आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा आखिर क्यों हुई बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप

समय ताम्रकर
गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (06:51 IST)
आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) हाल ही में रक्षा बंधन के त्योहार पर रिलीज हुई। सप्ताह में बहुत सारी छुट्टियां थीं, लेकिन फिल्म को बहुत ही कम दर्शक मिले। ओपनिंग भी खराब रही। बीच सप्ताह में ये हालात हो गए कि शो की संख्या कम करना पड़ी। दर्शकों के अभाव में शो रद्द होने की भी खबरें हैं। ज्यादातर छोटे शहरों में तो 3-4 दिनों में ही फिल्म को सिनेमाघर से हटाना पड़ा। पिछले 25 साल में आमिर खान (Aamir Khan) की शायद ही कोई फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप रही हो। आमिर (Aamir Khan) की पूर्व पत्नी किरण राव का कहना है कि 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की असफलता ने आमिर का दिल तोड़ दिया है। वे सदमे में हैं और इस समय बात करने की हालत में नहीं है। आखिर लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) क्यों फ्लॉप रही, आइए जानते हैं 5 कारणों से। 

1) आमिर के खिलाफ बना माहौल 
पिछले दो-तीन वर्षों से आमिर खान (Aamir Khan) के खिलाफ माहौल बन रहा था। आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव को भारत में डर लगता है। उनके इस बयान से काफी लोग खफा हो गए थे और वे सोशल मीडिया पर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे थे। धीरे-धीरे माहौल बनता चला गया और इसको लेकर आमिर (Aamir Khan) ने कभी कोई बयान नहीं दिया। जब फिल्म रिलीज के नजदीक आई तब 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के हीरो और प्रोड्यूसर को खतरे का अहसास हुआ। आमिर (Aamir Khan) ने सफाई देनी शुरू की तब तक देर हो चुकी थी। लोग फिल्म नहीं देखने का मन बना चुके थे। आमिर (Aamir Khan) की फिल्म को ओपनिंग ही नहीं मिली और जबरदस्त नुकसान हुआ। 

2) फॉरेस्ट गम्प का रीमेक बनाने में देरी 
लगभग 28 साल पहले रिलीज हुई 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक बनाया गया है। इस दौरान इस विषय पर मिलती-जुलती कुछ फिल्में रिलीज हो गईं। 'फॉरेस्ट गम्प' की यूएसपी नई नहीं रही, लिहाजा 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) देख दर्शकों को कुछ अलग या अनूठा अहसास नहीं हुआ और फिल्म के खिलाफ नकारात्मक माहौल बन गया। 
 

3) कमजोर स्क्रीनप्ले 
फॉरेस्ट गम्प में कुछ बदलाव के साथ लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का स्क्रीनप्ले लिखा गया। जो बदलाव किए गए वो दर्शकों को पसंद नहीं आए। जैसे स्कूल के फादर के किरदार में बदलाव किया गया। मोहम्मद पाजी का जो किरदार डाला गया उसमें कई गलतियां थी। आखिर कैसे दुश्मन सैनिक के बारे में कोई पड़ताल नहीं करता? यह सवाल दर्शकों को बार-बार परेशान करता है। इसके अलावा भी फिल्म के स्क्रीनप्ले में कुछ खामियां हैं।

4) आमिर की बुरी एक्टिंग
आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने किरदार को अलग निभाने के लिए कुछ मैनेरिज्म डाले। जैसे आंखें फाड़ना, मुंह से अजीब आवाज निकालना, गर्दन को घुमाना। थोड़ी देर तक यह फिल्म में अच्छा लगता है, लेकिन बाद में इससे कोफ्त होने लगती है। लोगों को आमिर का यह अंदाज पसंद नहीं आया। 

4) आमिर की बुरी एक्टिंग
आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने किरदार को अलग निभाने के लिए कुछ मैनेरिज्म डाले। जैसे आंखें फाड़ना, मुंह से अजीब आवाज निकालना, गर्दन को घुमाना। थोड़ी देर तक यह फिल्म में अच्छा लगता है, लेकिन बाद में इससे कोफ्त होने लगती है। लोगों को आमिर का यह अंदाज पसंद नहीं आया। 

5) उबाऊ सेकंड हाफ 
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के पहले 45 मिनट जोरदार हैं, लेकिन इसके बाद फिल्म में मनोरंजन का ग्राफ नीचे आ जाता है। कहानी ठहरी हुई लगती है। सेकंड हाफ तो बहुत ही उबाऊ है जिससे फिल्म बहुत लंबी लगती है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जाट से डरे भूल चूक माफ के मेकर्स! अब इस दिन रिलीज होगी राजकुमार राव की फिल्म

तलाक के बाद बोल्ड हुईं नताशा स्टेनकोविक, देखिए एक्ट्रेस के बिकिनी लुक

सभी जनरेशन की पसंदीदा बनी प्राइम वीडियो की जिद्दी गर्ल्स, दो पीढ़ियों के बीच की खाई को किया कम

Critics Choice Awards 2025: दिलजीत दोसांझ बने बेस्ट एक्टर, पोचर ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, देखिए विनर्स लिस्ट

हीस्ट थ्रिलर लूट कांड: धोखा, लालच और खतरनाक खेल, जानें इसमें क्या है खास

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख