रणबीर से काफी अलग हैं अर्जुन : जैकलीन फर्नांडिस

Webdunia
किक से जैकलीन फर्नांडिस की लोकप्रियता बहुत बढ़ी है। हाल ही में वेबदुनिया बॉलीवुड सर्वेक्षण में सेक्सी हीरोइन की लिस्ट में लोगों ने जैकलीन को तीसरे नंबर पर रखा। जैकलीन अब 'रॉय' फिल्म में नजर आएंगी। क्या है रॉय के बारे में जैकलीन की राय : 
फिल्म 'किक' से आपको कितना फायदा मिला?
सच कहूं तो 'किक' से बॉलीवुड में मेरा करियर रीलांच हुआ। इस फिल्म ने मेरे करियर को गति दी। अब मैं 'रॉय' को लेकर उत्साहित हूं, जिसमें मेरा डबल रोल है। 
 
रॉय का हिस्सा बनना किस कारण से मंजूर किया?
यह फिल्म एक निर्देशक की कहानी है जिसके पास फिल्म बनाने के लिए पैसा नहीं है जबकि उसके पास कहानी अच्छी है। ऐसी स्थिति अक्सर मैं फिल्म इंडस्ट्री में देखती हूं। मैंने इस तरह की कहानी ना तो पढ़ी है और न ही सुनी है। कभी ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनी, इसलिए मैंने फौरन यह फिल्म साइन कर ली। एक ही फिल्म में दो अलग तरह के किरदार का आनंद भी उठाना चाहती थी।

रॉय में आयशा और टिया नामक दो किरदार आपने निभाए हैं। क्या फर्क है दोनों में?
आयशा एक संघर्षरत फिल्म निर्देशक है। उसे मौका नहीं मिल रहा है जबकि उसके पास एक बेह‍तरीन स्क्रिप्ट है। वह बबली, ईमानदार, स्ट्रांग, मॉडर्न और लाउड है। लंदन में रहती है और बड़े पैमाने पर फिल्म बनाना चाहती है। वह कम बजट में फिल्म बनाने के लिए तैयार हो जाती है और मलेशिया पहुंच जाती है। मलेशिया में उसके कुछ अजीब घटनाएं घटती है। टिया चुप रहने वाली लड़की है और खामोशी से काम करती है। 
 
इन किरदारों को निभाने के लिए कोई खास तैयारी की?
मुझे टिया का किरदार निभाने में मजा आया क्योंकि वह मेरी जैसी बिलकुल नहीं है। आयशा का किरदार मेरे जैसा है। जो मैं नहीं हूं उसे निभाने में मुझे आनंद मिलता है। काश मैं टिया जैसी हो पाती। इस किरदार को निभाने के लिए मुझे चेहरे पर हाव-भाव और आंखों का सहारा लेना पड़ा। उसे देख लगता है कि उसने अपने अंदर बहुत सारे रहस्य छिपा रखे हैं। 

फिल्म में अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर जैसे स्टार्स हैं। इनके साथ काम करने के क्या अनुभव रहे?
दोनों अच्छे और अनुभवी कलाकार हैं। रॉय के लिए सबसे पहले मुझे और रणबीर को ही साइन किया था। रणबीर सेट पर कम बोलते हैं, लेकिन कैमरे के सामने कमाल का अभिनय करते हैं। उनके अंदर जबरदस्त एनर्जी है। वे नैसर्गिक अभिनय करते हैं। उन्हें रिहर्सल करना पसंद नहीं है। रणबीर से अर्जुन काफी अलग है। वह सीन में इम्प्रोवाइज करते रहते हैं। शूटिंग शुरू होने के पहले मैंने अर्जुन के साथ वर्कशॉप भी किया। रॉय के जरिये मुझे अभिनय की दो अलग विधाओं वाले कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला। 
 
रॉय निर्देशक विक्रमजीत सिंह की पहली फिल्म है। क्या कहेंगी उनके बारे में?
कभी महसूस ही नहीं हुआ कि यह विक्रमजीत की पहली फिल्म है। निर्देशक के तौर पर उन्हें इमोशन की अच्छी समझ है। उनके जैसा निर्देशक हो तो कलाकार के लिए काम करना बहुत आसान हो जाता है। 

आप अंतरराष्ट्रीय फिल्में भी कर रही हैं। उनके बारे में कुछ बताना चाहेंगी?
दो इंटरनेशनल फिल्में कर रही हूं। दोनों ही 'किक' से पहले साइन की थी। एक है 'डेफिनेशन ऑफ फियर', जिसकी शूटिंग कनाडा में हुई। दूसरी है 'एकॉर्डिंग टू मैथ्यू', जिसकी शूटिंग श्रीलंका में हुई है। इन दोनों फिल्मों में अपना काम मैं खत्म कर चुकी हूं। ये फिल्में इसी वर्ष रिलीज होंगी।

घर लाते ही पिता की हो गई मौत, बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने बताया लबुबू डॉल से जुड़ा भयावह किस्सा

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने क्यों नहीं किया सैयारा का प्रमोशन? निर्देशक मोहित सूरी ने खोला राज

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल, जैस्मिन वालिया संग हुआ ब्रेकअप!

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 का नया प्रोमो रिलीज, शांति निकेतन की दिखी झलक

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म