7 फिल्में... रिलीज होंगी इस शुक्रवार

Webdunia
सिनेमाघर वाले इस समय 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि मार्च में महीने में उन्हें अच्‍छी कमाई का अवसर इस फिल्म ने दे दिया है। परीक्षा और होली के कारण इस महीने को व्यवसाय के हिसाब से ठंडा माना जाता है। मार्च के शुरुआत में आई 'कमांडो 2' ने सिंगल स्क्रीन को थोड़ी राहत दी, हालांकि यह फिल्म पहले वीकेंड के बाद ही बैठ गई थी। बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने सप्ताह भर तक सिनेमाघरों को आबाद रखा है और दूसरे सप्ताह में भी यह फिल्म थोड़ी भीड़ तो खींच ही लेगी। 

ALSO READ: साल की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' का धमाकेदार ट्रेलर
 
मार्च के महीने में छोटे बजट और कलाकारों की फिल्मों की पौ-बारह हो जाती है। इन फिल्मों को रिलीज होने का अवसर मिल जाता है। थिएटर आसानी से मिल जाते हैं। 17 मार्च को एक-दो नहीं, पूरी सात फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। अब कौन किसका गला काटता है यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। मशीन, आ गया हीरो, ट्रैप्ड, मंत्र, जुनून- वंस अपॉन ए टाइन इन कलकत्ता, ब्यूटी एंड द बीस्ट (डब) और प्लेनेट ऑफ अवतार (डब) रिलीज होने वाली हैं। 
कई हिट फिल्म बनाने वाले अब्बास-मस्तान 'मशीन' लेकर आ रहे हैं। प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं, लेकिन अब तक दर्शकों की फिल्म में दिलचस्पी नहीं जागी है। इस फिल्म से मुस्तफा बर्मावाला अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं। 'आ गया हीरो' के जरिये गोविंदा अपनी वापसी कर रहे हैं। उनका मार्केट कब का खत्म हो गया है, लेकिन गोविंदा पर जिद सवार है। वर्षों से अटकी फिल्म 17 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। रिलीज हो जाए तो ही मानिएगा क्योंकि कई बार फिल्म आगे बढ़ा दी गई है। इस फिल्म से कोई उम्मीद नहीं है। 

ALSO READ: सनी लियोन को पसंद हैं ऐसे पुरुष

 
ट्रैप्ड मल्टीप्लेक्स वालों के लिए है। एक शख्स ऊंची बिल्डिंग में फंस जाता है। न खाने को है न पीने को। बिजली भी नहीं है। कैसे वह बाहर निकलता है यह थ्रिल इस फिल्म में हैं। अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, राजकुमार राव जैसे लोग इस फिल्म से जुड़े हैं, लिहाजा अच्छी फिल्म की उम्मीद तो इससे बंधती है। मंत्र और जुनून- वंस अपॉन ए टाइम इन कलकत्ता के नाम तो बहुत कम ने सुने होंगे। 
 
हॉलीवुड मूवी के शौकीनों के लिए 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' है। बड़े शहरों में इस फिल्म को निश्चित रूप से दर्शक मिलेंगे और यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। इसके साथ प्लेनेट ऑफ अवतार रिलीज हो रही है। कुल मिलाकर अलग-अलग मिजाज की फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। देखना ये है कि दर्शकों का झुकाव किस ओर होता है। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

फातिमा सना शेख को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, दंगल के सेट पर हो गई थीं बेहोश

पत्रलेखा को पहली बार देखते ही राजकुमार राव ने कर लिया था उनसे शादी करने का फैसला

द साबरमती रिपोर्ट की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

इंतजार खत्म, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 : द रूल का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में इस दिन होगा लॉन्च

Children's Day 2024 : फिल्मों में इन बाल कलाकारों ने दिखाया जलवा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख