आपकी पूर्व की भूमिकाओं से यह रोल कितना अलग है?
आनंद पूरे सोच-विचार के साथ किसी परिस्थिति से निपटता है। मेरे चरित्र का शांत एवं सरल स्वभाव उसे तेज दिमाग का अद्भुत व्यक्ति बनाता है। दूसरी भूमिकाओं से तुलना करें तो यह व्यक्ति अत्यधिक सावधान है और बेहद गुणात्मक तरीके से निर्णय लेता है। मैं अपने चरित्र की खूबियों को नजरअंदाज नहीं कर सकता। मैं जो भी करता हूं, शानदार होता है। आनंद की भूमिका निभाना बहुत कठिन था, लेकिन साथ ही यह काफी उत्साहित भी था।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करके कैसा लगा?
अभी तक मुझे किसी भी प्रतिष्ठित कलाकार के साथ काम करने में समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। मैं अपने अवरोध को समय के साथ छुपा लेता हूं। एक टीम के रूप में हमारा ध्यान सदैव सीन को बेहतर बनाने में रहता है। अमिताभ लोगों को उनके सीमित पूर्वाग्रह से बाहर निकलने में मदद करते हैं। वे कई बार चरित्र में जान डालने के लिए नई बातें और तरीके सुझाते हैं। वे युवा अभिनेताओं को उनकी समस्याओं से निजात दिलाते हैं। अमिताभ बच्चन जैसे बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन साझा करने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। वे आत्मविश्वास से लबरेज एक दूरदर्शी इंसान हैं और हमेशा अपने किरदार में अनोखापन लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
इस निश्चित समयावधि की टीवी सीरीज के ट्रेंड पर क्या कहना चाहेंगे?
प्रत्येक शो के अपने दर्शक होते हैं और ये अपने अनूठे जन आधार की जरूरतों की पूर्ति करते हैं। वर्तमान समय में दर्शकों की मांग में बदलाव आ रहा है और टीवी शो के फॉर्मेट में कई परिवर्तन देखने को मिले हैं। परिवर्तन अटल है और यह सभी की बेहतरी के लिए होता है।