आज भी शॉट से पहले रातों की नींद उड़ जाती है : अमिताभ बच्चन

Webdunia
फिल्म जगत पर पिछले कई सालों से काबिज और अनेक किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलो दिमाग पर अपनी छाप छोड़ चुके दिग्गज अभिनेता अभिताभ बच्चन के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा की आज भी उन्हें कोई किरदार चुनौतीपूर्ण लग सकता है, लेकिन महानायक का कहना है कि आज भी उनके अंदर का अभिनेता कोई भी शॉट देने से पहले उसी तरह बेचैन हो जाता है जैसे चार दशक पहले होता था।
 
अमिताभ ने अपनी फिल्म ‘पिंक’ के बारे में कहा कि वह फिल्म करने के लिए तुरंत तैयार हो गए थे क्योंकि वे इस कोर्टरूम थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्सुक थे। इस साल ‘वजीर’ और ‘तीन’ के बाद ‘पिंक’ बिग बी की तीसरी फिल्म है।
 
बंगाली ड्रामा फिल्मों के मशहूर निर्देशक अनिरूद्ध राय चौधरी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपना पहला कदम रख रहे हैं। इसमें बिग बी के अलावा तापसी पन्नू, कृति कुल्हारी, अंद्रीया तारियंग और अंगद बेदी भी है।
अभिनेता ने कहा कि उनके लिए फिल्म में वकील का किरदार निभाना कठिन नहीं रहा क्योंकि सुजीत सरकार और उनकी टीम ने फिल्म की पटकथा पर गहन रिसर्च की थी। उन्होंने कहा, ‘‘सुजीत और उनकी टीम ने पटकथा और संवादों पर काम करने से पहले गहन रिसर्च की। सच्ची घटनाओं, वकीलों, अदालती कार्यवाही और नियम कानून संबंधी सभी जरूरी चीजों का अध्ययन किया और सलाहकार की हैसियत से एक वकील हमेशा सेट पर मौजूद रहता था।’’ फिल्म की कहानी के संबंध में बच्चन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक ऐसा समय आएगा जब महिलाएं ऐसे मामलों को लेकर आशंकित महसूस नहीं करेंगी।
 
हाल ही में अमिताभ ने इसी विषय पर अपनी नातिन नव्या और पोती आराध्या के नाम एक खुला पत्र भी लिखा था जिसकी कई लोगों ने सराहना की तो कई ने आरोप लगाया कि यह महज फिल्म के प्रचार का हिस्सा है। इस पर अमिताभ ने कहा कि उन्हें लगा था कि फिल्म की कहानी उजागर किए बिना, वह पत्र के जरिए फिल्म की भावनाओं को व्यक्त कर पाएंगे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘पत्र को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया हमें मजबूती देती है। वहीं पत्र को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया भी आई हैं और मैं इसपर बहस और बातचीत करने को तैयार हूं। कोई भी परफेक्ट नहीं होता, न ही लेखक और न ही पाठक।’’
 
आज भी 73 वर्षीय स्टार बेहतर करने का दबाव और बेचैनी महसूस करते हैं। बच्चन ने से कहा, ‘‘हर फिल्म एक कसौटी है, एक परीक्षा है। ‘पिंक’ भी उनमें से एक है। आज भी शॉट देने से पहले मुझे रातों को नींद नहीं आती और बेचैनी भी होती है..और मैं ऐसे ही रहना चाहता हूं। जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता। निश्चित रूप से सफल फिल्में भी नहीं। ’’
 
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘पिंक’ में एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म तीन लड़कियों की कहानी है जो एक उदासीन समाज से अपने हक की लड़ाई लड़ती हैं।
 
फिल्मों में मुख्य भूमिका से अलग सहायक किरदार निभाना उनके लिए कितना मुश्किल था, इस सवाल पर बच्चन ने कहा कि इस बारे में उनका नजरिया अलग है। बिग बी ने कहा, ‘‘यह आपके सोचने का अंदाज है जिसे समझने की जरूरत है। हर कलाकार की इसको लेकर अपनी एक धारणा होती है। मुझे काम करना है और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे काम करने का मौका मिल रहा है।(भाषा) 
Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख