बॉलीवुड आपके लिए क्या मायने रखता है?
बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसने खुले हाथों से मेरा स्वागत किया है। मुझे अपनाया है। मैं बॉलीवुड का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां मुझे इस तरह से स्वीकारा जाएगा।
अगले पन्ने पर, सनी क्यों बनी जैकपॉट की हीरोइन...
‘जैकपॉट’ फिल्म को स्वीकारने की वजह?
इसकी कहानी बढ़िया है। फिल्म के निर्माता और हीरो सचिन जोशी भी एक कारण हैं। मैं उनकी एनर्जी ड्रिंक की ब्रांड एम्बेसेडर भी हूं। तबसे हमारी ट्यूनिंग अच्छी है। निर्देशक कैजाद गुस्ताद ने जिस तरह से मुझे कहानी सुनाई उससे मुझे लगा कि कहानी भी दमदार है और इसमें स्टाइल भी है।
' जैकपॉट' में भारत के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक नसीरुद्दीन शाह भी हैं। उनके साथ कैसा रहा अनुभव रहे?
नसीर साहब के बारे में जितना कहा जाए कम है। वे अद्भुत अभिनेता हैं। वे सामने वाले अभिनेता का भी खयाल रखते हैं। उनके साथ काम करने को लेकर मैं थोड़ी डरी हुई थी, लेकिन उन्होंने मेरे लिए आसान परिस्थितियां बनाईं। मैं भाग्यशाली हूं कि उनके साथ फिल्म कर रही हूं।
आगे, जैकपॉट में क्या है सनी का रोल...
जैकपॉट में आपका क्या रोल है?
मैं माया नामक किरदार निभा रही हूं। इस किरदार में कई रंग हैं। एक तरफ मैं नसीरुद्दीन शाह के केसिनो की मैनेजर हूं तो दूसरी फ्रांसिस (सचिन जोशी) को चाहती हूं। खास बात यह है कि हमें किसी पर भी भरोसा नहीं है। हम तीनों एक-दूसरे को ठगने की कोशिश करते हैं।
आगे, एडल्ड फिल्मों का हिस्सा बनने पर सनी को क्यों नहीं है अफसोस...
क्या अभी भी आप अभी भी हिन्दी और डांस सीख रही हैं?
हां, हिन्दी पर काम जारी है। बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बने रहना है तो डांस भी जरूरी है। जैकपॉट की शूटिंग के दौरान भी समय मिलते ही मैं रागिनी एमएमएस के लिए डांस सीखती हूं। अभी तो बहुत कुछ करना है।
क्या एडल्ट फिल्मों का हिस्सा बनने पर आपको अफसोस है?
नहीं। उसी के कारण तो आज यहां हूं।