आमिर खान ने मेरी मदद की : जिया खान

Webdunia
IFM
पहली फिल्म में अमिताभ बच्चन और रामगोपाल वर्मा के साथ काम करने का जिया खान कोई फायदा नहीं हुआ। ‘नि:शब्द’ फ्लॉप हुई और महीनों तक जिया को घर बैठना पड़ा। दूसरी फिल्म में जिया को आमिर खान जैसे कलाकार के साथ काम करने का अवसर मिला। जिया को उम्मीद है कि ‘गजिनी’ उनके करियर में बदलाव लाएगी। पेश है जिया से बातचीत :

‘गजिनी’ फिल्म के प्रचार में आपकी कोई चर्चा नहीं है। आप क्या कहेंगी?
मैं इस फिल्म का हिस्सा हूँ। प्रचार में क्यों नहीं हूँ? इसका जवाब आमिर खान और फिल्म के निर्माता ज्यादा अच्छे से दे सकते हैं। लेकिन इस फिल्म में मेरी भूमिका कई लोगों को चौंका देगी।

पहली फिल्म में अमिताभ बच्चन और दूसरी में आमिर खान जैसे कलाकारों के साथ काम करने का अवसर आपको मिला। क्या कहेंगी इनके बारे में?
दोनों बेहद अनुभवी कलाकार हैं और जब आप इतने महान अभिनेताओं के साथ काम करते हैं तो आपको बहुत अच्छा परफॉर्म करना पड़ता है। दोनों की शख्सियत एक-दूसरे से बहुत जुदा है। मैंने उनसे अभिनय के बारे में बहुत सीखा और मुझे ऐसा लगता है जैसे मानो मैंने दस फिल्में कर ली हों।

आमिर से आपने क्या सीखा?
’गजिनी’ में मेरे काफी नाटकीय दृश्य हैं। एक अभिनेत्री के रूप में ‘गजिनी’ के मुकाबले ‘नि:शब्द’ करना मेरे लिए ज्यादा आसान थी। आमिर के साथ काम करना और फिल्म में उन पर चिल्लाना, गुस्सा होना मेरे लिए कठिन था। आमिर ने मेरी काफी मदद की। रिहर्सल के दौरान एक दृश्य को हम कई तरह से अभिनीत कर सोचते थे कि कौन-सा तरीका बेहतर होगा।

‘गजिनी’ में आपको किस वजह से चुना गया?
मेरी प्रतिभा की वजह से। मुझे इस फिल्म के निर्माता की ओर से ऑफर आया। तब तक आमिर इस फिल्म से जुड़ चुके थे। आमिर की वजह से मैं यह फिल्म करना चाहती थी। मेरा ऑडिशन लिया गया। इसके बाद मुझे लंबा इंतजार करना पड़ा कि मैं फिल्म में हूँ या नहीं। ऑडिशन के दो सप्ताह बाद मुझे सूचना मिली कि मैं इस‍ फिल्म के लिए चुन ली गई हूँ। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

इस फिल्म में आपकी भूमिका के बारे में बताइए।
मैं इसमें सुनीता नामक किरदार निभा रही हूँ जो मेडिकल स्टूडेंट है। ब्रेन स्टडी उसका प्रिय विषय है। आमिर के केस का वह अध्ययन करती है और उसके बारे में सब कुछ जानकर उसकी मदद करती है।

सुना है कि आपकी आवाज को ‘गजिनी’ में डब किया गया है?
यह बिलकुल गलत है।

क्या ‘गजिनी’ में अभिनय करना आपके लिए कठिन रहा?
आमिर या अमिताभ जैसे कलाकारों के साथ काम करते समय बहुत ज्यादा तनाव रहता है। आप ज्यादा रीटेक नहीं दे सकते। आपको हमेशा अपना काम सही ढंग से करना होता है।

इस बात की चर्चा है कि आमिर खान ‘गजिनी’ से खुश नहीं हैं। क्या आपने भी यह सुना है।
मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है।

क्या ‘गजिनी’ के जरिए आप पहली बार सफलता का स्वाद चखने में कामयाब होंगी?
’गजिनी’ एक थ्रिलर और कमर्शियल फिल्म है। मुझे इसकी सफलता की पूरी उम्मीद है।

क्या असीन के साथ भी आपके दृश्य हैं?
नहीं। असीन की भूमिका मध्यांतर के पहले है और मेरी बाद में।

मुरुगदास के निर्देशन में काम करने का क्या अनुभव रहा?
मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ और वे मेरे प्रिय निर्देशक हैं। वे काफी उदार और परफेक्शनिस्ट इंसान हैं। यदि ‘गजिनी’ में मेरा अभिनय सराहा जाता है तो इसका श्रेय उन्हें ही जाएगा।

पहली फिल्म में आप काफी सेक्सी नजर आई थीं। इस फिल्म में भी क्या आपका लुक वैसा ही है?
’गजिनी’ में मैं सर से लेकर पाँव तक ढँकी हुई हूँ।

दीपिका पादुकोण ने पद्मावत के आइकॉनिक घूमर गाने में पहना था 30 किलो का लहंगा, इतनी थी कीमत

अनुपम मित्तल को पसंद आया फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर, बोले- हंसी रोक नहीं पाया

अनुपमा : दीपा शाही और राजन शाही ने वोकल फॉर लोकल और कड़ी मेहनत के महत्व को दिया बढ़ावा

थाई हाई स्लिट गाउन में सनी लियोनी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, हॉट तस्वीरें वायरल

हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर विक्रम भट्ट लेकर आ रहे पारिवारिक ड्रामा तुमको मेरी कसम, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव