एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिव ने अपने करियर की शुरूआत बतौर रेडियो जॉकी की और टीवी सीरियल ‘एफआईआर’ व एड फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड में एंट्री ली।
शिव पंडित ने बॉस में अक्षय कुमार, डैनी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ काम किया है। अपने अनुभव साझा करते हुए शिव ने कहा कि ये कलाकार स्क्रीन पर जितने गंभीर नजर आते हैं असल में उतने ही हंसमुख हैं। उन्होंने मुझे कभी यह अहसास नहीं दिलाया कि मैं नया हूं। मुझे सभी से कुछ ना कुछ सीखने को मिला है।
फिल्म में अपनी सह कलाकार अदिति राव हैदरी के बारे में बात करते हुए शिव ने कहा कि वे मेरी अच्छी दोस्त हैं और काफी प्रोफेशनल हैं। पर्दे पर नजर आ रही शानदार केमिस्ट्री की वजह हमारे बीच बन चुकी शानदार ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री है।