chhat puja

सिंघम अगेन हिट है या फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर इस मल्टीस्टारर फिल्म का क्या है हाल

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (08:40 IST)
सिंघम अगेन इस दिवाली पर रिलीज हुई जो कि सिंघम सीरिज की तीसरी फिल्म है। रोहित शेट्टी और अजय देवगन की कामयाब जोड़ी और सिंघम ब्रैंड को लेकर दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा क्रेज था। इसके अलावा फिल्म में सिम्बा और सूर्यवंशी के किरदार जोड़ कर रोहित शेट्टी ने दर्शकों की उम्मीद को बढ़ा दिया। उम्मीद को पंख तब लग गए जब अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स को एक ही फिल्म में देखने का अवसर मिला। दिवाली के त्योहार पर मूवी को रिलीज किया गया, जिस पर आमतौर पर फिल्मों के कलेक्शन में कुछ इजाफा हो जाता है। इतने सारे ताम-झाम के बावजूद क्या बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की नैया पार लगी या डूब गई, आइए पता करते हैं। 
 
एक्शन फिल्म, ढेर सारे स्टार्स, कामयाब निर्देशक फिल्म से जुड़े हैं, लिहाजा फिल्म का बजट ज्यादा होना ही था। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है, इतनी भारी लागत को बॉक्स ऑफिस से निकालना आसान बात नहीं है। फिल्म ने भारत में थिएटर्स से 17 नवंबर तक लगभग 254 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें से लगभग 40 से 50 प्रतिशत थिएटर वालों को जाएगा। फिल्म को टीवी, सैटेलाइट, म्यूजिक आदि राइट्स से भी अच्छा खासा पैसा मिला है।

 
फिल्म के सामने अभी कोई बड़ी फिल्म (पुष्पा 2) तक रिलीज नहीं होगी, इसके बावजूद यह बात तय है कि फिल्म अपनी लागत नहीं निकाल पाएगी। सिंघम अगेन हिट है या फ्लॉप? तो इसका जवाब है कि सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस पर असफल ही माना जाएगा। कितना घाटा हुआ, ये आने वाले दिनों में पता चलेगा, हालांकि अब फिल्म के कलेक्शन में भारी इजाफा नहीं होने वाला। फिल्म के असफल होने के जो प्रमुख कारण है वो इस प्रकार हैं: 
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 एक ही दिन रिलीज हुई। इससे सिंघम अगेन को थिएटर्स और स्क्रीन शेयर करना पड़े। दर्शकों के पास विकल्प हो गए। भूल भुलैया 3 को पसंद किया गया इसलिए वो फिल्म बराबरी का मुकाबला करती रही और कई शहरों में तो सिंघम अगेन से आगे निकल गई। यदि भूल भुलैया 3 रिलीज नहीं होती तो सिंघम अगेन के कलेक्शन 100 करोड़ रुपये या इससे भी ज्यादा होते। 

फिल्म के ट्रेलर में सारी बातें सामने खोल कर रख दी। कहानी में दर्शकों को आकर्षण नजर नहीं आया। इतने सारे सितारे होने के बावजूद नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत चरितार्थ हो गई। एक्शन रूटीन था और मनोरंजन का तत्व फिल्म में बहुत कम था। दिवाली का फिल्म को लाभ मिला, लेकिन रिपोर्ट कमजोर होने से दोनों फिल्मों में दर्शक बंट गए। 
फिल्म के कलेक्शन 280 करोड़ रुपये के नजदीक तक रहेंगे, ये अच्छे खासे कलेक्शन होते हैं, लेकिन फिल्म का बजट इतना ज्यादा है कि यह रकम भी कम पड़ जाएगी क्योंकि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है। इतना बड़ी लागत को वसूलना आसान बात नहीं होती और यही बात सिंघम अगेन पर भारी पड़ रही है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कभी ढाबे पर नौकरी करते थे ओम पुरी, हॉलीवुड फिल्मों में भी बिखेरा अ‍पनी अदाकारी का जलवा

टाटा मेमोरियल अस्पताल में सलमान खान द्वारा साइन उनके जैकेट का होगा चैरिटी ऑक्शन

क्या सलमान खान ने रजत बेदी को 'राधे' से कर दिया था बाहर? एक्टर ने बताई सच्चाई

Bigg Boss 19 : सलमान खान के निशाने पर आईं दीपक चाहर की बहन मालती, भद्दी लैंग्वेज यूज करने पर लगाई क्लास

दंगल गर्ल जायरा वसीम शादी के बंधन में बंधीं, 2019 में शोबिज की दुनिया को कह चुकी हैं अलविदा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

44 साल की शमा सिकंदर का बोल्ड बिकिनी लुक, सिजलिंग अंदाज से इंटरनेट का पारा ‍किया हाई

येलो आउटफिट में सुहाना खान का किलर अंदाज, भाई की डेब्यू सीरीज के प्रीमियर में लूटी लाइमलाइट

तमन्ना भाटिया की जवानी का राज: योग, डाइट और पॉजिटिविटी से कैसे बनाती हैं खुद को ग्लैमरस

उर्वशी रौतेला की जवानी और परफेक्ट बॉडी का राज: जानें क्या है उनका डाइट और वर्कआउट प्लान,

हॉटनेस के मामले में मां श्वेता तिवारी को टक्कर दे रहीं 24 साल की पलक तिवारी, देखिए तस्वीरें

अगला लेख