गोलमाल 3 में कैसा गोलमाल पेश किया जा रहा है?
मस्ती, मनोरंजन और म्यूजिक की जो रेसिपी रोहित शेट्टी तैयार करते हैं, वो इस बार ज्यादा ही मजा देने वाली है। इस बार हर कैरेक्टर बहुत ही मजेदार है। आज दर्शक फन या मस्ती वाली फिल्मों को ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं और इसमें तो इस तरह की चीजों का फुल डोज है।
आपके कैरेक्टर के बारे में बताइए।
मेरा रोल एक हीरो की तरह है। ‘गोलमाल रिटर्न्स में ईष्यालु पत्नी का रोल मैंने निभाया था, यह उससे बिलकुल अलग है। इस बार मैं लड़कों की तरह बिंदास और अपने खास अंदाज में नजर आऊँगी। मेरे जूते से लेकर टी-शर्ट तक सब लड़कों की तरह है, परंतु चेहरा लड़कियों की तरह खूबसूरत और मासूम है। बहुत ही शरारती किरदार है, जिसे अपने परिवार से बहुत लगाव है।
आपका कैरेक्टर तो फन लविंग है, लेकिन करीना खुद कैसी हैं?
पर्सनली, मैं भी फन लविंग हूँ और अपने परिवार से बेहद जुड़ी हुई हूँ। इस मामले में शुरू से लेकर अब तक मुझमें कोई बदलाव नहीं आया है। मैं अपने दोस्तों और परिवार को हर समय अपने करीब देखना चाहती हूँ। उनके ही आसपास रहना चाहती हूँ।
मल्टीस्टारर फिल्म करने की वजह?
मल्टीस्टारर फिल्मों से मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं तो सिर्फ ये देखती हूँ कि मेरा रोल अच्छा है या नहीं। मल्टीस्टारर फिल्म करने का अपना ही मजा है। कई अच्छे कलाकार काफी दिन तक साथ रहते हैं। हम लोगों ने इस फिल्म की शूटिंग गोआ में की। वहाँ साथ में घूमे और खूब मस्ती की।
गोलमाल 3 के सेट पर आपने क्या मस्ती की?
मैंने तो गोआ में घूमने-फिरने के दौरान मस्ती की। सेट पर शरारत करने वाले केवल दो लोग होते थे, अजय देवगन और रोहित शेट्टी। वे दोनों शरारत करते और सब उनके साथ शामिल होते। वे जिसको टारगेट करते उसे छोड़ सब उनकी शरारत का हिस्सा बनते। पिछली बार उन्होंने मुझे खूब डराया था। मेरे रूम के बारे में कहते थे कि इसमें भूत आता है, लेकिन इस बार मैं बिलकुल नहीं डरी। उनकी कोई बात मैंने नहीं सुनी।
फिल्म इंडस्ट्री में आपको दस वर्ष हो गए हैं। आपका यह सफर कैसा रहा?
बहुत ही अच्छा और अनुभव देने वाला। मैंने जब इंडस्ट्री में आने की सोची थी तो अपने आपको ग्लैमरस एक्ट्रेस से ज्यादा एक सेंसिबल एक्ट्रेस के तौर पर देखना चाहती थी। मुझे ‘रिफ्यूजी’ जैसी परफॉर्मेंस ओरिएंटेड फिल्म से शुरुआत करने का मौका मिला। बाद में मुझे चमेली, ओंकारा, जब वी मेट, 3 इडियट्स और गोलमाल 3 जैसी फिल्मों में अलग-अलग रोल निभाने को मिले। जब मैंने ‘चमेली’ की थी, तब सिर्फ 22 वर्ष की थी। इंडस्ट्री के अनुभवी लोग शंका कर रहे थे कि इतनी कम उम्र की हीरोइन एक वेश्या का रोल कर पाएगी या नहीं, लेकिन मेरे काम को सराहना मिली। ‘कभी खुशी कभी गम’ के जरिये मुझे इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के साथ काम करने का अवसर मिला। ‘जब वी मेट’ में मेरे कैरेक्टर गीत को शायद हमेशा याद रखा जाएगा। ‘3 इडियट्स’ में हीरो का ज्यादा काम होने के बावजूद मेरे कैरेक्टर को लोगों ने सराहा जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है। इतने अलग-अलग अंदाज की फिल्मों में कई तरह के रोल निभाने के बाद कह सकती हूँ कि मेरा यह सफर कलरफुल रहा है।
सुना है कि आपको लेकर आपकी माँ बबीता भी फिल्म प्रोड्यूस करने वाली हैं?
यह सही है और कुछ दिनों बाद हम अपनी फिल्म की घोषणा करने वाले हैं। मैं इसमें जरूर काम करूँगी। वे एक और फिल्म की तैयारी कर रही हैं, जो मेरी वाली फिल्म के बाद शुरू होगी।
दिवाली पर आपकी फिल्म रिलीज हो रही है। आप किस तरह यह त्योहार सेलिब्रिट करती है ं?
मैं पूरी तरह से इस त्योहार का मजा लेती हूँ और माँ के साथ लक्ष्मीपूजन जरूर करती हूँ।
आपकी आने वाली फिल्में कौन सी है?
शाहरुख खान के साथ रॉ-1, सैफ अली खान के साथ एजेंट विनोद और सलमान खान के साथ बॉडीगार्ड।