‘देहली 6’ हीरो-हीरोइन की फिल्म नहीं है : ऋषि कपूर

Webdunia
IFM
तीन सप्ताह पूर्व प्रदर्शित ‘लक बाय चांस’ में ऋषि कपूर के अभिनय की खूब प्रशंसा हुई और उनके अभिनय का दर्शकों ने सबसे ज्यादा मजा लिया। ऋषि कपूर का रोल ज्यादा लंबा नहीं था, लेकिन फिल्म देखने के बाद वे याद रहते हैं। ऋषि की अगली प्रदर्शित होने वाली फिल्म है ‘दिल्ली 6’, जिसमें वे नवाब बने हैं। इस वर्ष ऋषि की कई फिल्में (कल किसने देखा, लव आज कल, चिंटू जी, सदियाँ, दो दूनी चार) देखने को मिलेंगी। अपनी इस नई पारी में ऋषि बेहतरीन भूमिकाएँ निभा रहे हैं। पेश है ऋषि से बातचीत :

हमें विश्वास है कि आज भी आपको कई ऑफर्स मिलते होंगे। इनमें से आप अपना रोल किस तरह चुनते हैं?
मुझ बड़बोला न समझा जाए तो कहना चाहूँगा कि आज भी मुझे ढेर सारे प्रस्ताव मिलते हैं, लेकिन मैं फार्मूलाबद्ध सीनियर सिटीज़न टाइप रोल नहीं करता। मैं उन किरदारों को चुनता हूँ, जिनका फिल्म में होने का कोई अर्थ हो। मुझे लगता है कि मैं ठीक-ठाक एक्टर हूँ और मेरे लायक रोल फिल्ममेकर्स के पास है। मैं अर्थपूर्ण भूमिकाएँ करना चाहता हूँ, भले ही वे छोटी हों।

इसका मतलब ये है कि ‘देहली 6’ में आपकी भूमिका दमदार है?
बिलकुल। ‘देहली 6’ सिर्फ हीरो और हीरोइन की फिल्म नहीं है। इस फिल्म में कई चरित्र हैं, जो साथ नजर आएँगे। ‍ओम पुरी, वहीदा रहमान, तन्वी आजमी, विजय राज, अतुल कुलकर्णी, दिव्या दत्ता, पवन मल्होत्रा जैसे कलाकार फिल्म में हैं और इनके बीच अभिषेक और सोनम की लव स्टोरी है। फिल्म का नाम चाँदनी चौक जैसे बड़े इलाके का पिन कोड है, इसलिए ये दो लोगों की कहानी हो ही नहीं सकती। इस क्षेत्र में कई लोग रहते हैं और यही फिल्म में दिखाया गया है।

हिंदू-मुस्लिम विषय के बारे में बताएँगे।
चाँदनी चौक एक ऐसी जगह है जहाँ आपको सब तबके के लोग मिलते हैं, चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम। फिल्म में दिखाया गया है कि जब यहाँ पर सभी धर्म के लोग प्यार और शांति से रह सकते हैं तो पूरे देश के लोग क्यों नहीं रह सकते।

आपके किरदार के बारे में बताइए।
मेरा किरदार अभिषेक की बहुत चिंता करता है। उसके और अभिषेक के बीच अनोखा रिश्ता है। मैं एक रईस नवाब बना हूँ, जो कभी अभिषेक की माँ को चाहता था, जिसकी शादी किसी दूसरे के साथ हो गई। संयोग की बात है कि उसका पति मेरा अच्छा दोस्त है। मेरा किरदार फिर शादी नहीं करता और अभिषेक को अपने बेटा जैसा मानता है।

फिल्म में वहीदाजी भी हैं, जिनके साथ आपने 20 वर्ष बाद फिल्म की।
मैंने कभी-कभी, कुली और चाँदनी फिल्म में उनके साथ काम किया। ये सभी शानदार और सफल फिल्में हैं। मुझे आशा है कि हमारी चौथी फिल्म ‘देहली 6’ भी दर्शकों को अच्छी लगेगी।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

हरि हरा वीरा मल्लू और द फैंटास्टिक फोर सहित 5 फिल्में इस सप्ताह होंगी रिलीज

सैयारा ने फिर रचा इतिहास: सोमवार की कमाई ने छोड़ा छावा और हाउसफुल 5 को पीछे

बॉबी देओल की नई फिल्म 'बंदर' का पोस्टर रिलीज: अनुराग कश्यप की मूवी का टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर

Kajol और Twinkle का Too Much शो मचाएगा तहलका: बेबाक सवालों से बॉलीवुड में मचेगा बवाल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन