गणेश आचार्य कंगना की तारीफ करते हुए बताते हैं ‘कंगना को हमेशा पॉवरहाउस परफॉर्मर कहा जाता है, लेकिन इस फिल्म में उनका दूसरा पहलू देखने को मिलेगा। मैं उनका समर्पण देख कर खुश हूं और उन्होंने मेरी उम्मीद से बढ़कर काम किया है। मेरा मानना है कि यह कंगना का बेस्ट परफॉर्मेंस है।‘
फिल्म के निर्देशक विश्वास पाटिल भी कंगना के काम से खुश होकर कहते हैं ‘रज्जो के रोल के लिए मुझे एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी जो एक्टिंग के साथ-साथ कथक में भी पारंगत हो, वैजयंतीमाला, वहीदा रहमान और मधुबाला जैसी अपील उसमें हो और कंगना इसके लिए एकदम फिट लगीं।‘
फोर पिलर्स एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में कंगना के अलावा प्रकाश राज, महेश मांजरेकर और न्यूकमर पारस अरोरा भी नजर आएंगे।