बॉलीवुड वाइव्ज़ की हकीकत दिखाएंगे मधुर भंडारकर

समय ताम्रकर
मधुर भंडारकर चमकीली दिखाई देने वाली चीज की गहराई में जाकर उसका कुरूप चेहरा अपनी फिल्मों के जरिये दिखाते हैं। 'फैशन' में उन्होंने ग्लैमरस इंडस्ट्री का स्याह पक्ष दिखाया था। 'पेज थ्री' में उन्होंने पत्रकार और पार्टी जगत के चिर-परिचित चेहरों को बेकनाब किया। 
 
चांदनी बार, कॉरपोरेट और ट्रेफिक सिग्नल उनकी अन्य बेहतरीन फिल्में रहीं। इसके बाद में वे टाइप्ड हो गए। अपने ही फॉर्मूलों में कैद होकर खुद को दोहराने लगे और उनकी फिल्में बेअसर हो गई। जेल, हीरोइन, कैलेंडर गर्ल्स उनकी कमजोर फिल्में रहीं। दिल तो बच्चा है जी के जरिये उन्होंने कॉमेडी में भी हाथ आजमाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। 
 
दरअसल मधुर को नया कुछ सूझ नहीं रहा है। अब उन्होंने 'बॉलीवुड वाइव्ज़' नामक फिल्म बनाने की घोषणा की है जो बॉलीवुड स्टार की पत्नियों की कहानी कहेगी। यह एक दिलचस्प फिल्म हो सकती है क्योंकि इन सुपरस्टार्स की पत्नियों के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं। 
 
किसी सुपरस्टार की पत्नी होना आसान बात नहीं है। बहुत ज्यादा असुरक्षा का भाव होता है। स्टार दिन-रात खूबसूरत नायिकाओं के साथ स्क्रीन पर रोमांस करता है और उसके पैर फिसलने के बहुत ज्यादा अवसर होते हैं। रोमांटिक दृश्य में वास्तविकता लाने के लिए कई बार यह भाव लाना पड़ता है कि आप सचमुच उसे प्यार करते हैं जो आपकी बांहों में है। इससे आकर्षण होना स्वाभाविक भी है।
कई स्टार्स की पत्नियां अपने पति के पर्सनल स्टाफ जैसे ड्राइवर, मैकअप मैन या फिर हेअरस्टाइलिस्ट को पैसे देकर उनसे बातें पूछती हैं कि उनके पति ने दिन भर क्या किया।
 
कुछ स्टार्स अपनी पत्नी को पार्टियों में नहीं ले जाते, वहीं कुछ स्टार्स पत्नियों को पार्टी में इसलिए ले जाते हैं ताकि पत्नी की शिकायत दूर हो और वे भी थोड़ा लाइमलाइट का मजा ले। 
 
कुछ फिल्म स्टार्स शादी होते ही पत्नी के डर से ऑन स्क्रीन किस करना बंद कर देते हैं ताकि पत्नी की निगाह में उनका कद बढ़ जाए। ऑफ स्क्रीन क्या हो रहा है ये बात पत्नी तक नहीं पहुंच पाती। 
 
एक फिल्म सितारा विदेश में खूबसूरत नायिका के साथ शूटिंग कर रहा था। नायिका और पति के रोमांस की खबर पत्नी तक उसके एक जासूस ने पहुंचा दी। पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया और हीरो की खूब किरकिरी हुई। इसका ये मतलब भी नहीं है कि सारे फिल्म सितारे पत्नी के साथ बेवफाई करते हैं। 
 
फिल्म स्टार्स के अलावा फिल्म निर्देशकों, निर्माताओं की पत्नियों की स्थिति भी मधुर दिखा सकते हैं। 
 
मधुर मुंबई के खार स्थित एक वीडियो कैसेट लाइब्रेरी में काम करते थे। वहां मौजूद ढेर सारी फिल्मों ने उनका फिल्मों के प्रति आकर्षण बढ़ाया। वे अक्सर फिल्म कलाकारों के यहां कैसेट देने जाते थे और इस दौरान उनकी पैनी निगाहों ने बहुत कुछ देखा होगा। उम्मीद है कि इस बार वे अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल कर बढ़िया फिल्म बनाएंगे। 
 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

एक्ट्रेस के साथ MBBS डॉक्टर भी हैं श्रीलीला, हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचा देती हैं तहलका

सलमान खान के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज, रिलीज हो सकता है सिकंदर का ट्रेलर

तुम्बाड के बाद फिर धमाल मचाने जा रहे सोहम शाह, फिल्म क्रेजी का ट्रेलर हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

दोस्ती और व्यक्तिगत पहचान का जश्न मनाती जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज, इस इन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष