ढाई गज की छाती भी चाहिए

अनहद
PR
धर्मेन्द्र और उनके दोनों पुत्र मिमिक्री कलाकारों के निशाने पर एक मुद्दत से हैं। मिमिक्री के क्षेत्र में लड़कियों के आ जाने से हेमामालिनी भी नहीं बच पाई हैं। इस पूरे परिवार के पास ऐसा लहजा और अंदाज है, जिसकी नकल न सिर्फ आसानी से उतारी जा सकती है, बल्कि लोगों को सुनने-देखने में मजा भी बहुत आता है। जाहिर है मिमिक्री उनकी की जाती है, जो मशहूर हों, बड़े हों।

जिस सितारे को मिमिक्री करने वाले चुन लेते हैं, फिर उस सितारे के दो व्यक्तित्व हो जाते हैं। एक असली, जो वो सितारा खुद होता है और दूसरा नकली... मिमिक्री करने वाले उस सितारे से मनचाही हरकत करा सकते हैं। धर्मेंद्र परिवार की मिमिक्री में लोगों को इसलिए मजा आता है, क्योंकि ये परिवार गंभीर है। गंभीर लोगों का मजाक उड़ाने का मजा अलग ही है। धर्मेन्द्र में तो फिर भी हँसने-हँसाने और मजाक सहन करने का माद्दा है, पर सनी तो एकदम ही गुस्सैल हैं।

अभी मुंबई में एक रेडियो स्टेशन पर इसी परिवार की मिमिक्री की जा रही थी। इत्तफाक से सनी ने सुन लिया और नाराज हो गए। वकील को बुलाया और रेडियो वालों को मानहानि का नोटिस दिया। नोटिस में दो सौ करोड़ रुपए माँगे गए हैं। नहीं देने पर मुकदमा लगाने की धमकी है। अब ये कोरी नासमझी है। बेहतर तो यह होता कि रेडियो का स्टेशन बदल दिया जाता। उससे भी बेहतर यह होता कि रेडियो बंद कर दिया जाता। सनी को दो सौ करोड़ तो क्या मिलेंगे, ये हो सकता है कि तमाम मिमिक्री आर्टिस्ट पंजे झाड़ के सनी के पीछे लग जाएँ।

जब छिछोरों का झुंड किसी आदमी के पीछे पड़ जाए, तो उस आदमी के लिए बेहतर होता है चुपचाप निकल जाना। अगर वो जवाब देने, उनसे भिड़ने की कोशिश करे, तो सारे छिछोरे मानो बावले होकर उस पर झपटने लगते हैं। इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा फायदा उस रेडियो स्टेशन को होने वाला है। एंकर तो रातोंरात मशहूर हो ही गया है।

सनी देओल तय नहीं कर सकते कि मिमिक्री करने वालों की हद क्या है। ये तो सुनने वाले ही तय करेंगे कि उन्हें क्या सुनना है। लेकिन हाँ, सनी को हँसना और दरगुजर करना सीखना चाहिए। केवल ढाई किलो के हाथ के साथ आप नहीं जी सकते। ढाई गज की छाती भी होनी चाहिए।

शाहरुख खान और करण जौहर अगर मुकदमा लगाने चलें तो हर मिमिक्री करने वाले पर मुकदमा लगा सकते हैं। पर यह सुनने में अजीब लगेगा कि शाहरुख जैसे आदमी ने किसी छुटभैये मिमिक्री वाले से सौ-दौ सौ करोड़ हर्जाना माँगा है। खुद करण और शाहरुख भी अपने बारे में की जाने वाली चर्चाओं पर हँसते हैं। कई बार तो दोनों लोगों को चिढ़ाने के लिए जान-बूझकर हरकतें करते हैं। सनी देओल ने साबित किया है कि वो वाकई गुस्सैल हैं। मिमिक्री का भी कोई बुरा मानता है क्या?

( नईदुनिया)


Show comments

बॉलीवुड हलचल

मलाइका अरोड़ा से तमन्ना भाटिया तक, इन हसीनाओं से शादी और त्योहारों के सीजन में ले सेलिब्रिटी लहंगा इंस्पिरेशन

घर लाते ही पिता की हो गई मौत, बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने बताया लबुबू डॉल से जुड़ा भयावह किस्सा

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने क्यों नहीं किया सैयारा का प्रमोशन? निर्देशक मोहित सूरी ने खोला राज

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल, जैस्मिन वालिया संग हुआ ब्रेकअप!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म