इस शुक्रवार चार फिल्मों में घमासान... कौन रहेगा आगे?

समय ताम्रकर
28 जुलाई वाले शुक्रवार को चार फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। साल में सप्ताह 52 होते हैं और फिल्में सैकड़ों बनती हैं, लिहाजा इस तरह का मुकाबला आम बात है। जब बड़ी फिल्मों में टकराहट होती है तो खबर बनती है। वैसे रोचक फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं और मुकाबला रोचक हो गया है। 
 
मुबारकां, इंदु सरकार, राग देश और बारात कंपनी का इस सप्ताह प्रदर्शन होगा। बड़ी फिल्म है 'मुबारकां', क्योंकि इसका बजट ज्यादा है, इसमें सितारे हैं और वेलकम, सिंह इज़ किंग, नो एंट्री जैसी सफल फिल्म बनाने वाले निर्देशक अनीस बज्मी ने इसे निर्देशित किया है। 

अजय देव गन ने तीन प्रोजेक्ट्स की घोषणा की  
 
अनीस मसाला फिल्म मेकर हैं। हर तरह के दर्शक वर्ग को खुश करने का उनका प्रयास रहता है। मुबारकां में अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज और अथिया शेट्टी जैसे सितारे हैं। फिल्म का ट्रेलर को ठीक प्रतिक्रिया मिली है। दर्शक जान गए हैं कि किस तरह की फिल्म उन्हें देखने को मिलेगी। चारों फिल्मों में से इस फिल्म के बेहतर ओपनिंग लेने की उम्मीद है। बहुत दिनों बाद मसाला फिल्म आ रही है लिहाजा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 

ALSO READ: मुबारकां की कहानी
 
इंदु सरकार को मधुर भंडारकर ने बनाया है जो हार्ड हिटिंग फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। यह आपातकाल के दौर की कहानी है इसलिए कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। इस वजह से थोड़ी पब्लिसिटी जरूर फिल्म को मिल गई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका शायद ही कोई फायदा मिले। यह फिल्म पूरी तरह से माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है। मधुर की पिछली कुछ फिल्में असफल रही हैं, लिहाजा रिपोर्ट आने पर ही दर्शक सिनेमाघर की तरफ मुड़ेंगे। 
 
राग देश में सबसे बड़ा सितारा निर्देशक तिग्मांशु धुलिया हैं। वे कई बेहतरीन फिल्म बना चुके हैं लिहाजा इस फिल्म को लेकर उन दर्शकों में उत्सुकता है जो कुछ हटके देखना चाहते हैं। हालांकि यह फिल्म भी पूरी तरह से रिपोर्ट्स, रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है। 

बॉली वुड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें 
 
बारात कंपनी इन सारी फिल्मों से थोड़ी पीछे नजर आ रही है क्योंकि प्रचार-प्रसार के मामले में ज्यादा पैसा खर्च नहीं किया गया है। संभव है कि इसे शो भी काफी कम मिले। 
 
कुल मिलाकर इस शुक्रवार प्रदर्शित हो रही चारों फिल्में अलग मिजाज की हैं और अच्‍छी होने की उम्मीद जगाती है।
Show comments

बॉलीवुड हलचल

सलमान से रणबीर और फिर विक्की तक... कैटरीना कैफ की चटपटी लव स्टोरी में छिपे हैं कई अनसुने राज

लव एंड वॉर में होगी रणबीर कपूर और विक्की कौशल में जबरदस्त टक्कर, भंसाली बनाएंगे इसे सिनेमाई इवेंट

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी 9 फिल्में, 'सैयारा' से 'निकिता रॉय' तक है जबरदस्त लाइनअप

79 की उम्र में धीरज कुमार ने दुनिया को कहा अलविदा

अक्षय कुमार को बना दिया Team India के लिए 'पनौती'? मैच हारे तो ट्रोल हो गए

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख