यादों में बसे हुए हैं संजीव कुमार

Webdunia
ND
‘शोले’ का ठाकुर, ‘अंगूर’ का डबल रोल, ‘कोशिश’ का गूँगा-बहरा व्यक्ति, ‘नया दिन नई रात’ के नौ रोल और ‘संघर्ष’ में दिलीप कुमार को टक्कर देने वाली भूमिका निभाने वाले संजीव कुमार लोगों की यादों में अभी भी ताजा हैं।

24 वर्ष हो गए हैं संजीव को इस दुनिया से विदा लिए हुए, लेकिन प्रशंसकों के जेहन में वे अभी भी बसे हुए हैं। संजीव कुमार बहुत बड़े स्टार नहीं थे, लेकिन कलाकार के रूप में उनकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं था। अपने पीछे वे ढेर सारी ऐसी फिल्में छोड़ गए, जिन्हें देख लोग उन्हें याद करते हैं।

9 जुलाई 1938 को जन्मे संजीव कुमार का वास्तविक नाम था हरिहर जरीवाला। अभिनय का शौक उन्हें फिल्मों में खींच लाया, लेकिन उनका सफर आसान नहीं था। ‘हम हिन्दुस्तानी’ में उन्हें दो मिनट की छोटी-सी भूमिका निभाने को मिली।

जब उन्हें पता चला कि राजश्री फिल्म्स वाले ‘आरती’ नामक फिल्म के लिए हीरो तलाश रहे हैं तो वे भी ऑडिशन देने जा पहुँचे और चुन लिए गए। इसके बाद उन्हें कई बी-ग्रेड फिल्में मिली। इन महत्वहीन फिल्मों के बावजूद अपने अभिनय के जरिये उन्होंने सबका ध्यान आकर्षित किया।

1968 में प्रदर्शित ‘संघर्ष’ में उनका रोल छोटा था। इस फिल्म में महान अभिनेता दिलीप कुमार भी थे, लेकिन प्रशंसा संजीव कुमार बटोर ले गए। कहते हैं कि संजीव कुमार की अदाकारी को देख दिलीप कुमार भी घबरा गए थे।

संजीव कुमार ने सभी तरह की फिल्में कीं। कई बी ग्रेड फिल्मों में वे तब भी नजर आएँ जब वे अपने आपको बॉलीवुड में स्थापित कर चुके थे। संजीव कुमार का मानना था कि मजबूत भूमिका में तो कम प्रतिभाशाली कलाकार भी अपना रंग जमा लेता है। असली कलाकार तो वो होता है जो महत्वहीन या कमजोर भूमिका को भी अपने अभिनय के बलबूते पर जानदार बना दे।

प्रयोग करने से यह महान अभिनेता कभी नहीं घबराया। संजीव कुमार जब युवा थे, तब उन्होंने फिल्मों में वृद्ध व्यक्ति की भूमिका कई बार अभिनीत की। जया भादुड़ी के वे पिता, ससुर और प्रेमी भी बने। हास्य, रोमांस, एक्शन, नायक, खलनायक, हर तरह की भूमिका में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। गुलजार और संजीव कुमार की जोड़ी ने कोशिश, आँधी, मौसम, अंगूर, नमकीन जैसी यादगार फिल्में दीं।

संजीव कुमार के दौर में राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, शम्मी कपूर, दिलीप कुमार जैसे अभिनेता छाए हुए थे, लेकिन अपने सशक्त अभिनय से उन्होंने अपना स्थान बनाया।

प्रेम के मामले में संजीव कुमार दुर्भाग्यशाली रहे और ताउम्र अविवाहित रहे। मात्र 47 वर्ष की आयु में 6 नवंबर 1985 को वे इस दुनिया को अलविदा कह गए।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

भूल भुलैया 3 में हैं दो क्लाइमेक्स, अनीस बज्मी बोले- किसी को भी नहीं पता फिल्म की एंडिंग

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को हाईकोर्ट से मिली राहत, कपल के वकील ने बोले- पोंजी घोटाले से कोई लेना देना नहीं

बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कल्कि 2898 एडी को मिली शानदार प्रतिक्रिया

हनुमान के मेकर्स लेकर आ रहे भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म महाकाली

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल