क्या अपने अतीत से डर रही हैं सनी लियोन?

Webdunia
राजीव चौधरी ने 'बेईमान लव' नामक फिल्म बनाई है जो 30 सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है। इसी दिन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' भी रिलीज होने वाली है। यह एक बड़ी फिल्म है और इसके सामने सनी की फिल्म को रिलीज करना जोखिम भरा हो सकता है। यूं भी सनी लियोन की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही हैं। शायद दर्शकों के बीच सनी आकर्षण खो चुकी हैं या फिल्में ही बुरी थी। कारण जो भी हो, नुकसान सनी लियोन का ही है। ऐसे में उनकी उम्मीद 'बेईमान लव' पर ही टिकी हुई है। 
 
बहरहाल सनी को लेकर फिल्म बनाने वाले राजीव चौधरी ने सनी की तुलना दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियों से की है। राजीव का मानना है कि सनी लियोन भी अभिनेत्री के रूप में उतनी ही गुणी हैं जितनी कि प्रियंका और दीपिका। सनी को पर्याप्त अवसर नहीं मिले और ज्यादातर फिल्मों में उन्हें ग्लैमरस और सेक्सी अंदाज में ही पेश किया गया है। 
सनी की यूएसपी ही उनका सेक्सी अंदाज है, लेकिन जितने भी अवसर सनी को एक्टिंग दिखाने के लिए मिले हैं उनमें वे असफल रही हैं। एक एक्ट्रेस के रूप में उन्होंने कभी प्रभावित नहीं किया। वे दृश्य के अनुरूप चेहरे पर भाव नहीं ला पातीं। शायद उन्हें भाषा समझने में तकलीफ होती है। यह तकलीफ और असहायता उनके चेहरे पर दिखाई देती है। हालांकि सनी अब हिंदी अच्‍छी तरह समझने लगी है, लेकिन अब काफी देर हो चुकी है। 
 
राजीव का कहना है कि 'बेईमान लव' में भी कुछ गरमा-गरम दृश्य हैं, लेकिन सनी को अभिनय का भी पर्याप्त अवसर मिला है। सनी ने कैसी एक्टिंग की है इसका पता जल्दी ही लग जाएगा। सनी को लेने के पीछे एक और वजह उन्होंने यह भी बताई है कि सनी का चेहरा इंडियन है। 
 
वैसे सनी इस फिल्म के प्रमोशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा नहीं ले रही हैं। अंदर की बात तो यह है कि सनी इस फिल्म से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्हें बताया कुछ और गया था और फिल्म कुछ और बन गई इसलिए उन्होंने अपने आपको फिल्म प्रमोशन से दूर रखा है। इस कारण फिल्म के अवसर और कम हो गए। 
 
इन दिनों सनी लियोन अपनी छवि बदलने में लगी हुई हैं। वे अब स्क्रीन पर किसिंग सीन भी नहीं करेंगी। फिल्म शुरू होने के पूर्व ही वे निर्माता-निर्देशक के सामने 'नो किसिंग क्लॉज़' रख देंगी। यही शर्त हॉट सीन को भी लेकर रहेगी। ऐसे में सनी को फिल्म मिलना मुश्किल होगा। 
 
इसका भी हल सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने ढूंढ निकाला है। वे अपने बैनर तले ऐसी फिल्म बनाएंगे जो सनी की छवि को बदल देगी। कभी अपनी छवि की परवाह नहीं करने वाली सनी इन दिनों अपनी अतीत की छवि से खौफ क्यों खा रही हैं यह बात समझ से परे है। 

बैटल ऑफ गलवान में हुई चित्रागंदा सिंह की एंट्री, पहली बार सलमान खान संग शेयर करेंगी स्क्रीन

प्राइम वीडियो पर हुआ 'जीरो से रिस्टार्ट' का ग्लोबल प्रीमियर, दिखेगा विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी और सिनेमा का अनकहा सफर

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का सड़ी-गली हालत में मिला था शव, पिता ने डेड बॉडी लेने से किया इंकार

29 सेलेब्स पर ईडी ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का लगा आरोप

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख