अजय देवगन के साथ 'शिवाय' के बाद 10 फिल्में भी कर सकती हूं: साएशा सहगल

Webdunia
अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' से साएशा सहगल अपना करियर शुरू करने जा रही है। वे दिलीप कुमार की रिश्तेदार हैं। साएशा के पिता सुमित सहगल और मां शाहीन भी फिल्म कलाकार रह चुके हैं। पेश है साएशा से बातचीत।  
 
अजय देवगन के साथ काम शुरू करना आसान था या मुश्किल ?
मुश्किल तो नहीं था क्योंकि मैंने इसके लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन अगर आप फ़िल्मी खानदान से होते हैं तो आपका फिल्ममेकर्स के साथ मीटिंग करना आसान हो जाता है। वैसे फिल्म तभी मिलती है जब आपका काम सही हो। 
 
शिवाय में आपका क्या किरदार है?
यह एक वेस्टर्न और यंग टाइप का किरदार है। एक वर्किंग लड़की है, भारतीय है, लेकिन बुल्गारिया में रहती है। यह किरदार अजय देवगन के साथ साथ चलता है। 
 
अजय देवगन एक डायरेक्टर के रूप में कैसे हैं?
उन्हें पता है की डायरेक्टर के रूप में उन्हें क्या चाहिए। तकनीकी रूप से भी वह बेहतरीन हैं। जब उनका शॉट नहीं होता था तो भी वह एक कैमरे को खुद ऑपरेट किया करते थे। वे एक एक्टर हैं तो उन्हें पता है कि आखिरकार उन्हें एक शॉट में क्या चाहिए। यह बहुत बड़ी फिल्म है। मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। 
आप एक्टर ही बनना चाहती थी?
जी हाँ, बचपन से एक्टर बनने की चाह थी, उसी की तरफ फोकस था। जब मैं 9 साल की थी तभी मेरी डांस ट्रेनिंग शुरू हो गई थी। 
 
क्या आपकी अजय देवगन के साथ तीन फिल्मों की डील है?
नहीं, उन्होंने ऐसी कोई भी बंदिश नहीं रखी है, लेकिन अगर वह कहेंगे तो मैं उनके साथ दस फिल्मों में भी काम कर सकती हूँ। वे मेरे परिवार जैसे हैं। 
 
आपको अपनी माँ 'शाहीन' की कौन सी फिल्में पसंद हैं?
मुझे 'आई मिलन की रात' काफी पसंद है। उसमें काफी बेहतरीन गाने हैं।
 
आपकी मम्मी 'शाहीन' काफी चुन चुन कर फिल्में किया करती थी?
हाँ। उनकी शादी जल्दी हो गई थी,  लेकिन उन्हें इस बात का कभी भी दुःख नहीं हुआ। 
 
तो आप भी क्या जल्दी शादी करेंगी?
नहीं, बिल्कुल नहीं, मुझे करियर में बड़ा करना है। बाद में शादी का सोचेंगे। 
 
आप किसी को डेट नहीं कर रही?
इतना समय किसके पास है। 
 
अपने पिता सुमित सहगल की फिल्में आपने देखी हैं?
मुझे 'न्याय अन्याय' काफी पसंद है। इंसानियत के दुश्मन, सौदा जैसी फिल्में भी हैं। हम काफी क्लोज हैं। मेरे पैरेंट्स कहते हैं कि हार्ड वर्क करो बाकी किस्मत पर छोड़ दो।  
खबरें थी की सलमान खान आपको लांच करने वाले थे?
नहीं, वे कभी मुझे लांच नहीं करने वाले थे। सलमान सर बेहतरीन इंसान हैं, मुझे कभी जरूरत पड़ती है तो मैं उनकी सलाह लेती हूँ। उनके साथ जरूर फिल्म करना चाहूंगी। 
 
ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय आमने-सामने प्रदर्शित हो रही हैं। क्या कहेंगी? 
मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं पता, दोनों फिल्में अलग हैं, दोनों को लोग देखने जाएंगे। मुझे उनका ट्रेलर अच्छा लगा। मैं इतना चाहती हूँ कि अगर लोग मेरी फिल्म देखें तो मुझे पसंद करें।  
 
इन दिनों कौन सी फिल्म कर रही हैं?
एक तमिल फिल्म कर रही हूँ। 
 
आपने दिलीप कुमार और सायरा बानो से क्या सीखा?
मैं उन्हें फूफानाना कहती हूं। दिलीप साब ने मुझे बताया था कि जब वे सेट पर जाते थे, उसके पहले स्क्रिप्ट में हर एक बात को मार्क कर लेते थे। तभी सेट पर जाते थे। उनकी उर्दू काफी अच्छी है, उनसे मैंने कई उर्दू शब्द उनसे सीखे हैं। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

पुष्पा सिर्फ नाम नहीं ब्रांड है, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 : द रूल का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

बिकिनी पहन दिशा पाटनी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, देखिए एक्ट्रेस का किलर लुक

सोनी सब के कलाकारों ने अपनी पहली सैलरी से जुड़ी यादें की साझा, बताया कैसे की खर्च

पूजा हेगड़े ने किया सूर्या 44 को लेकर रोमांचक खुलासा, बताया किस जॉनर की होगी मूवी

होम्बले फिल्म्स लेकर आ रहा एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा, पोस्टर हुआ रिलीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख