राब्ता की कामयाबी... सुशांत सिंह राजपूत के लिए असली चुनौती

Webdunia
छोटे परदे से छलांग लगा कर बड़े परदे पर आए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पिछली फिल्म 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था। सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन फिल्म का हुआ था, लेकिन इसकी कामयाबी का सेहरा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के सिर पर बांधा गया क्योंकि उनकी लोकप्रियता के कारण ही दर्शक सिनेमाघरों में खींचे चले आए। 
 
थोड़ा पीछे जाए तो सुशांत की 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्षी' को दर्शक नहीं मिले थे जबकि इससे यश राज फिल्म्स और दिबाकर बैनर्जी जैसे नाम जुड़े हुए थे। इसलिए फिल्म धोनी की कामयाबी के बाद यह मान लेना कि सुशांत की आने वाली फिल्म 'राब्ता' जोरदार ओपनिंग लेगी, ठीक नहीं होगा। 
 
'राब्ता' को दिनेश विजन ने निर्देशित किया है जिन्होंने बतौर निर्माता (सैफ अली खान के साथ पार्टनरशिप में) कुछ सफल फिल्में बनाई हैं। फिल्म बनाते-बनाते निर्देशन का कीड़ा उन्हें काट खाया और अब निर्देशक के रूप में पहली बार उनका काम देखने को मिलेगा। 
 
इस फिल्म में सुशांत की हीरोइन हैं कृति सेनन। फिल्म जब से बन रही है तब से सुशांत और कृति के अफेयर के किस्से खूब सुनने को मिल रहे हैं। सुशांत का अंकिता से ब्रेकअप हुआ और उनका नाम कृति से जोड़ा गया। समझने वाले समझ गए कि फिल्म को चर्चा में बनाए रखने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। 
 
पुनर्जन्म पर आधारित इस फिल्म को लेकर युवाओं में थोड़ा क्रेज हो सकता है जो फिल्म की ठीक-ठाक ओपनिंग करा सकता है। सुशांत के लिए चुनौती है कि वे इस फिल्म को कामयाबी दिलाए जो कि थोड़ा कठिन लग रहा है। फिल्म का बजट इसमें रोड़ा बन सकता है। 
 
सूत्रों के अनुसार 40 करोड़ रुपये में फिल्म तैयार हुई है और 10 करोड़ प्रचार में खर्च किए गए हैं। इस तरह 50 करोड़ की लागत फिल्म पर आई है। 15 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स से मिल गए होंगे। बावजूद इसके फिल्म को थिएटर्स से लागत वसूलने के लिए 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा। 
 
अब सुशांत और कृति जैसे कलाकारों के होते हुए यह लागत जोखिम भरी लगती है। यह लागत तभी वसूल हो सकती है जब फिल्म बहुत अच्छी हो। क्या सुशांत इस चुनौती में सफल हो पाएंगे। कुछ ही दिन का इंतजार है इसका जवाब मिलने में।  
Show comments

बॉलीवुड हलचल

अक्षय कुमार की मूवी 'स्काई फोर्स' की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही ओपनिंग, चेक करें

सनी देओल एक्शन से भरपूर फिल्म "जाट" की रिलीज डेट अनाउंस

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

स्काई फोर्स नहीं चली तो क्या होगा अक्षय कुमार का, बहुत कुछ दांव लगा है इस मूवी पर

रमेश सिप्पी : शोले से इतनी बड़ी लाइन खींची कि जिसे पार करना हो गया मुश्किल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख