सलमान खान की फिल्म 'भारत' की 300 करोड़ तक पहुंचने से पहले ही क्यों निकल गई हवा: 4 कारण

Webdunia
सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल ली है। फिल्म से जुड़े लोगों को थोड़ा-सा मुनाफा भी होगा, लेकिन फिल्म की सफलता ऐसी नहीं है कि मजा आ जाए। सलमान खान के स्टारडम और प्रतिष्ठा के मुताबिक बिजनेस यह फिल्म नहीं कर पाई। 
 
ये बात ठीक है कि सलमान की हर फिल्म से 300 करोड़ की अपेक्षा नहीं करना चाहिए, लेकिन वे इतने बड़े और नामी सितारे हैं कि फिल्म उद्योग उनकी फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद रखता है तो इसमें कुछ गलत भी नहीं है। 
 
भारत का लाइफइटाइम बिजनेस 210 से 215 करोड़ रुपये के आसपास सिमटता दिख रहा है और 300 करोड़ के आंकड़े से यह फिल्म काफी पीछे रह गई है। आखिर ऐसा क्यों हुआ? पेश हैं 4 कारण। 


पहला कारण : दर्शकों को नहीं मसाला 
सभी जानते हैं कि सलमान खान के प्रशंसकों लंबी-चौड़ी संख्या 'मास' की है। यह वर्ग सलमान की फिल्मों का टिकट यह सोच कर खरीदता है कि इसमें मसाला देखने को मिलेगा। यानी, कुछ बेहतरीन गाने। जोरदार फाइटिंग। सलमान की हीरोगिरी। ये सब बातें 'भारत' में नहीं दिखाई दी। लिहाजा इस दर्शक वर्ग को फिल्म में मजा नहीं आया और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म का व्यवसाय खास नहीं रहा। 

दूसरा कारण : कमजोर स्क्रिप्ट
कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का 'भारत' हिंदी रिमेक है। इसमें भारत को देखते हुए कुछ परिवर्तन किए गए। कहानी में इमोशन्स की खासी गुंजाइश थी, लेकिन स्क्रिप्ट में बैलेंस बनाने के चक्कर में इमोशन्स पर कम ध्यान दिया गया और इस वजह से फिल्म का असर कम हुआ। इस कारण फिल्म दर्शकों को बांधने में सफल नहीं रही। 

तीसरा कारण : एक भी हिट गाना नहीं 
आमतौर पर सलमान की फिल्मों में धमाकेदार म्युजिक रहता है। जब-जब फिल्म का संगीत कमजोर रहा उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। 'ट्यूबलाइट' और 'रेस 3' इस बात के ताजा उदाहरण हैं। 'चाशनी' और 'स्लो मोशन' हिट जरूर रहे, लेकिन सुपरहिट नहीं। ऐसे गाने फिल्म में नहीं हैं जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दें। 

चौथा कारण : सलमान और कैटरीना के लुक्स 
फिल्म के रिलीज के पहले इस बात की खासी चर्चा रही कि सलमान के इस फिल्म में विभिन्न लुक्स नजर आएंगे। वे युवा से लेकर तो वृद्ध तक बने हैं, लेकिन फिल्म देखने के बाद दर्शकों को सलमान के लुक्स में खास चेंजेस देखने को नहीं मिले। मूंछ लगाने या बालों में सफेदी से ही लुक्स नहीं बदल जाता। बूढ़े के गेटअप में भी सलमान उम्र से कम नजर आए। कैटरीना का लुक भी दर्शकों को पसंद नहीं आया। दर्शक उन्हें ग्लैमरस अवतार में देखना पसंद करते हैं, ना कि साधारण लुक में। अपने फेवरेट स्टार्स को ऐसे देखना दर्शकों को रास नहीं आया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

बैटल ऑफ गलवान में हुई चित्रागंदा सिंह की एंट्री, पहली बार सलमान खान संग शेयर करेंगी स्क्रीन

प्राइम वीडियो पर हुआ 'जीरो से रिस्टार्ट' का ग्लोबल प्रीमियर, दिखेगा विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी और सिनेमा का अनकहा सफर

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का सड़ी-गली हालत में मिला था शव, पिता ने डेड बॉडी लेने से किया इंकार

29 सेलेब्स पर ईडी ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का लगा आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख