“टोटल रीकॉल” में केट ने ऐसी भूमिका की है जिसे उन्होंने पहले कभी अभिनीत नही किया। अपने किरदार के बारे में केट कहती हैं “फिल्म में मेरा किरदार लोरी का है जो बहुत ही अलग तरह का है। वह कभी प्यार करने वाली पत्नी तो कभी क्रूर हत्यारिन बन जाती है। मैंने पहले कभी भी इतना बुरा चरित्र अभिनीत नहीं किया। इसी कारण मैने यह फिल्म की है।”
केट से पूछने पर कि उन्होंने अधिकतर एक्शन फिल्मों में ही अभिनय किया है इसकी कोई खास वजह है? वे कहती हैं, “मैं 17 साल की उम्र से अभिनय कर रही हूँ, आत्म निर्भर हूं। मुझे कमजोर महिला का किरदार अभिनीत करना ज्यादा पसंद नहीं है। मुझे एक्शन फिल्में करना अच्छा लगता है और एक्शन स्टार कहलाना भी पसंद है।”
सन 1990 में पहली “टोटल रीकॉल” बनी थी, जिसमें अभिनेत्री शेरोन स्टोन ने लोरी की भूमिका अभिनीत की थी। पूछने पर कि लोरी कि भूमिका निभाते समय क्या उन पर किसी भी तरह का दबाव था? केट ने कहा कि, “नहीं, मैंने किसी भी तरह का दबाव महसूस नहीं किया। मैंने पहले वाली फिल्म “टोटल रीकॉल” देखी थी। मुझे फिल्म और साथ में शेरोन की भूमिका भी बहुत पसंद आई।”
फिल्म “टोटल रीकॉल” को निर्देशित किया है केट के पति लेन वाइसमेन ने। इस फिल्म से पहले भी निर्देशक और नायिका के रूप में लेन और केट की जोडी़ ने साथ में काम किया है। इस बारे में केट कहती हैं, “लेन और मैंने “अंडरवर्ल्ड” की सीरीज में भी साथ में काम किया है और आप सब जानते ही हैं वह फिल्म कितनी सफल रही है। साथ में काम करते हुए हम दोनों को किसी भी तरह की मुश्किल नहीं आती। सेट पर हम निर्देशक और अभिनेत्री की तरह ही काम करते हैं और पैकअप के बाद पति-पत्नी होते हैं।”
“टोटल रीकॉल” में कॉलिन फेरल व जेसिका बेल के साथ काम करने में किसी प्रकार की समस्या आईं? जवाब में केट कहती हैं, “हम सभी ने अपना-अपना काम किया। मुश्किलें किसी के साथ नहीं आई, सभी के साथ काम कर मजा आया। कॉलिन और जेसिका दोनों ही बहुत अच्छे कलाकार हैं।”