अजय देवगन को आंखों के कारण दृश्यम के लिए चुना : निशिकांत कामत

Webdunia
फिल्म 'दृश्यम' के निर्देशक निशिकांत कामत से खास बातचीत :
 
इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिन्दी रीमेक कुछ ज्यादा ही बन रहे हैं। क्या इसी वजह से आपने मलयालम फिल्म 'दृश्यम' का रीमेक करने की सोची?
मुझे इसकी स्क्रिप्ट अच्छी लगी। दूसरी बात दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिन्दी में और हिन्दी फिल्मों के दक्षिण में रीमेक तो कई दशकों से बनते आ रहे हैं। मेरी जानकारी के अनुसार यह सिलसिला पिछले 40 वर्षों से चला आ रहा है यानी कि रीमेक का दौर तो चलता रहा है। हां, 'दृश्यम' का हिन्दी में रीमेक करने की एकमात्र वजह इसकी स्क्रिप्ट रही। मैंने यह नहीं सोचा कि मुझे रीमेक करना है।
 
मलयालम फिल्म 'दृश्यम' का हिन्दी रीमेक करते समय किस तरह के बदलाव किए हैं?
मलयालम फिल्म तो क्षेत्रीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। हमने इसे हिन्दी में बनाते समय इस बात पर गौर किया कि इस फिल्म के साथ पूरे देश के दर्शक रिलेट कर सकें। यह सोचते हुए हमने सबसे पहले इसे गोवा और वह भी गांव वाले गोवा में कहानी को लेकर गए। उसके बाद किरदार का नाम बदलकर विजय सालगांवकर किया। फिर कुछ दूसरे आवश्यक बदलाव किए हैं, पर कहानी की आत्मा वही है। यह एक आम इंसान और उसके परिवार की कहानी है। हमें यह याद रखना चाहिए कि हर फिल्म को लेकर निर्देशक का अपना एक विजन होता है, तो हमने इसे अपने विजन के साथ बनाया है।
फिल्म का कथानक क्या है?
यह कहानी गोवा व महाराष्ट्र की सीमा पर बसे एक गांव में रह रहे आम इंसान विजय सालगांवकर और उसके परिवार की है। वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है। उधर पुलिस कमिश्नर मीरा के बच्चे की हत्या हो चुकी है। पुलिस को विजय सालगांवकर की बेटी पर शक होता है। अब अपनी निर्दोष बेटी की सुरक्षा के लिए यानी कि अपनी बेटी तक किसी भी प्रकार की आंच न आने देने के लिए विजय क्या करता है, वह सब कहानी का हिस्सा है। इसमें मर्डर मिस्ट्री, रोमांच व रहस्य है।
 
फिल्म में अजय देवगन और तब्बू को जोड़ने के पीछे क्या सोच रही?
मुझे अपनी फिल्म के लिए ऐसा हीरो चाहिए था, जो कि 2 बच्चे का पिता बन सके। फिर किरदार इतना संजीदा था कि मुझे अजय देवगन के पास ही जाना पड़ा। अजय देवगन की आंखें बहुत बोलती हैं। अजय देवगन ने मलयालम फिल्म देख रखी थी इसलिए उनसे ज्यादा कुछ बात करने की जरूरत नहीं पड़ी, जबकि हमारी फिल्म में पुलिस अफसर मीरा का ऐसा किरदार है जिसके लिए मेरी पसंद तब्बू रही। वह गोवा की आईजी है। इसके अलावा मां भी है। बहुत‍ स्ट्रिक्ट है। पुलिस महकमा और अपराधी उसके नाम से कांपता है। तो मुझे ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जो कि एक ही किरदार में दो किरदार कड़क पुलिस आईजी और एक मां दोनों को संतुलित ढंग से निभा सके। तब्बू के अलावा किसी अन्य के नाम पर मैंने सोचा ही नहीं।
फिल्म को गोवा के इतर भी कहीं फिल्माया है?
गोवा के अलावा 2 दिन महाराष्ट्र व गोवा की सीमा पर फिल्माया। हैदराबाद में भी शूटिंग की। फिल्म में नदी का जो दृश्य है, वह गोवा की सीमा का है। 58 दिन में पूरी शूटिंग की। हम पहले 'दृश्यम' की शूटिंग नवंबर 2015 में शुरू करना चाहते थे, क्योंकि अजय देवगन पहले अपनी फिल्म 'शिवाय' की शूटिंग करना चाहते थे, पर कुछ वजहों से 'शिवाय' की शूटिंग आगे खिसक गई तो एक दिन अजय देवगन का संदेश मिला कि हम 'दृश्यम' शुरू कर सकते हैं तो हमने 13 मार्च 2015 से शूटिंग शुरू की और 18 मई 2015 को शूटिंग खत्म हुई। मेरे अपने अब तक के करियर में इतनी तेज गति से मैंने कभी फिल्म नहीं बनाई।
 
सीनियर कलाकार होने की वजह से अजय देवगन ने सेट पर कहीं यह तो नहीं दिखाया कि उन्हें सबकुछ आता है?
नहीं। यही उनकी खूबी है। इसी कारण वे महान कलाकार हैं। वे सेट पर सिर्फ निर्देशक की सुनते हैं। एक भी सीन में उन्होंने सवाल नहीं किया। पहले ही दिन सेट पर आकर उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं जो कहूंगा, वही वे करेंगे।
Show comments

बॉलीवुड हलचल

बैटल ऑफ गलवान में हुई चित्रागंदा सिंह की एंट्री, पहली बार सलमान खान संग शेयर करेंगी स्क्रीन

प्राइम वीडियो पर हुआ 'जीरो से रिस्टार्ट' का ग्लोबल प्रीमियर, दिखेगा विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी और सिनेमा का अनकहा सफर

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का सड़ी-गली हालत में मिला था शव, पिता ने डेड बॉडी लेने से किया इंकार

29 सेलेब्स पर ईडी ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का लगा आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म