'जयेशभाई जोरदार' एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने अपने जन्मदिन पर जाहिर की खास इच्छा

Webdunia
गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (12:31 IST)
'अर्जुन रेड्डी' और 'बमफाड़' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से चर्चा में आईं एक्ट्रेस शालिनी पांडे 23 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शालिनी जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। 

 
शालिनी की अपने जन्मदिन पर लिए सिर्फ एक ही तमन्ना है कि पूरे भारत में सिनेमाघर खुलें और दर्शक जयेशभाई जोरदार को बड़े पर्दे पर देखने जाएं।
 
शालिनी कहती हैं, मैं पिछले एक साल से अधिक समय से जयेशभाई जोरदार की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और मुझसे दर्शकों के फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो पा रहा। मुझे पता है कि ये एक अच्छी और बहुत ही स्पेशल फिल्म है, जिसे हमने बहुत प्यार और समर्पण के साथ बनाया है। 
 
उन्होंने कहा, बेशक हर फिल्म प्यार और समर्पण के साथ बनाई जाती है, लेकिन ये मेरी पहली फिल्म (बड़े पर्दे की हिन्दी डेब्यूट) है, मेरे लिए इसका अनुभव वास्तव में खास और भावनात्मक है। मैं फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि मैं जानती हूं लोग फिल्म और किरदारों को पसंद करने वाले हैं।
 
शालिनी ने कहा, इसके अलावा, मुझे सिनेमाघरों के खुलने का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि मैं चाहती हूं कि लोग सिनेमाघरों में जाएं। यहां तक कि मैं भी सिनेमाघरों में वापस जाना चाहती हूं और बड़े पर्दे पर फिल्म को देखना चाहती हूं क्योंकि इस फिल्म की अपनी जर्नी है, और मैं चाहती हूं कि लोग इसे जल्द से जल्द इसका लुत्फ़ लें। सचमुच मुझसे इंतजार नहीं हो पा रहा है, यह बेहद खास है और जब भी मैं फिल्म रिलीज होने के बारे में सोचती हूं, मैं रोमांचित हो जाती हूं।
 
शालिनी ने यशराज फिल्म्स में अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्हें आदित्य चोपड़ा की तरफ से तीन फिल्मों का अनुबंध मिला, जो उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए मेंटर कर रहे हैं। वह कहती हैं, वाईआरएफ के साथ 3 फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट के साथ काम करना बड़ी बात है, यह निश्चित तौर पर एक बड़ा लॉन्चपैड है। 
 
उन्होंने कहा, यह किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं यशराज फिल्म्स को देखते हुए बड़ी हुई हूं और मैं हमेशा से वाईआरएफ की हीरोइन बनना चाहती थी। मेरे माता-पिता, बहुत खुश हैं क्योंकि वे बहुत सी फिल्में देख रहे हैं, खासकर मेरे पिताजी, उन्हें फिल्में देखना हमेशा से पसंद रहा है। सच कहूं तो मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी, जयेशभाई के साथ ये अचानक हुआ, और इसकी शुरुआत एक बहुत ही खास फिल्म से हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सिंघम अगेन हिट है या फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर इस मल्टीस्टारर फिल्म का क्या है हाल

जीनत अमान : दम मारो दम

ज़ीनत अमान के बारे में 30 जानकारियां... बोल्डनेस को दी नई परिभाषा

बागी 4 से टाइगर श्रॉफ का खतरनाक लुक आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

प्रज्ञा कपूर ने अपनी गर्ल गैंग के साथ एंजॉय की गर्ल्स नाइट, शेयर की तस्वीरें

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख