क्या इस संसार में रोहन जैसे इंसान ज्यादा हैं?
मैं उम्मीद करता हूं कि संसार में रोहन जैसे इंसान न हो। यदि रोहन जैसे इंसान होंगे तो संसार खत्म हो जाएगा।
क्या 'रिवॉल्वर रानी' से आपकी स्टैंडअप कॉमेडियन की इमेज टूटेगी?
कुछ कह नहीं सकता।
पर आप पहले 'रिवॉल्वर रानी' करने से डरे क्यों थे?
मैं इसलिए नहीं डरा था कि 'रिवॉल्वर रानी' का किरदार रोहन फनी नहीं है। मैं इसलिए डरा था, क्योंकि यह एक अच्छा आदमी नहीं है। दिल का बहुत खराब और जाहिल आदमी है। मुझे डर था कि मैं इतना खराब आदमी परदे पर बन पाऊंगा या नहीं। सेक्सुअल अब्यूज, ड्रग एडिक्ट सहित बहुत बुराइयां हैं।
कंगना रनोट के साथ आपकी डार्क केमिस्ट्री कैसे बनी?
सेट पर में लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। बहुत चुप रहता था। यह किरदार फिल्म में धीरे-धीरे कुंठित होते जाता है तो इसमें मेरे पात्र रोहन की एक यात्रा है। पहले 30 दिन की शूटिंग में मैं दिन- प्रतिदिन फ्रस्टेटेड होता जा रहा था। अगले 30 दिन की शूटिंग के दौरान मैं फ्रस्टेटेड ही था। फिल्म के निर्देशक ने चालाकी से उसी हिसाब से मेरे सीन फिल्माए। हमने इस फिल्म के लिए ग्वालियर व चंबल के जंगलों में भी शूटिंग की। तो मौज-मस्ती के लिए समय ही नहीं था। यहां तो वायलेंस ज्यादा हो रहा था इसलिए हमारे बीच अच्छी केमिस्ट्री बनी।
स्टैंडअप कॉमेडियन और अभिनेता दोनों में किस तरह का फर्क महसूस करते हैं?
स्टैंडअप कॉमेडी के शो थिएटर की तरह हैं। जहां हमें 2 सेकंड के अंदर पता चल जाता है कि सामने बैठा दर्शक इंज्वॉय कर रहा है या नहीं। फिर हम तुरंत दर्शकों से मिली फीडबैक के आधार पर कुछ बदलाव कर सुधार कर सकते हैं। स्टैंडअप कॉमेडी के लिए हम 4 घंटे सोचते हैं। 300 पन्नों की स्क्रिप्ट लिखते हैं। फिर उसको समेटकर 15 लाइन में करते हैं और बाद में उसे हम 15-20 मिनट के शो में खत्म कर देते हैं जबकि फिल्म का मामला बहुत अलग है। एक फिल्म को लेकर कलाकार की प्रतिभा और फिल्म के बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने में कम से कम 8 माह से 1 साल का समय लग जाता है। फिल्म के सेट पर पहले से लिखी हुई पटकथा मिलती है और जो लिखा होता है, उसी दायरे में रहते हुए काम करते हैं। तो दोनों माध्यम बहुत अलग हैं। इसके साथ-साथ मैं एक अलग तरह के माध्यम में भी काम करता हूं और वह है संगीत। मुझे गीत लिखने व गाने तथा संगीत को कम्पोज करने में भी आनंद मिलता है।
इस साल आने वाली फिल्मों के बारे में बताएं?
सबसे पहले बतौर हीरो मेरी फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' रिलीज होगी, जो कि लाइट हार्टेड फिल्म नहीं है। यह बहुत ही ज्यादा डार्क फिल्म है जबकि 'अमित साहनी की लिस्ट' लाइट रोमांटिक फिल्म है जिसमें प्यार की तलाश है। 'संता-बंता' पूरी तरह से आम मुंबई मसाला कमर्शियल फिल्म है। यह एक पारिवारिक फिल्म है। संजय छैल की फिल्म एक कमर्शियल लव स्टोरी फिल्म है जिसमें मेरे साथ ऋषि कपूर और निलोफर हैं। सिख दंगों पर आधरित फिल्म '1984' एक ड्रामेटिक थ्रिलर फिल्म है। यह एक अतिगंभीर फिल्म है। तो हर फिल्म में कुछ अलग-सा मामला है।