धूम 2 के 14 साल- रितिक-ऐश्वर्या साथ आते तो एक बिजली सी कौंध जाती : श्यामक डावर

‘मेरे पास ऐश्वर्या और रितिक थे, इसलिए उनको कूल दिखाना मेरे लिए मुश्किल नहीं था!’: बता रहे हैं श्यामक डावर, जिनकी धूम: 2 में की गई शानदार कोरियोग्राफी देश के सर चढ़ कर बोली थी।

Webdunia
मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (15:51 IST)
यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर ‘धूम: 2’ में वेटरन कोरियोग्राफर श्यामक डावर के पास रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय के रूप में इंडस्ट्री के दो बेस्ट डांसर मौजूद थे, और उन्होंने इन दोनों के दम पर जादू पैदा कर दिया था। इस फिल्म की कोरियोग्राफी देश के सर चढ़ कर बोली थी और इसके डांस सीक्वेंस भारतीय दर्शकों द्वारा तब तक देखे गए सबसे अच्छे गानों का एक बेंचमार्क बन गए थे।
 
“धूम: 2 में मेरे पास रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय मौजूद थे। शायद अब तक के सबसे अच्छे डांसर होने के चलते उनको कूल दिखाना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था, क्योंकि वे दोनों वाकई कूल हैं। प्यारा सच यह है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका दिया गया। मैं बेहद शुक्रगुजार हूं कि लोग इसे इंडस्ट्री में डांस के एक बेंचमार्क की नजर से देखते हैं। मुझे लगता है कि मेरे डांसरों का मुझ पर बड़ा अहसान रहा है, क्योंकि जब आपके डांसर और स्टार अच्छे दिखेंगे, तभी एक कोरियोग्राफर के तौर मैं बेहतर नजर आऊंगा।“- वाईआरएफ की ‘धूम: 2’ की 14वीं सालगिरह पर कहना है श्यामक का।
 
दो सबसे गुड-लुकिंग सुपरस्टार और फिनॉमिनल डांसर रितिक और ऐश को कोरियोग्राफ करने के अपने अनुभव को याद करते हुए श्यामक ने कहा- “आप समझ सकते हैं कि ऐश्वर्या के साथ मैं ‘ताल’ में काम कर चुका था और उनके मिस वर्ल्ड बनने से पहले भी हम साथ काम कर चुके थे। मैंने उनके साथ सूफी जैज म्यूजिक के एक पीस में काम किया था। तो वह मेरी स्टाइल काफी करीब से समझती थीं और वाकई बड़ी खूबसूरती के साथ वह इसे डिलिवर भी करती थीं। मैं जो काम करता हूं और जिस तरीके से करता हूं, वह रितिक के लिए बहुत नया था, लेकिन उनकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वह बेहद नेचुरल थे और मेरी किस्म की स्टाइल उन पर खूब जंची।“
 
वह आगे बताते हैं, “मुझे लगता है कि रितिक भी इस फैक्ट को लेकर काफी इक्साइटेड थे कि आम तौर पर वह जो जबर्दस्त बॉलीवुड डांस करते चले रहे थे, उससे इतना अलग और अनोखा काम भी वह कर सकते हैं। अचानक, हमें थोड़ा-सा जैज और कंटेपरेरी म्यूजिक भी डालना पड़ा। रितिक और ऐश्वर्या को गाना इंटरप्रेट करते देखना गजब का थॉट प्रोसेस होता था। मैं बहुत ज्यादा खुश था कि उन दोनों ने बढ़िया काम कर दिखाया। मुझे उन पर इसलिए भी गर्व था कि जब वे दोनों साथ आते थे, तो एक बिजली सी कौंध जाती थी!”
 
‘धूम: 2’ के डांस नंबर अभी भी युवाओं के मन में गूंजते हैं। श्यामक से इन गानों के वक्त पार कर जाने की वजह पूछने पर वह अपनी राय देते हैं- “इनके युवाओं से जुड़ाव की वजह यह है कि गानों के मूमेंट्स अभी भी प्रचलित और ताजगी भरे हैं। मेरा मानना है कि जो कोरियोग्राफी मैंने की थी, वह उस वक्त के लिए भी बड़ी अनोखी थी और लीक से हटकर थी।“

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सिकंदर के समर्थन में सलमान खान के फैंस, नेगेटिव ऐड कैंपेन से हो रही है फिल्म को गिराने की कोशिश

बॉबी देओल की ‘आश्रम’ ने रचा इतिहास, बनी भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़

छोरी 2: तिलिस्मी ताकतों से जूझती माँ की डरावनी दास्तान 11 अप्रैल को आएगी सामने

जाट में सनी देओल का देसी एक्शन अवतार, बैसाखी पर सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

सलमान खान का स्टारडम बरकरार, लेकिन फिल्मों के चुनाव पर उठ रहे सवाल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख