Shaitaan movie का बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा, कहानी, कलाकार और रिलीज डेट | शैतान फिल्म

समय ताम्रकर
गुरुवार, 7 मार्च 2024 (06:45 IST)
अजय देवगन की फिल्म शैतान से बॉलीवुड को बहुत ज्यादा उम्मीद है। मार्च महीने में रिलीज होने वाली यह एकमात्र फिल्म है जिससे बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक कलेक्शन की उम्मीद की जा सकती है। वैसे भी बॉलीवुड के लिए पिछले कुछ दिन खास नहीं रहे हैं। 
 
फिल्म का ट्रेलर किया गया पसंद 
शैतान फिल्म का जब प्रचार शुरू किया गया था तो फिल्म को लेकर खास माहौल नहीं बना। पोस्टर दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाए, लेकिन ट्रेलर के सामने आते ही नजारा बदल गया। ट्रेलर ने दर्शकों को हिंट दे दी कि किस तरह की यह फिल्म है और दर्शकों ने ट्रेलर को खूब पसंद किया। ट्रेलर पसंद आना यानी कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने का संकेत है। 
कैसी रहेगी शैतान की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग? 
फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छी शुरुआत की उम्मीद है। इसे हॉरर मूवी कहना गलत होगा। यह हॉरर प्लस थ्रिलर है। साथ ही फिल्म को सेंसर ने यूए सर्टिफिकेट दिया है जिससे साबित होता है कि यह बहुत डरावनी नहीं है। इस कारण फिल्म देखने पूरा परिवार आ सकता है जो बात फिल्म के पक्ष में जाती है। 
 
फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो रही है। इस दिन छुट्टी है और इसका लाभ भी फिल्म को मिलेगा। इस तरह की फिल्में धीरे-धीरे लंबे समय तक चलती हैं। शैतान के सामने 10 अप्रैल तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। खुला मैदान है जिसकी वजह से फिल्म को लंबा रन का फायदा मिलेगा। कुल मिलाकर इस बात के अवसर ज्यादा हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।  
क्या है फिल्म शैतान की कहानी? 
एक खुशहाल परिवार छुट्टियों पर एक सुनसान गांव में जाता है, जहां उनकी मुलाकात एक रहस्यमय आदमी से होती है, जो उनका शुभचिंतक होने का दावा करता है। हालाँकि, उसका एक भयावह उद्देश्य है, और वह उन्हें परेशान करने के लिए काले जादू का उपयोग करता है। परिवार को जल्द ही एहसास हुआ कि वे गंभीर खतरे में हैं, और उन्हें बुरी ताकतों के खिलाफ अपने अस्तित्व के लिए लड़ना होगा। यह 2023 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है।

ALSO READ: Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान
शैतान की स्टारकास्ट
स्टारकास्ट के मामले में फिल्म थोड़ी कमजोर नजर आती है। केवल अजय देवगन ही स्टार हैं। ज्योतिका से ज्यादातर दर्शक परिचित नहीं हैं। उनकी जगह कोई नामी चेहरा होता तो बेहतर होता। माधवन को उनकी इमेज के विपरीत रोल सौंप कर दांव खेला गया है। इनके अलावा जानकी बोदीवाला मुख्य भूमिका में है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन से टीवी पर लौटेंगी मंदिरा बेदी?

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म 'हनीमून इन शिलांग', दिखेगी सोनम की बेवफाई की कहानी

कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा तोहफा, वॉर 2 का पहला गाना आवन जावन होगा रिलीज

82 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन सीख रहे इंस्टाग्राम, यूजर्स बोले- Gen Z के बीच स्वागत है...

धड़क 2 की शूटिंग के दौरान तृप्ति डिमरी को याद आए अपने कॉलेज के दिन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख