बॉस में आपके बिकिनी अवतार की चर्चा ज़ोरों पर है। क्या कहना चाहेंगी?
पता नहीं इंटरनेट के इस युग में भी लोगों ने बिकिनी को हौव्वा क्यों बना रखा है। मेरे बिकिनी सीन चीप नहीं हैं बल्कि प्रिटी और सेंसुअल हैं। इन दृश्यों को एंथनी डिसूजा ने एस्थेटिक सेंस के साथ फिल्माया है। मेरे इस अवतार की कई अभिनेत्रियों ने भी तारीफ की है।
अक्षय कुमार के साथ काम करने के अनुभव साझा करना चाहेंगी?
मैंने अक्षय जैसा मेहनती कलाकार नहीं देखा। सेट पर वे यूं तो लगातार मजाक करते रहते हैं, लेकिन कैमरे के सामने आते ही गंभीर हो जाते हैं।
डैनी और मिथुन चक्रवर्ती के बारे में कुछ बताइए?
मैं हमेशा से दोनों ही कलाकारों की फैन रही हूं। साथ काम करते हुए दोनों ने मुझे अहसास तक नहीं होने दिया कि मैं इतने अनुभवी कलाकारों के साथ काम कर रही हूं। वे डाउन टू अर्थ इंसान हैं।
आज इस मुकाम पर पहुंचकर कितना खुश हैं?
आज जो कुछ मुझे मिला है उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देती हूं। मेरी सबसे बड़ी सफलता यह है कि लोग मुझे बुलाकर काम दे रहे हैं। मेरे अन्दर जो कुछ भी है, वह सब ईश्वर प्रदत्त है। भगवान ने हर इंसान को अलग बनाया है।