सुल्तान की प्रेस कांफ्रेंस में सुधार ली थी सलमान खान ने भूल

Webdunia
बुजुर्ग कई बार सलाह देते हैं कि बिना सोचे-विचारे मुंह से शब्द नहीं निकालना चाहिए। सलमान यही गलती कर गए और वो भी मीडिया के सामने। बोलते समय कई सेलिब्रिटीज पहले से ही सोच लेते हैं कि वे फिल्म और अभिनय के अलावा किसी भी विषय पर कुछ नहीं बोलेंगे। उनके मुंह से लाख कोशिशों के बावजूद कोई अन्य शब्द नहीं निकलता।

दूसरी ओर कुछ लोग बहुत हाजिर जवाब और विचारवान होते हैं। अमिताभ बच्चन सोच-समझ कर संतुलित तरीके से जवाब देते हैं। शाहरुख खान अपने जवाब को इतने मजेदार तरीके से पेश करते हैं कि सवाल पूछने वाला खुश हो जाता है। सलमान खान दिमाग पर ज्यादा लोड नहीं डालते। जो मन में आया बोल देते हैं। 
 
'सुल्तान' की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया की शूटिंग के दौरान पहलवानों के साथ कुश्ती लड़ते समय और ट्रेनिंग के दौरान वे इतने थक जाते थे कि बलात्कार से पीड़ित महिला जैसा महसूस करते थे। गलत उदाहरण देकर सलमान गलती कर गए। 
इस प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार ने बताया कि सलमान को भी लगा कि वे गलती कर गए हैं, इसलिए फौरन उन्होंने अपने शब्द यह कहते हुए वापस लिए कि नहीं, मुझे यह नहीं कहना चाहिए था। मेरा मतलब था कि मैं चल नहीं पा रहा था। 
 
चूंकि सलमान ने गलत तरीके से अपनी बात कही थी और उन्हें अहसास भी हो गया था कि वे गलत हैं और इसलिए उन्होंने अपनी गलती भी सुधार ली थी, इस वजह से उपस्थित कई पत्रकारों ने इस बात को भूला दिया, लेकिन सनसनी की तलाश करने वालों को एक मसाला मिल गया। एक मीडिया हाउस ने फौरन इस बयान को हेडलाइन बना कर सलमान को घेर लिया। सलमान बात जरूर गलत बोल गए थे, लेकिन उनकी सोच ऐसी नहीं थी। 
 
हाल ही में अरबाज खान ने अपने भाई का पक्ष लेते हुए कहा है कि यदि कोई कहे कि वह 'गधे' जैसा काम करता है तो क्या पशु-पक्षियों के लिए काम करने वाली संस्था उनके खिलाफ खड़ी हो सकती है। 
 
दरसअल मीडिया भी इस मामले में कम दोषी नहीं है। सलमान ने गंभीर भूल की थी, लेकिन तुरंत उन्हें इसका अहसास भी हो गया। जिम्मेदार पत्रकारों ने इस मामले को वही छोड़ दिया, लेकिन हर खबर में सनसनी फैलाने वालों ने इस बात को पकड़ लिया और तिल का ताड़ बना दिया। 
 
यहां सलमान का पक्ष लेने की कोशिश नहीं की जा रही है। उन्हें भी कब क्या बोलना चाहिए इसका ध्यान रखना चाहिए। वे 'पब्लिक फिगर' हैं। देश-विदेश में उनके करोड़ों प्रशंसक फैले हुए हैं। कई ऐसे भी हैं जो कम उम्र और कम अक्ल वाले हैं। वे हर बात में अपने सितारे का अनुसरण करते हैं और सलमान की इन्हीं हरकतों से उनके बीच गलत संदेश जाता है। बलात्कार पीड़ित महिलाओं के दर्द और तकलीफ की कल्पना नहीं की जा सकती, लेकिन जब सलमान ने तुरंत गलती मान ली तो इस बात को इतनी हवा देने का काम भी गलत है। 
 

अक्षय कुमार की मूवी 'स्काई फोर्स' की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही ओपनिंग, चेक करें

सनी देओल एक्शन से भरपूर फिल्म "जाट" की रिलीज डेट अनाउंस

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

स्काई फोर्स नहीं चली तो क्या होगा अक्षय कुमार का, बहुत कुछ दांव लगा है इस मूवी पर

रमेश सिप्पी : शोले से इतनी बड़ी लाइन खींची कि जिसे पार करना हो गया मुश्किल

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख