सनी लियोन नहीं हैं 'सेफ'... फिल्म होगी बंद

Webdunia
सनी लियोन को भले ही इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता हो, लेकिन बात जब टिकट खरीद कर फिल्म देखने की आती हो तो दर्शक सनी की फिल्मों से दूरी बना लेते हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में, एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है और मस्तीजादे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं और इससे वे निर्माता चिंतित हो गए जो सनी को लेकर फिल्म प्लान कर रहे थे। उनकी नजर में सनी 'सेफ' नहीं रही। फिल्म इंडस्ट्री में 'सेफ' उस कलाकार को कहा जाता है कि जिसकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के अवसर ज्यादा होते हैं पर सनी की पिछली फिल्में असफल रही हैं लिहाजा उन्हें असफल माना जा रहा है। हाल ही में सनी को लेकर फिल्म बनाने वाले निर्माता उलझन में पड़ गए हैं। 
कौन सी है फिल्म... अगले पेज पर 
 

ये फिल्म है 'यारों की बारात' जिसे विनोद बच्चन बना रहे हैं। इसे इकराम अख्तर निर्देशित करने वाले हैं। सनी की पिछली फिल्मों के कमजोर प्रदर्शन के कारण निर्माता उलझन में पड़ गए हैं कि फिल्म बनाए या नहीं। लोगों से सलाह ले रहे हैं। 
इस फिल्म में क्या है खास... अगले पेज पर

सनी लियोन इस फिल्म में पंजाबी कुड़ी के रूप में दिखाई देंगी जो विदेश में पली बढ़ी है। खास बात यह है कि वे कम कपड़ों के बजाय पारंपरिक ड्रेसेस में नजर आएंगी। 
सनी भी चिंतित... अगले पेज पर 
 

सनी लियोन भी अपनी फिल्मों के गिरते प्रदर्शन से नाखुश हैं। हाल ही में 'रईस' जैसी बड़ी फिल्म उन्हें मिली है। हालांकि इस फिल्म में उनका केवल एक गाना ही है, लेकिन शाहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा करने का उन्हें अवसर मिला है। सनी का मानना है कि इससे उनके करियर को नई दिशा मिल सकती है। भविष्य में वे कुछ बड़े सितारों के साथ फिल्म कर सकती हैं। 
क्या है सनी का असली नाम... अगले पेज पर 
 

13 मई 1981 को जन्मी सनी अपना असली नाम करेन मल्होत्रा बताती हैं जबकि पासपोर्ट पर उनका नाम करेनजीत कौर वोरा लिखा हुआ है। पोर्न फिल्मों का जब उन्हें ऑफर मिला तो नाम बदलने की बात चली और उन्होंने अपने लिए सनी नाम पसंद कर लिया। 
सनी लियोन और सनी देओल का क्या है चुटकुला... अगले पेज पर

बॉलीवुड के एक लोकप्रिय कलाकार का नाम भी सनी है, सनी देओल। सनी लियोन और सनी देओल को लेकर एक जोक बेहद लोकप्रिय हुआ कि यदि सनी लियोन अभिनेता सनी देओल से शादी कर लें तो पति और पत्नी दोनों का नाम सनी देओल हो जाएगा। 
कब किया था सनी ने पहला किस... अगले पेज पर

सनी लियोन के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने पहला किस 11 वर्ष की उम्र में किया। 16 वर्ष की उम्र में पहली बार एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के साथ सेक्स किया और 18 वर्ष की उम्र में यह जाना कि वे बायसेक्सुअल हैं।

भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज पर भी लगी रोक, पीवीआर ने ठोका 60 करोड़ का मुकदमा

एक्टिंग के लिए अदा शर्मा छोड़ना चाहती थीं पढ़ाई, द केरल स्टोरी से मिली जबरदस्त पहचान

90s में बोल्ड एड की वजह से सुर्खियों में रही थीं पूजा बेदी, दूरदर्शन ने कर दिया था बैन

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर पोस्ट करके ट्रोलर्स के निशाने पर आए सलमान खान, डिलीट किया ट्वीट

पहलगाम आतंकी हमले पर अमिताभ बच्चन ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, मोदी के नाम की जगह लिखा '....'

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा