सलमान खान की फिल्म 'भारत' की 300 करोड़ तक पहुंचने से पहले ही क्यों निकल गई हवा: 4 कारण

Webdunia
सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल ली है। फिल्म से जुड़े लोगों को थोड़ा-सा मुनाफा भी होगा, लेकिन फिल्म की सफलता ऐसी नहीं है कि मजा आ जाए। सलमान खान के स्टारडम और प्रतिष्ठा के मुताबिक बिजनेस यह फिल्म नहीं कर पाई। 
 
ये बात ठीक है कि सलमान की हर फिल्म से 300 करोड़ की अपेक्षा नहीं करना चाहिए, लेकिन वे इतने बड़े और नामी सितारे हैं कि फिल्म उद्योग उनकी फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद रखता है तो इसमें कुछ गलत भी नहीं है। 
 
भारत का लाइफइटाइम बिजनेस 210 से 215 करोड़ रुपये के आसपास सिमटता दिख रहा है और 300 करोड़ के आंकड़े से यह फिल्म काफी पीछे रह गई है। आखिर ऐसा क्यों हुआ? पेश हैं 4 कारण। 


पहला कारण : दर्शकों को नहीं मसाला 
सभी जानते हैं कि सलमान खान के प्रशंसकों लंबी-चौड़ी संख्या 'मास' की है। यह वर्ग सलमान की फिल्मों का टिकट यह सोच कर खरीदता है कि इसमें मसाला देखने को मिलेगा। यानी, कुछ बेहतरीन गाने। जोरदार फाइटिंग। सलमान की हीरोगिरी। ये सब बातें 'भारत' में नहीं दिखाई दी। लिहाजा इस दर्शक वर्ग को फिल्म में मजा नहीं आया और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म का व्यवसाय खास नहीं रहा। 

दूसरा कारण : कमजोर स्क्रिप्ट
कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का 'भारत' हिंदी रिमेक है। इसमें भारत को देखते हुए कुछ परिवर्तन किए गए। कहानी में इमोशन्स की खासी गुंजाइश थी, लेकिन स्क्रिप्ट में बैलेंस बनाने के चक्कर में इमोशन्स पर कम ध्यान दिया गया और इस वजह से फिल्म का असर कम हुआ। इस कारण फिल्म दर्शकों को बांधने में सफल नहीं रही। 

तीसरा कारण : एक भी हिट गाना नहीं 
आमतौर पर सलमान की फिल्मों में धमाकेदार म्युजिक रहता है। जब-जब फिल्म का संगीत कमजोर रहा उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। 'ट्यूबलाइट' और 'रेस 3' इस बात के ताजा उदाहरण हैं। 'चाशनी' और 'स्लो मोशन' हिट जरूर रहे, लेकिन सुपरहिट नहीं। ऐसे गाने फिल्म में नहीं हैं जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दें। 

चौथा कारण : सलमान और कैटरीना के लुक्स 
फिल्म के रिलीज के पहले इस बात की खासी चर्चा रही कि सलमान के इस फिल्म में विभिन्न लुक्स नजर आएंगे। वे युवा से लेकर तो वृद्ध तक बने हैं, लेकिन फिल्म देखने के बाद दर्शकों को सलमान के लुक्स में खास चेंजेस देखने को नहीं मिले। मूंछ लगाने या बालों में सफेदी से ही लुक्स नहीं बदल जाता। बूढ़े के गेटअप में भी सलमान उम्र से कम नजर आए। कैटरीना का लुक भी दर्शकों को पसंद नहीं आया। दर्शक उन्हें ग्लैमरस अवतार में देखना पसंद करते हैं, ना कि साधारण लुक में। अपने फेवरेट स्टार्स को ऐसे देखना दर्शकों को रास नहीं आया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं शमा सिकंदर, सिजलिंग अदाओं से ढाया कहर

हर महिला संग सोता है..., प्रीतिका राव के आरोप पर भड़के हर्षद अरोड़ा, बोले- कोर्ट में घसीट सकता हूं...

कॉस्मैटिक्स सेल्समैन से फोटो लैब तक में किया काम, बेहद आर्थिक तंगी से गुजरा अरशद वारसी का बचपन

उर्वशी मंदिर को अपना मंदिर बताकर विवादों में घिरीं उर्वशी रौटेला, मां मीरा ने दी सफाई

केसरी चैप्टर 2 की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख