सभी से स्पर्धा फिल्म इंडस्ट्री में हूं इसलिए मेरी सबसे स्पर्धा है। अमिताभ बच्चन से लेकर तो अर्जुन कपूर तक। वैसे मैं एक्टर हूं, स्टार बाद में। शाहरुख खान से प्रभावित हूं।
पसंदीदा किरदार मैं कोशिश करता हूं कि हर फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाऊं। मैंने अब तक विभिन्न किरदारों को फिल्मों में जिया है। पसंदीदा किरदार चुनना बेहद मुश्किल है। फिर भी चुनने को कहा जाए तो ‘वेक अप सिड’ को चुनुंगा क्योंकि एक समय ऐसा था जब मैं भी सिड जैसा ही था।
कर्ज का रिमेक पापा (ऋषि कपूर) की फिल्म के रीमेक करने की योग्यता मुझमें नहीं है। उन जैसा अभिनय करना आसान बात नहीं है। लेकिन ऐसी परिस्थिति हो कि किसी फिल्म को चुनना ही हो तो ‘कर्ज’ के रीमेक मैं काम करना चाहूंगा।