सलमान के खेमे में शाहरुख ने लगाई सेंध!

Webdunia
शाहरुख खान और सलमान खान के बीच विवाद जब अपने चरम पर था तो बॉलीवुड भी दो खेमों में बंट गया था। सलमान के खेमे के लोग शाहरूख के खेमे के लोगों के साथ फिल्म करना पसंद नहीं करते थे। ये निर्माता-निर्देशक अपने सुपरस्टार को नाराज करने का जोखिम नहीं ले सकते हैं क्योंकि उसकी नजदीकियों का ये जम कर लाभ उठाते हैं। कुछ लोग तो चाहते भी हैं कि सुपरसितारों के बीच गलतफहमी और अबोला बना रहे ताकि वे अपना हित साधते रहे। 
 
सलमान और शाहरुख के बीच कड़वाहट खत्म हो चुकी है। संबंधों में पहले जैसी बात नहीं है तो नफरत भी पहले जैसी नहीं रही है। अगली ईद पर दोनों की फिल्मों, रईस और सुल्तान, का प्रदर्शन एक ही दिन होने जा रहा है इसके बावजूद वे चिंतित नहीं है। या तो वे जानते हैं कि किसी एक फिल्म का प्रदर्शन टल जाएगा या फिर वे इन पचड़ों में पड़ कर संबंध खराब होने का तनाव झेलने की स्थिति में नहीं है। 
संबंधों के इस समीकरण को बदलते देख दोनों के खेमे के लोगों में भी हलचल हुई है। वे भी अब सामने वाले सुपरस्टार के साथ काम करना चाहते हैं। साजिद नाडियाडवाला को सलमान के खेमे का व्यक्ति माना जाता है। सलमान के कहने से ही साजिद 'किक' के जरिये निर्देशन के मैदान में उतरे और उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म ने ही दो सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि सभी जानते हैं कि फिल्म की सफलता में साजिद का हाथ कितना था। 
 
साजिद अब शाहरुख को लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। वर्षों से सुपरसितारों के साथ काम करने वाले साजिद ने अब तक शाहरूख के साथ काम नहीं किया है। उनके द्वारा निर्मित 'हे बेबी' में संक्षिप्त भूमिका शाहरुख ने जरूर की थी, लेकिन यह काम शाहरुख ने फिल्म के निर्देशक साजिद खान से अपने संबंध के कारण किया क्योंकि साजिद की बहन फराह और शाहरुख गहरे दोस्त हैं। 
 
साजिद और शाहरुख वाली फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर सकते हैं। शाहरुख को निर्देशित करने की इच्छा इम्तियाज अपने दिल में लंबे समय से पाले हुए हैं। इम्तियाज को रोमांटिक फिल्म बनाना पसंद है और शाहरुख तो रोमांस के बादशाह हैं। दोनों की जुगलबंदी शानदार हो सकती है। 
 
शाहरुख की अब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर उन निर्देशकों के साथ काम करना चाहते हैं, जिनके साथ काम करने में पहले वे कतराते थे। अब वे अपनी दोस्ती का दायरा बढ़ा रहे हैं। सलमान से अच्छे रिश्ते होने का फायदा भी उन्हें मिल रहा है। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

गोल्ड स्म‍गलिंग केस में बुरी फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव, एक साल की हुई सजा

अहान पांडे-अनीत पड्डा के इंटीमेट सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, सैयारा को मिला यह सर्टिफिकेट

रवि किशन को जान से मारना चाहते थे पिता, 17 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पलक तिवारी का सुपर सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 से लेकर फर्जी सीजन 2 तक, फैंस कर रहे इन 5 वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म