करीना कपूर : हीरोइन नंबर वन

21 सितंबर : जन्मदिन विशेष : 31 वर्ष की हुई करीना

Webdunia
IFM

जिस दादागिरी से करीना कपूर उर्फ बेबो काम करती हैं दूसरी हीरोइनों सपने में भी नहीं सोच सकती हैं। यहां तक बॉलीवुड पर दबदबा रखने वाली खान तिकड़ी भी उनसे डरती है।

हाल ही में शाहरुख खान ने मजाक करते हुए कहा था कि वे तो हर फिल्म करीना के साथ करना चाहते हैं, लेकिन करीना डेट्स प्रॉब्लम का बहाना बना देती हैं। उनसे फिल्म के लिए डेट मांगो तो दो साल बाद की तारीख वे देती हैं।

ये अपने आपमें अनोखा रिकॉर्ड है कि करीना एक ही समय में बॉलीवुड के पांच खानों के साथ काम कर रही थीं। सलमान के साथ बॉडीगार्ड, शाहरुख के साथ रा वन, आमिर के साथ धुआं, इमरान के साथ एक मैं और एक तू तथा अपने खास खान सैफ के साथ एजेंट विनोद।

दरअसल सभी करीना को लकी मानते हैं। उनके नखरों का बुरा नहीं मानते हैं और जो बेबो कहती हैं वैसा ही वे करते हैं। जिस तरह से छोटे बच्चे को लाड़ किया जाता है कुछ ऐसा ही व्यवहार करीना के साथ किया जाता है।


IFM

ये करीना की ही हिम्मत है कि वे करण जौहर की फिल्म भी ठुकरा देती हैं सिर्फ इस बात पर की उन्हें मनचाहा पारिश्रमिक नहीं मिल रहा था। यू टीवी और मधुर भंडारकर की नाक में उन्होंने दम कर दिया कि वे ‘हीरोइन’ तभी करेंगी जब स्क्रिप्ट में उनके मन मुताबिक बदलाव होगा। महीनों तक उन्हें टाला। हारकर वे ऐश्वर्या की शरण में पहुंच गए और उनके प्रेग्नेंट होने के बाद उन्हें फिर से करीना के पास लौटना पड़ा। इतनी टर्म्स-कंडीशन तो सलमान या आमिर भी किसी निर्माता-निर्देशक के सामने नहीं रखते।

ये करीना का कमाल है कि कई फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद वे ना केवल दर्शकों बल्कि फिल्म निर्माता, निर्देशकों और तमाम सुपरस्टार्स के बीच लोकप्रिय हैं। यादें, अशोका, मुझसे दोस्ती करोगे, मैं प्रेम की दीवानी हूं, युवा, एलओसी, जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किसी का भी करियर खत्म करने के लिए काफी है, लेकिन करीना लगातार न केवल बड़े बैनर्स की फिल्में करती रहीं बल्कि उन्हें ऊंची कीमत भी मिलती रही।

शायद इसकी वजह यह हो कि वे अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से लोकप्रियता और अभिनय के मामले में आगे हैं। उनकी जोड़ी 40 पार के हीरो के साथ भी अच्छी लगती है और इमरान जैसे युवा कलाकारों के साथ भी उनकी कैमिस्ट्री जमती है।


IFM

करीना को इस तरह प्रचारित किया गया मानो वे बहुत बड़ी स्टार हो और विज्ञापन की दुनिया में भी वे बहुत बड़ा नाम हैं। उनके रोमांस की चर्चा होती है, फिल्म हिट हो तो उन्हें श्रेय मिलता है, लेकिन फिल्म के‍ पिटने पर वे साफ बच निकलती हैं।

21 सितंबर को करीना 31 वर्ष की हो गई हैं, लेकिन वे अपनी उम्र से छोटी नजर आती हैं। करीना एकमात्र हीरोइन हैं जिनकी तीन फिल्में ‘थ्री इडियट्स’, ‘गोलमाल 3’ और ‘बॉडीगार्ड’ सौ करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय कर चुकी हैं। इस लिहाज से भी कहा जा सकता है वे हीरोइन नंबर वन हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

बॉलीवुड हलचल

भयानक एक्सीडेंट के बाद 6 घंटे तक चली पवनदीप राजन की सर्जरी, आईसीयू से पहली तस्वीर आई सामने

शनाया कपूर से यशवर्धन आहूजा तक, 2025 में सेंटर स्टेज पर छा रहे हैं जेन जी के ये स्टार

Met Gala में शिरकत करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बने दिलजीत दोसांझ, महाराजा लुक से जीता सभी का दिल

कटआउट ड्रेस में अवनीत कौर का सुपर बोल्ड अंदाज, सिजलिंग अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मॉम-टू-बी कियारा आडवाणी ने मेट गाला में किया शानदार डेब्यू, बेबी बंप पकड़कर किया रैंप वॉक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा