इंडियन आइडल पवनदीप के फैंस न हो परेशान, वीजा पॉलिसी में बदलाव भी नहीं रोक पाए उनके कदम

Webdunia
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (19:16 IST)
दुनिया भर में कोविड-19 का जो प्रकोप शुरू हुए हैं वह थमने और कम होने का नाम नहीं लेते हैं। कभी पर्यटन को नुकसान उठाना पड़ता है तो कहीं लोगों की आवाजाही भी बंद हो जाती है। कोविड के चलते यूरोप के कुछ देशों ने अपनी वीजा पॉलिसी और पासपोर्ट पॉलिसीज में बदलाव किए हैं। जिसका खामियाजा कुछ ऐसे कलाकारों को उठाना पड़ रहा है जहां उनकी कोई गलती नजर नहीं है। हम बात कर रहे हैं पवनदीप राजन की जो इंडियन आइडल के विजेता रहे हैं और देश विदेश में अपने संगीत और अपने आवाज के जरिए कई सारे लोगों को अपना मुरीद बना चुके हैं। 
 
हाल ही में साउथ अफ्रीका में उनका शो होना था जो जोहान्सबर्ग और डरबन इन दो जगह पर तय था और सारे ही टिकट बेचे जा चुके थे। लेकिन इन बदली हुई पॉलिसीज के चलते उन्हें बहुत परेशान होना पड़ा है। यहां तक कि उन्हें अपनी नियत उड़ान में भी जाने का मौका नहीं मिला और अपने बाकी के बचे हुए साथियों के साथ मुंबई में ही पासपोर्ट हाथ में आने का इंतज़ार करना पड़ा। ये जानकारी मिलने के बाद जब वेबदुनिया ने बात की गहराई तक जाने की कोशिश की। तब सोनी टीम के टैलेंट मैनेजमेंट टीम के एक सदस्य से बातचीत हुई। 
 
नाम गुप्त रखने के आग्रह पर उन्होंने वेबदुनिया को सारी बातें खुलकर बताई। उनका कहना है कि "आने वाले दिनों में यानी 18 सितंबर को पवनदीप, शण्मुखाप्रिया और सलमान इन तीनों का हॉलैंड में एक शो है। पहले वीजा लेने के लिए कुछ दिन पहले आवेदन देना पड़ता था, लेकिन अब पॉलिसी बदल दी गई और वीजा लेने के लिए अब तीन महीने पहले आवेदन करना पड़ेगा। जाहिर है कि  हम सभी इस चीज को लेकर बहुत सोच में पड़ गए। अलग-अलग जगह से हमने अपने जितने भी जानकार लोग थे उनकी मदद ली और हॉलैंड एंबेसी में बात की। एंबेसी से मालूम पड़ा कि बहुत खास केस के तहत उन्हें यह पासपोर्ट और वीजा और बाकी के कागजात देने के लिए कम से कम 8 दिन का समय तो लगेगा ही। यह सोचते हुए हमने पवनदीप और बाकी 7 सदस्य हैं जिनके पासपोर्ट और बाकी कागजात मुंबई सेंटर के जरिए हॉलेंड एंबेसी में पहुंचाए।
 
उसके बाद से हम लगातार उनके संपर्क में बने रहे और उनसे हर बार यही गुहार करते रहे कि हमारा पासपोर्ट और बाकी के कागजात जितना जल्दी हो उसे दे दे। क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका के टूर पर भी जाना है। हमने उन्हें अपने डायनेमिक 3 के पोस्टर्स और वहां के दक्षिण अफ्रीकन आज्ञा पत्र और बाकी के कागजात भी मेल पर लगातार भेजें। हमने न जाने कितनी बार उन लोगों को एप्लीकेशन भी लिख कर दी। कई बार मेल और फोन दोनो किए। बातचीत करने की कोशिश करते रहे। ऐसे में जो आठ एप्लीकेशन मुंबई सेंटर से गई थी उसमें से सिर्फ एक सदस्य का पासपोर्ट हमारे हाथ आया और इस वजह से सुबह एक सदस्य हमारी सुबह की दक्षिण अफ्रीका की जो नियत फ्लाइट थी, उसमें जा सका लेकिन पवनदीप और उसके बैंड के सदस्य अभी भी मुंबई में बने हुए हैं।'' 
 
आपको लगता है कहीं कोई गड़बड़ हुई है? पूछने पर उन्होंने कहा- 'हमारी तरफ से तो नहीं हुई है क्योंकि हमें हॉलेंड एंबेसी की तरफ से साफ तौर पर कहा गया कि आठ दिन के अंदर सारे पासपोर्ट और जरूरी कागजात हमें लौटा दिए जाएंगे, लेकिन आठ दिन से ज्यादा हो गए हैं। हम अभी भी इस इंतजार में है कि सब हाथ में आ जाए।
 
साथ ही मैं यह भी बताना चाहता हूं कि हमें दक्षिण अफ्रीका की सरकार की तरफ से जितनी मदद मिली उसके लिए हम शुक्रगुजार हैं क्योंकि वहां की जरूरी कागजात, बुकिंग और बाकी की जानकारी हमें बहुत पहले ही हमारे हाथ में दे दी गई थी और हम जितने भी कलाकार हैं, इन सभी को बहुत खुशी-खुशी वहां पर लेकर जाना चाहते थे। 
 
हम यह भी समझते हैं कि जब कोई शो होने वाला होता है तो आयोजकों पर अपने अलग तरीके के दबाव होते हैं। चाहे वह एक्जीबिटर का हो, हॉल की बुकिंग हो या फिर एडवरटाइजर्स का ही क्यों न हो और उससे भी बड़ी बात जब आप फैन्स को वादा करते हैं कि कुछ कलाकारों को हम भारत से खासतौर पर से आपके लिए बुला रहे हैं तभी नैतिक जिम्मेदारी भी हो जाती है। हम सभी तत्पर हैं कि जैसे ही मौका मिलेगा हम सबसे पहले की फ्लाइट निकल जाएंगे। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती है कोविड-19 के चलते सीधे जोहानेसबर्ग या डरबन की फ्लाइट नहीं मिलने वाली है। भारत से सीधी जाने वाली फ्लाइट पर मनाही कर दी गई है तो हमें दूसरे देश से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचने का मौका मिलेगा।  
 
सुबह की फ्लाइट जिसमें मोहम्मद दानिश और अरुणिता साथ ही में कुछ और मेंबर्स भी गए हुए हैं। उसे भी मॉरीशस के रास्ते साउथ अफ्रीका में जाने का काम करना पड़ा। हमें भी हो सकता है किसी और देश से होते हुए फिर दक्षिण अफ्रीका में जाना पड़े और आज अगर 19 तारीख है और शो अगर 20 तारीख का है तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि हम तो शो होने के कुछ ही मिनटों पहले वहां पहुंच सकते हैं। 
 
हालांकि हम उस स्थिति के लिए भी तैयार हैं। पवनदीप जिस तरीके का कलाकार है उसके बैंड मेंबर्स इस तरीके की कलाकार है। ऐसी विषम परिस्थितियों में अपना बेहतरीन प्रस्तुत करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और मुझे उन पर विश्वास है। हमें बताया गया है कि अब किसी भी समय हमारे हाथों में पासपोर्ट आ जाएगा। और हम सभी रवाना हो सकेंगे अपने शो के लिए।' 
 
आप इतने सालों से सोनी टीवी के रियलिटी शो और उनके टैलेंटेड बच्चों को दुनिया भर में लेकर जाते रहे हैं। ऐसी परेशानी कभी सामने आई है? 'कभी नहीं कोविड-19 चलते तो बहुत सारे बदलाव आए हैं। हम भी समझते हैं यह बहुत अजीब सी परिस्थिति रही होगी। लेकिन काश कि हमें पहले ही बता दिया जाता और यह वादा ना किया जाता कि 8 दिन के अंदर अंदर हॉलेंड एंबेसी से यह सारे कागजात नहीं मिलेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख