काबिल में रितिक और मैंने एक-दूसरे को देखा ही नहीं: यामी गौतम

रूना आशीष
टीवी पर एक बहुत ही खूबसूरत-सी लड़की आई है। एकदम दूध-सी या एकदम किसी ब्यूटी सोप के झाग-सी नाजुक...! आमतौर पर यामी गौतम को आज से 8 साल पहले जब वो सीरियल्स की दुनिया में आई थी तो ये ही कहकर पुकारा जाता था। आप भी जब मिलेंगे तो आपको भी लगेगा कि सच में इतनी सुंदर है या किसी जादू का सहारा लिया है? यामी जल्दी ही रितिक रोशन के साथ काबिल में नजर आएंगी। 


 
जब हमने ये पूछा कि दुनिया में अपने लुक्स की वजह से पहचान जाने वाले रितिक  के साथ उन्होंने काम किया तो किसने कॉम्प्लीमेंट पहले दिया? 
तो यामी जरा शर्माकर फिर जरा मजाक में बोलीं कि अरे, हमने देखा ही नहीं एक-दूसरे को। अब दोनों ही दृष्टिहीन हैं तो देखेंगे कैसे? रितिक भी इसी बात को लेकर मजाक कर रहे थे मुझसे। अब देखिए, जब हम शूट कर रहे हैं तो एक-दूसरे को देख ही नहीं रहे हैं न। आप जब नजरें मिलाते हैं तो आपको सामने वाली की बात समझ में आती है न, लेकिन यहां तो ऐसा कुछ था ही नहीं। कोई आई कॉन्टेक्ट नहीं था। आप इधर-उधर देख रहे हैं लेकिन एक-दूसरे को नहीं देख रहे हैं। जैसे ही शूट खत्म होता था तो हम एक-दूसरे को पूछते थे कि कैसा रहा शॉट। तो हम बताते भी क्या? हमने तो एक-दूसरे को देखा ही नहीं। तो फिर हम अपना और एक-दूसरे का काम मॉनिटर में देखते थे। अब आपके सामने दिक्कत ये कि आप भले ही एक-दूसरे की तरफ आंखों में आखें डालकर नहीं देख रहे हैं लेकिन आपको आंखों के कोने से दिखता तो है ना और ऊपर से ये कि अगर आप एक-दूसरे को कनखियों से देख भी लें, आप रिएक्ट नहीं कर सकते। 
 
हाल ही में सोशल मीडिया पर आपकी फिल्म का मजाक बनाया गया ये कहते हुए कि अगर फिल्म में रितिक  देख नहीं सकते हैं तो फिर वो घड़ी कैसे पहन सकते हैं?
मुझे तो ये पढ़कर बहुत झटका ही लगा कि अगर आप सोशल मीडिया में ये सब लिख सकते हैं तो मतलब आप पढ़े-लिखे हैं। आपको मालूम होता कि ब्रेल वॉच होती हैं, ब्रेल किताबें होती हैं तो मैंने तो कोई सीरियसली लिया ही नहीं इन सबको। चलो जिसके जो कहना है, कहता रहे।
 
आपके लिए 2017 अच्छी शुरुआत कर गया है। एक तरफ तो रितिक  हैं तो दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन। 'सरकार 3' में आप उनके साथ काम कर रही हैं? 
मैं तो बहुत ही खुश हूं, उत्साहित हूं। बहुत बड़ा नाम है। इसलिए ही नहीं कि 'सरकार' की अगली कड़ी है लेकिन इसमें मिस्टर बच्चन हैं। इसमें मेरा एक अलग रोल होगा। मुझे एक अलग रोल में देखेंगे। तो जब मैंने भी अपने रोल को देखा तो रामू सर को कहा कि हां, आपने जैसा मेरे बारे में सोचा वैसी मैं हूं फिल्म में। मैं समझ रही हूं कि आप क्या कह रहे हैं। इसमें मेरा वो अच्छा-सा लगने वाला रोल नहीं है। इसमें मैं एक ऐसी लड़की रही हूं जिसके पिता को सरकार ने मारा है तो बदला लेने वाली बात हो गई है। बदले की भावना के साथ मैं उनसे मिलती हूं। मतलब वो तो बंदूक भी उठा लेती है। मैंने रामू सर से कहा कि मैं करूं ऐसा? वो बोले हां करो। अब ये भी तो जरूरी है कि कुछ नया करो वर्ना बड़ा एक जैसा हो जाता है। अभी तक तो मेरा मिस्टर बच्चन के साथ कोई सीन नहीं शूट किया गया है लेकिन उस फिल्म से जुड़ना और ये जान लेना कि इसमें मिस्टर बच्चन हैं, बहुत बड़ी बात लगती है।
 
 
 
 
 
 
 
 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

दुआ लिपा ने कॉन्सर्ट में बजा शाहरुख का वो लड़की जो सबसे अलग है गाना, अभिजीत भट्टाचार्जी हो गए नाराज!

Bigg Boss 18 : सलमान खान ने किया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा का सपोर्ट

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चंकी पांडे को मिले थे पैसे, एक्टर ने बताया रोचक वाक्या

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी विरासत, महत्वाकांक्षा और प्रेम की तकरार

नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास का ट्रेलर रिलीज, दिखी इज्जत और आत्म-स्वीकृति की भावनात्मक कहानी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख