कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सेलेब्स ने जताई चिंता, लॉकडाउन को लेकर कही यह बात

Webdunia
शनिवार, 8 जनवरी 2022 (17:01 IST)
देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से चीजें गंभीर होती जा रही हैं। कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए, सेलेब्स वर्तमान स्थिति और लॉकडाउन के बारे में बात करती नजर आ रही हैं और वे तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार हैं।

 
अलीशा पंवार- 
मुझे लगता है कि लॉकडाउन आखिरी विकल्प होना चाहिए क्योंकि इससे कोविड के मामले कम हो सकते हैं लेकिन कई ऐसे होंगे जो भूख से मरेंगे, क्योंकि उस दौरान दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिलेगा। मुझे लगता है कि उन्हें इसके बजाय रात के कर्फ्यू का समय बढ़ाना चाहिए और इसे दोपहर 3 बजे से शुरू करना चाहिए। या शाम 4 बजे तो मूल रूप से शहर सुबह 5 बजे से 3 या शाम 4 बजे तक खुला रहता है। 
 
नागरिकों को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और बहुत जरूरी होने पर ही बाहर जाना चाहिए। मुझे पता है कि बहुत सारे लोग हैं जिन्हें काम के लिए रोजाना आना-जाना पड़ता है, उन्हें हर समय मास्क पहनना चाहिए और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का भी हर हाल में पालन करना चाहिए।
 
अंगद हसीजा-
मैं दुआ करता हूं कि लॉकडाउन ना हो क्योंकि लोग पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। लोगों को समय के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। तालाबंदी लागू करने से और अधिक समस्याएं पैदा होंगी। मुंबई मनोरंजन और व्यापार उद्योग का केंद्र है और यह पहले ही बहुत कुछ झेल चुका है, जहां यह अपने पैरों पर वापस आने की कोशिश कर रहा है।

बॉलीवुड 2021 की बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, सेक्सी एक्ट्रेस चुनिए, सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिए क्लिक करें 
 
अमन माहेश्वरी- 
मेरे हिसाब से, अगर लॉकडाउन लगाना जरूरी है तो आंशिक लॉकडाउन या रात का कर्फ्यू वास्तव में अच्छा होगा और पूर्ण लॉकडाउन परेशानी का कारण बनेगा क्योंकि बहुत मेहनत से लोग अपने नियमित जीवन में वापस आ गए हैं। पूर्ण तालाबंदी लागू करने से बचना बहुत मुश्किल हो जाएगा और मैं कहूंगा कि लोगों को जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए और मास्क पहनना चाहिए।
 
परनीत चौहान-
लॉकडाउन हम सभी के लिए सबसे दुखद शब्द बन गया है। मुझे नहीं लगता कि लॉकडाउन स्थिति का जवाब है। बेहतर उपाय करने की जरूरत है। हमारे स्वास्थ्य विभाग से सलाह लेना महत्वपूर्ण है। वे प्रसार को रोकने के सर्वोत्तम तरीकों को जानते हैं। सच कहूं तो कोई भी इसके लिए तैयार नहीं है। लेकिन हमें वह करना होगा जो समय हमें करने की आवश्यकता है। अपनों को पास रखें और हौसले बुलंद रखें।
 
अजय चौधरी- 
कोविड मामले एक बढ़ती चिंता का विषय हैं। मेरा सुझाव है कि हम सभी को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। हम पहले से ही डबल टीकाकरण कर चुके हैं लेकिन फिर भी हमें अपना ख्याल रखना चाहिए। अंतत: लोगों को सावधान रहना समझना चाहिए।
 
नूपुर जोशी- 
मेरा दृढ़ विश्वास है कि लोगों को अपने कार्यों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लॉकडाउन लगाने से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। अफसोस की बात है कि लोग दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क नहीं पहन रहे हैं इसलिए अंत में तालाबंदी ही अंतिम उपाय है। यह शर्मनाक है कि हम समझ नहीं रहे हैं। सब कुछ बंद कर देना समाधान नहीं है। लोगों को समझना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए और इस पर हंसना नहीं चाहिए। हम तीसरी लहर में हैं और अगर हम उछाल की तीव्रता को नहीं समझते हैं तो लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान है।
 
मीरा देवस्थले- 
हम एक लॉकडाउन से बच गए और जानते हैं कि यह कितना दर्दनाक था। इसने हम में से अधिकांश को न केवल आर्थिक रूप से बल्कि भावनात्मक और मानसिक रूप से भी भारी पड़ा। इसलिए मुझे लगता है कि जब लोग पिछले लॉकडाउन से अभी भी उबर रहे हैं तो लॉकडाउन लगाने से कोई फायदा नहीं होगा। इसके बजाय, सरकार को सख्त नियम और जुर्माना लगाना चाहिए। हमें खुद को सुरक्षित रखने के लिए खुद की मदद करने की जरूरत है और जब हम किसी एहतियाती उपाय का पालन नहीं कर रहे हैं तो दूसरों को दोष देने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें और मास्क लगाएं।

सम्बंधित जानकारी

वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल लुक में भी कहर ढाती हैं मानुषी छ्ल्लिर, देखिए एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल साड़ी लुक

लंदन एयरपोर्ट से चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का 70 लाख के गहने से भरा बैग

महावतार नरसिम्हा को मिल रहा दर्शकों का खूब प्यार, छठे दिन किया इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सुपर डांसर चैप्टर 5 : मां-बेटी की मुलाकात देख भावुक हुईं शिवांगी जोशी, जानें कैसे किया रिएक्ट

अनुराग कश्यप की क्राइम ड्रामा फिल्म निशांची का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख