Box Office : सुल्तान नामक तूफान के पहले की खामोशी

Webdunia
तूफान आने के पूर्व खामोशी छा जाती है। यह एक संकेत है। ऐसा ही संकेत इन दिनों बॉक्स ऑफिस से मिल रहा है। लोग मन बना चुके हैं कि 'सुल्तान' के रिलीज होने के पहले कोई फिल्म टिकट खरीद कर नहीं देखना है। जो फिल्में चल रही हैं या प्रदर्शित हो रही हैं उन्हें दर्शक ही नहीं मिल रहे हैं। मल्टीप्लेक्स में कई शो दर्शकों के अभाव में रद्द हो रहे हैं। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वाले डब या पुरानी फिल्मों के जरिये किसी तरह समय काट रहे हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि दर्शकों को कैसे आकर्षित किया जाए। सिनेमाघरों में खामोशी है। सिनेमाघर मालिकों को बेसब्री से इंतजार है 6 जुलाई का, जब बॉक्स ऑफिस पर 'सुल्तान' नामक तूफान होगा और पैसों की बारिश होगी।
 
ईद और सलमान ऐसा कॉम्बिनेशन है जिसने फिल्म इंडस्ट्री को कभी निराश नहीं किया है। वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, किक जैसी सल्लू की फिल्में ईद पर रिलीज हुई हैं और दर्शकों का भरपूर प्यार इन्हें मिला है। इनमें से कुछ फिल्में अत्यंत ही कमजोर थी, लेकिन दर्शकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वे तो बस सलमान मियां को देखने आते हैं और निहाल हो जाते हैं।
इतिहास की ये बातें उम्मीद की किरण जगाती है क्योंकि 2016 के आरंभिक 6 महीने व्यवसाय की दृष्टि से बॉलीवुड के लिए सूने रहे। ब्लॉकबस्टर तो छोड़िए कोई बड़ी सुपरहिट फिल्म भी हाथ नहीं लगी। 'फैन' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों ने निराश किया। हॉलीवुड फिल्मों का दबदबा बड़े शहरों तक ही सीमित रहा है। कोई फिल्म ऐसी नहीं लगी कि मुंबई के मल्टीप्लेक्स से छोटे से गांव के सिनेमाघर में एक साथ हाउसफुल हो जाए। फिल्मों की सफलता भी क्षेत्रीय हो गई है। मुंबई में चलने वाली फिल्म को जरूरी नहीं है कि उत्तर प्रदेश के गांव में भी सफलता मिले। 
 
सलमान खान को इसीलिए तो बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जा सकता है क्योंकि उन्हें हर वर्ग और जगह के दर्शक पसंद करते हैं। बॉलीवुड को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है। इसे सफल तो होना ही है। अहम सवाल ये है कि यह कितनी दूर जाती है। ट्रेड विशेषज्ञ इस बात को लेकर एकमत हैं कि फिल्म 250 से 300 करोड़ के बीच आसानी से पहुंच जाएगी। वही कुछ लोग 300 पार की बात भी कर रहे हैं। लम्बा वीकेंड, सलमान का स्टारडम और ईद का त्योहार सफलता का माहौल बना रहे हैं। 
 
दर्शक को इससे मनोरंजन की आस है तो सिनेमाघर और वितरकों को कमाई की उम्मीद। सुल्तान से बॉक्स ऑफिस के अच्छे दिन आने की संभावना है। 

Show comments

बॉलीवुड हलचल

नरगिस फाखरी ने बॉयफ्रेंड टोनी बेग संग गुचपुच रचाई शादी, स्विट्जरलैंड में एंजॉय कर रहीं हनीमून!

Allahabadia Controversy: राखी सावंत की बढ़ीं मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने भेजा समन

एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे अली फजल, दिखेगा एकदम अलग अवतार!

उर्वशी रौटेला ने खरीदी लग्जरी कार रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज, इतनी है कीमत

जोश और जज्बे से भरा सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का पहला गाना बंदे हुआ रिलीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख