'जयेशभाई जोरदार' एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने अपने जन्मदिन पर जाहिर की खास इच्छा

Shalini Pandey
Webdunia
गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (12:31 IST)
'अर्जुन रेड्डी' और 'बमफाड़' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से चर्चा में आईं एक्ट्रेस शालिनी पांडे 23 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शालिनी जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। 

 
शालिनी की अपने जन्मदिन पर लिए सिर्फ एक ही तमन्ना है कि पूरे भारत में सिनेमाघर खुलें और दर्शक जयेशभाई जोरदार को बड़े पर्दे पर देखने जाएं।
 
शालिनी कहती हैं, मैं पिछले एक साल से अधिक समय से जयेशभाई जोरदार की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और मुझसे दर्शकों के फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो पा रहा। मुझे पता है कि ये एक अच्छी और बहुत ही स्पेशल फिल्म है, जिसे हमने बहुत प्यार और समर्पण के साथ बनाया है। 
 
उन्होंने कहा, बेशक हर फिल्म प्यार और समर्पण के साथ बनाई जाती है, लेकिन ये मेरी पहली फिल्म (बड़े पर्दे की हिन्दी डेब्यूट) है, मेरे लिए इसका अनुभव वास्तव में खास और भावनात्मक है। मैं फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि मैं जानती हूं लोग फिल्म और किरदारों को पसंद करने वाले हैं।
 
शालिनी ने कहा, इसके अलावा, मुझे सिनेमाघरों के खुलने का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि मैं चाहती हूं कि लोग सिनेमाघरों में जाएं। यहां तक कि मैं भी सिनेमाघरों में वापस जाना चाहती हूं और बड़े पर्दे पर फिल्म को देखना चाहती हूं क्योंकि इस फिल्म की अपनी जर्नी है, और मैं चाहती हूं कि लोग इसे जल्द से जल्द इसका लुत्फ़ लें। सचमुच मुझसे इंतजार नहीं हो पा रहा है, यह बेहद खास है और जब भी मैं फिल्म रिलीज होने के बारे में सोचती हूं, मैं रोमांचित हो जाती हूं।
 
शालिनी ने यशराज फिल्म्स में अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्हें आदित्य चोपड़ा की तरफ से तीन फिल्मों का अनुबंध मिला, जो उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए मेंटर कर रहे हैं। वह कहती हैं, वाईआरएफ के साथ 3 फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट के साथ काम करना बड़ी बात है, यह निश्चित तौर पर एक बड़ा लॉन्चपैड है। 
 
उन्होंने कहा, यह किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं यशराज फिल्म्स को देखते हुए बड़ी हुई हूं और मैं हमेशा से वाईआरएफ की हीरोइन बनना चाहती थी। मेरे माता-पिता, बहुत खुश हैं क्योंकि वे बहुत सी फिल्में देख रहे हैं, खासकर मेरे पिताजी, उन्हें फिल्में देखना हमेशा से पसंद रहा है। सच कहूं तो मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी, जयेशभाई के साथ ये अचानक हुआ, और इसकी शुरुआत एक बहुत ही खास फिल्म से हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

करीना कपूर ने नेट की साड़ी में फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

बलराज साहनी ने संजीदा और भावात्मक अभिनय से सिने प्रेमियों का किया भरपूर मनोरंजन

जाट ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर अक्षय कुमार का खास पोस्ट, बोले- न भूला गया, न माफ किया गया

भीषण गर्मी में लोगों की मदद के लिए आगे आईं तापसी पन्नू, जरूरतमंदों को बांटे पंखे और कूलर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख