मन्ना डे : तू प्यार का सागर है

जन्मदिवस पर विशेष

समय ताम्रकर
FC
कुछ लोगों को प्रतिभाशाली होने के बावजूद वो मान-सम्मान या श्रेय नहीं मिलता, जिसके कि वे हकदार होते हैं। हिंदी फिल्म संगीत में इस दृष्टि से देखा जाए तो मन्ना डे का नाम सबसे पहले आता है।

मन्ना ने जिस दौर में गीत गाए, उस दौर में हर संगीतकार का कोई न कोई प्रिय गायक था, जो फिल्म के अधिकांश गीत उससे गवाता था। मन्ना डे की प्रतिभा के सभी कायल थे, लेकिन साइड हीरो, कॉमेडियन, भिखारी, साधु पर कोई गीत फिल्माना हो तो मन्ना डे को याद किया जाता था। मन्ना डे ठहरे सीधे-सरल आदमी। जो गाना मिलता उसे गा देते। ये उनकी प्रतिभा का कमाल है कि उन गीतों को भी लोकप्रियता मिली।

1 मई 1919 को कलकता में जन्मे मन्ना डे 90 वर्ष के हो रहे हैं। इस समय वे अपनी जिंदगी की शाम बेंगलुरु में अपनी बेटी शुमिता के यहाँ ‍बिता रहे हैं। उनकी प्रतिभा का उचित सम्मान नहीं हुआ है, फिर भी उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है।

मन्ना डे का पूरा नाम प्रबोधचन्द्र डे है। संगीत में मन्ना डे की रुचि अपने चाचा केसी डे की वजह से पैदा हुई, जिनसे उन्होंने गायन सीखा। 23 वर्ष की उम्र में मन्ना डे अपने चाचा के साथ मुंबई आए और उनके सहायक बन गए। इसके बाद सचिन देव बर्मन के सहायक के रूप में भी उन्होंने काम किया। उस्ताद अब्दुल रहमान खान और उस्ताद अमन अली खान से उन्होंने शास्त्रीय संगीत सीखा।

‘तमन्ना’ (1943) के जरिये हिंदी फिल्मों में मन्ना डे ने अपना सफर शुरू किया और धीरे-धीरे मन्ना डे की पहचान बन गई। किसी कैम्प में शामिल न होने की वजह से बड़ी फिल्मों में उन्हें इक्का-दुक्का गाने के अवसर मिले और बी-सी ग्रेड फिल्मों में वे गाते रहे।

ये रात भीगी-भीगी (श्री 420), कस्मे वादे प्यार वफा सब (उपकार), लागा चुनरी में दाग (दिल ही तो है), जिंदगी कैसी है पहली हाय (आनंद), प्यार हुआ इकरार हुआ (श्री 420), ऐ मेरी जोहरां जबी (वक्त), ऐ मेरे प्यारे वतन (काबुलीवाला), पूछो न कैसे मैंने रैन बिताई (मेरी सूरत तेरी आँखें), इक चतुर नार करके सिंगार (पड़ोसन), तू प्यार का सागर है (सीमा) जैसे कई सदाबहार गीत मन्ना डे ने गाए हैं। उन्होंने कई फिल्मों में संगीत भी दिया है।

श्रेष्ठ गायक का राष्ट्रीय पुरस्कार (दो बार), पद्मश्री, लता मंगेशकर पुरस्कार जैसे कई सम्मान उन्हें मिले हैं।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कॉमेडियन नहीं डांसर बनना चाहती थीं भारती सिंह, सुदेश लहरी ने दिया था पहला ब्रेक

फेमस एडल्ट स्टार काइली पेज का 28 साल की उम्र में निधन, परिवार अंतिम संस्कार के लिए जुटा रहा फंड

दीपिका पादुकोण ने फिर रचा इतिहास, वॉक ऑफ फेम पर खास सम्मान पाने वाली बनीं पहली भारतीय स्टार

पाकिस्तानी सेलेब्स को 24 घंटे के अंदर फिर लगा झटका, भारत में दोबारा‍ बैन हुए सोशल मीडिया अकाउंट

राजकुमार कभी थे पुलिस सब इंस्पेक्टर, थाने में ही मिला था पहली फिल्म का ऑफर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म