रेखा के बारे में ऐसे खुलासे... रह जाएंगे दंग

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (17:20 IST)
फिल्म अभिनेत्री रेखा की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी हुई है। उनकी जिंदगी हमेशा रहस्यमयी रही है। उनके कई राज उजागर हुए हैं यासिर उस्मान द्वारा लिखी किताब 'रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी' में। पेश है रेखा के कुछ किस्से।
 
15 वर्ष की रेखा 'अनजाना सफर' की शूटिंग कर रही थीं। निर्देशक ने एक्शन बोला और हीरो विश्वजीत ने रेखा को चूमना शुरू कर दिया। रेखा को किसिंग सीन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। 5 मिनट तक विश्वजीत चूमते रहे और रेखा की आंखों से आंसू बहते रहे। यूनिट के लोग सीटियां मार रहे थे। रेखा डर गईं और उन्होंने विरोध नहीं किया। 

रेखा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने विनोद मेहरा से शादी की थी। दोनों ने कोलकाता में गुपचुप तरीके से शादी कर ली और मुंबई में विनोद मेहरा के घर आए। वहां पर विनोद की मां आग बबूला होकर खड़ी थी। रेखा का स्वागत उन्होंने चप्पल से किया। रेखा उनका आशीर्वाद लेने के लिए झुकीं तो विनोद की मां ने उन्हें धक्का दे दिया। रेखा को मारने के लिए चप्पल निकाल ली। यह नजारा देख रेखा भाग खड़ी हुई।

इस पुस्तक के एक हिस्से में लिखा है कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा मांग में सिंदूर भर कर पहुंच गईं। मेहमान और मीडिया चौंक गए। उन्हें शक हुआ कि कहीं रेखा ने गुपचुप शादी तो नहीं कर ली। उस समय उनके और अमिताभ के नजदीकियों के चर्चे थे। उसी पार्टी में अमिताभ भी मौजूद थे। रेखा उनके पास पहुंच गईं और बातचीत शुरू कर दी। यह देख जया बच्चन गुस्से से लाल हो गईं।

अमिताभ बच्चन और रेखा के चर्चे जब खूब होने लगे तो अमिताभ की पत्नी जया चिंतित हो गई। उन्होंने अमिताभ पर दबाव डाला कि रेखा के साथ उन्हें फिल्म नहीं करना चाहिए। रेखा को यह बात कुछ फिल्म निर्माताओं ने बताई कि अमिताभ अब रेखा के साथ फिल्म नहीं करना चाहते हैं। जब अमिताभ से रेखा ने पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में एक शब्द नहीं बोलूंगा, मुझसे कुछ भी मत पूछो।

रेखा को लेकर यह भी खुलासा हुआ है कि वे मुकद्दर का सिकंदर के ट्रायल शो में प्रोजेक्शन रूम में मौजूद थीं। वे वहां से सभी को देख पा रही थीं, लेकिन उन्हें कोई नहीं देख रहा था। रेखा ने देखा कि जया बच्चन अपने माता-पिता के साथ फिल्म देखने के लिए आईं। अमिताभ और रेखा के रोमांटिक दृश्यों के दौरान जया बच्चन की आंखों से आंसू निकल रहे थे। अमिताभ-रेखा की केमिस्ट्री को देख वह घबरा गईं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कार्तिक आर्यन ने बुक किया वैलेंटाइन डे 2026, इस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में मचाएंगे धूम

एकता कपूर ने छोटे क्रिएटर्स और बड़े स्टूडियोज़ के बीच की दूरी पर रखी अपनी बात

राकेश रोशन ने कंफर्म की कृष 4, एक्टिंग के साथ फिल्म का निर्देशन भी करेंगे रितिक रोशन

ग्राउंड जीरो का धमाकेदार टीजर रिलीज, बीएसएफ ऑफिसर के किरदार में दिखे इमरान हाशमी

सिकंदर के गाने हम आपके बिना का टीजर रिलीज, सलमान खान-रश्मिका मंदाना की दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख