मिशन और मनी आकर्षित करने में असफल

(बॉक्स ऑफिस : 18 से 24 जुलाई 2008)

Webdunia
PR
25 जुलाई को दो बड़ी फिल्म ‘मिशन इस्तांबुल’ और ‘मनी है तो हनी है’ प्रदर्शित हुईं, लेकिन दोनों फिल्में इतनी खराब बनी हैं कि दर्शकों ने दूर रहना ही उचित समझा। इस वजह से दोनों की शुरुआत बेहद खराब रही।

‘मनी है तो हनी है’ के उन दृश्यों में दर्शकों को खीज पैदा होती है, जिनमें हँसाने की कोशिश की गई है। ढेर सारे कलाकारों की उपस्थिति भी इस फिल्म को रोचक नहीं बना सकी। ‘मिशन इस्तांबुल’ भी खराब लिखी गई फिल्म है। यूँ भी विवेक ओबेरॉय और ज़ायद खान इतने बड़े सितारे नहीं हैं कि दर्शक उनके नाम पर महँगा टिकट खरीदे।

इनके साथ ‘मिशन : द लास्ट वार’ नामक फिल्म भी प्रदर्शित हुई है। यह फिल्म कितने वर्षों में बनकर तैयार हुई है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इसमें अमरीश पुरी और युनूस परवेज़ जैसे कलाकार हैं, जिन्हें इस दुनिया को छोड़े कई वर्ष हो गए हैं।

18 जुलाई को प्रदर्शित हुई ‘किस्मत कनेक्शन’ ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन तीन-चार दिन बाद ही इसके कलेक्शन में भारी गिरावट आ गई। ‘जब वी मेट’ जैसी रोमांटिक फिल्म की आशा लिए देखने गए दर्शकों को निराशा हाथ लगी। फिर भी पहले सप्ताह में इसके आँकड़े अच्छे रहे। देश के 244 सिनेमाघरों के उपलब्ध आँकड़ों के मुताबिक इस फिल्म लगभग 10 करोड़ 72 लाख का व्यवसाय किया।

‘कांट्रेक्ट’ का पहला सप्ताह बेहद बुरा रहा। लोगों को पता भी नहीं चला कि रामगोपाल वर्मा की कोई फिल्म आई है। उम्मीद है कि इसका नतीजा देखने के बाद रामू भविष्य में अंडरवर्ल्ड पर और फिल्म नहीं बनाएँगे। देश के 160 सिनेमाघरों में इस फिल्म ने लगभग 1 करोड़ 40 लाख का व्यवसाय किया।

‘बेटमैन 2 : डार्क नाइट’ को पसंद किया गया। हिंदी और अंग्रेजी दोनों वर्जनों में भीड़ देखी गई। ‘जाने तू... या जाने ना’ अभी भी रेस में बनी हुई है।

सप्ताह की टॉप पाँच फिल्म (18 से 24 जुलाई)
PR
1) किस्मत कनेक्शन (पहला सप्ताह)
2) जाने तू... या जाने ना (तीसरा सप्ताह)
3) बैटमेन 2 : द डार्क नाइट (पहला सप्ताह)
4) कांट्रेक्ट (पहला सप्ताह)
5) हैनकॉक (दूसरा सप्ताह)

Show comments

बैटल ऑफ गलवान में हुई चित्रागंदा सिंह की एंट्री, पहली बार सलमान खान संग शेयर करेंगी स्क्रीन

प्राइम वीडियो पर हुआ 'जीरो से रिस्टार्ट' का ग्लोबल प्रीमियर, दिखेगा विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी और सिनेमा का अनकहा सफर

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का सड़ी-गली हालत में मिला था शव, पिता ने डेड बॉडी लेने से किया इंकार

29 सेलेब्स पर ईडी ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का लगा आरोप

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म