इस पूरे दौरान आपको किसी सीन में रोना आया या आप इमोशनल हुए?कई सीन्स थे। लेकिन दो सीन्स में बहुत इमोशनल हुआ। एक तो 'रॉकी' के प्रीमियर के 2 दिन पहले उनकी मां गुजर गई थी, तो वे प्रीमियर की जगह के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर अपने पिता से कह रहे थे कि मैं ड्रग्स की चपेट में आ गया हूं। मुझे नहीं पता कि असली क्या है और क्या काल्पनिक है? दूसरा सीन वो जब उनके पिता की मौत हो गई है, तो उन पर क्या गुजर रही है। एक बहुत ही अच्छा सीन अभिजीत सर और राजकुमार सर ने लिखा है कि जब वे अपने पिता की अर्थी को कंधा दे रहे थे, तो वे मन ही मन अपने पिता को धन्यवाद कह रहे थे।