हाथों में मशीनगन और चेहरे पर खून आ जाता था : सनी देओल

रूना आशीष
“जब मेरी पहली फिल्म 'बेताब' रिलीज़ हुई थी तो मुझे याद है कि मैं और मेरे दोस्त मुंबई में माहिम इलाके में और सिद्धी विनायक मंदिर के पास एक चौराहे पर जाया करते थे। उस समय ऐसा कहते थे कि इस चौराहे पर जो पोस्टर लग जाए उस फिल्म का प्रमोशन बड़ा दमदार हो जाएगा। वो चौराहा मुंबई के व्यस्ततम चौराहे में से एक माना जाता है। जब 'बेताब' रिलीज़ हो रही थी तो मेरे कुछ दोस्त और मैं वहां गए थे अपनी ज़िंदगी का पहला पोस्टर देखने के लिए”, यह कहना है सनी देओल का, जिनकी फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' 8 सितंबर को रिलीज हुई है, जिसमें उनके भाई बॉबी देओल भी हैं। 
 
इस तरह श्रेयस बने निर्देशक 
सनी देओल का 'पोस्टर बॉयज़' के बारे में कहना है “मेरी 'घायल वंस अगेन' खत्म ही हुई थी और मैं अपने बेटे को ले कर फिल्म प्लान कर रहा था कि मैंने सोचा कि क्यों ना एक फिल्म कर ली जाए। अगर इसमें बॉबी का साथ मिला जाए तो और बेहतर रहेगा। हमने मराठी फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' के बारे में सुना था और फिर श्रेयस के बारे में मालूम पड़ा कि वो भी ऐसी कोई फिल्म बनाना चाह रहे हैं। मैंने श्रेयस से बात की। कहानी सुनी। श्रेयस और हमारी टीम बन गई। निर्देशक की तलाश शुरू कर दी। ऐसा निर्देशक चाहिए था जो 6 महीने में फिल्म को खत्म कर दे। श्रेयस के साथ मैं 'भैय्याजी सुपरहिट' भी कर रहा था। हमें साथ में सीन करने में बड़ा मजा आता था। मैंने श्रेयस से कहा कि क्यों नहीं तुम ही फिल्म निर्देशित कर लेते और इस तरह श्रेयस निर्देशक बन गया।”
 
मैंने हमेशा रिस्क ली है 
फिल्म के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने बताया कि फिल्म करते समय मुझे नहीं लगा कि मैं कोई रिस्क ले रहा हूं। वैसे भी मैंने हमेशा से ही रिस्क ली है चाहे वो मेरे करियर की शुरुआती फिल्में ही क्यों ना रही हो क्योंकि जब मैंने काम करना शुरू किया और जिस तरह की फिल्में मैंने की तब उस तरह की फिल्में न तो बनती थीं औऱ न ही चलती थी। रिस्क तो हमेशा से लिया है। मन में अच्छा लगा तो फिल्म कर ली। चली, तो अच्छी बात है, वरना कोई नहीं, फिर कुछ नया कर लेंगे। 
 
नजर आएगा माचो अवतार 
'पोस्टर बॉयज़' में आपके माचो अवतार से अलग प्यारा-सा पति बना कर लाया गया है? इस बारे में सनी जवाब देते हैं 'आप फिल्म देखिए, आपको मेरे उस माचो अवतार की झलक तो मिल जाएगी। मेरे उसी रूप को थोड़े से बदलाव के साथ दिखाया है। फिल्म में हम लोगों की ज़िंदगी में ऐसा होता है कि जब तक कोई अजीब सी घटना न हो जाए तब तक हम सभी कहते हैं कि हमें तो खुल दिल से चीज़ें करनी चाहिए या सोच बड़ी रखनी चाहिए, और जैसे ही घर में किसी के साथ ऐसा-वैसा कुछ हुआ कि हम यू-टर्न लेते हैं और अपने दकियानूसी खयालात में पहुंच जाते हैं।'   . 
 
हाथों में मशीनगन आ जाती थी 
फिल्म का नाम पोस्टर बॉयज़ है और बात पोस्टर की निकली है तो सनी से पूछा कि कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपको खुद को नहीं मालूम पड़ा कि आप कब पोस्टर पर छप गए? 'ऐसा तो बहुत हुआ है मेरे साथ। जब मैं अपनी किसी फिल्म का पोस्टर अपने डिस्ट्रीब्यूटर के पास भेजता था,  प्रमोशन या रिलीज़ होने के पहले, तो फाइनल पोस्टर जो मैं देखता था उसमें मेरे हाथों में मशीनगन आ जाती थी। मेरे सिर और चेहरे पर से खून टपक रहा होता था। मैं सोचने लगता कि मेरी इस फिल्म का पोस्टर मैंने ऐसा तो नहीं छपवाया था, लेकिन कोई नहीं सब ठीक है।' 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा ने कि ‍रिलेशनशिप को लेकर बात, बोले- रिश्तों को आइसक्रीम समझे...

सिकंदर के मेकर्स को लगा झटका, एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होने जा रही नई दयाबेन की एंट्री, असित मोदी ने दिया जवाब

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा

सलमान खान की सिकंदर ने रिलीज के साथ ही बनाया यह धांसू रिकॉर्ड!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख