भंसाली का यू टर्न... रणवीर सिंह का छोड़ा साथ!

Webdunia
जब शाहरुख खान और सलमान खान से संजय लीला भंसाली के संबंध खराब हो गए, 'गुजारिश' के बाद रितिक रोशन ने भी साथ छोड़ दिया तो भंसाली अकेले रह गए। हिट फिल्म का उन पर दबाव था। ऐसे समय में उन्होंने रणवीर सिंह को लेकर 'गोलियों की रासलीला रामलीला' फिल्म बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और भंसाली का आत्मविश्वास लौटा।

रणवीर को उन्होंने रिपीट करते हुए 'बाजीराव मस्तानी' बनाई जो उनके करियर की सर्वाधिक सफल फिल्मों में से एक है। एक बार फिर भंसाली के इर्दगिर्द फिल्म स्टार मंडराने लगे। जब सब यह मान कर चल रहे हैं कि भंसाली अब रणवीर सिंह को लेकर ही अगली फिल्म बनाएंगे तब भंसाली ने ऐसा झटका दिया है कि सब हैरान है। क्या रणवीर का साथ भंसाली छोड़ देंगे जबकि बुरे वक्त में वे ही भंसाली के काम आए थे। खबर है कि भंसाली अब सलमान और शाहरुख को राजी करने में लगे हुए हैं। 
पहले सलमान... फिर शाहरुख... अगले पेज पर

कुछ दिन पहले भंसाली अचानक सलमान के घर पहुंच गए। सलमान उनसे खफा हैं क्योंकि 'देवदास' भंसाली ने शाहरुख के साथ बना ली। गुजारिश में रितिक को ले लिया। सांवरिया में सलमान को छोटा सा रोल दे दिया। इसके बाद खान का दिमाग घूम गया और उन्होंने गुजारिश को लेकर कहा कि ऐसी फिल्म है जिसे देखने के लिए कुत्ते भी नहीं जा रहे हैं। भंसाली को बुरा लगा। अचानक सलमान के घर पहुंच कर भंसाली ने सारे गिले-शिकवे खत्म कर लिए। दोनों की मुलाकात से अंदाजा लगाया जाने लगा कि सलमान के साथ भंसाली फिल्म बना सकते हैं, लेकिन भंसाली के निकट सूत्रों का कहना है कि यह संबंधों को सामान्य करने के लिए की गई मुलाकात थी। 
भंसाली का इरादा तो कुछ और है... अगले पेज पर

भंसाली और किंग खान शाहरुख के बीच संबंध ठीक नहीं है। ओम शांति ओम और सांवरिया साथ रिलीज हुई थी। हाल ही में शाहरुख की दिलवाले और भंसाली की बाजीराव मस्तानी रिलीज हुई। शाहरुख की फिल्म को पिट कर भंसाली ने किंग खान के मुंह का जायका खराब कर दिया। खबर है कि शाहरुख को भंसाली ने अपनी आगामी फिल्म का प्रस्ताव दिया है और शाहरुख ने भी अपना ईगो साइड में रखते हुए भंसाली के साथ काम करने की इच्छा जताई है। जल्दी ही दोनों साथ काम करते नजर आ सकते हैं। इसके पहले 'देवदास' दोनों ने साथ की थी।
रणवीर का क्या होगा... अगले पेज पर

रणवीर सिंह तो मान कर चल रहे हैं कि भंसाली उनके बिना फिल्म बना ही नहीं सकते। ऐसे में यदि भंसाली ने शाहरुख को लेकर फिल्म घोषित कर दी तो रणवीर हाथ मलते रह जाएंगे। अब ये बॉलीवुड है भैया। यहां रिश्ते हर शुक्रवार बदलते रहते हैं।
Show comments

बॉलीवुड हलचल

रणवीर सिंह-बॉबी देओल की को-स्टार बनीं श्रीलीला, मेगा प्रोजेक्ट में आएंगी नजर!

भूमि पेडनेकर नहीं करना चाहतीं किसी एक्टर को डेट, बताई थी यह वजह

प्रियंका चोपड़ा को कभी बॉलीवुड में करना पड़ा था भेदभाव का सामना, कहते थे काली बिल्ली

मंडला मर्डर्स के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं वाणी कपूर, निर्देशक गोपी पुथरन संग काम करने का अनुभव किया शेयर

10 साल में इतना बदल गया बजरंगी भाईजान की मुन्नी का लुक, ग्लैमरस तस्वीरों से भरा है हर्षाली का इंस्टा अकाउंट

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म