मो. रफी के सदाबहार नगमे

Webdunia
ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं
- हीर-राँझा/1970/ कैफी आजमी/मदन मोहन

बाबूल की दुआएँ लेती जा,
जा तुझको सुखी संसार मिले
- नीलकमल/1968/साहिर/रवि

आई हैं बहारें मिटे जुल्मो-सितम
प्यार का जमाना आया दूर हुए गम
- राम और श्याम/1967/शकील/नौशाद

बहारों फूल बरसाओ, मेरा मेहबूब आया है
- सूरज/1966/हसरत/शंकर-जयकिशन

कोई सागर दिल को बहलाता नहीं
बेखुदी में भी करार आता नहीं
- दिल दिया दर्द लिया/1966/शीकल/नौशाद

पुकारता चला हूँ मैं गली-गली बहार की
बस एक छाँव जुल्फ की, एक निगाह प्यार की
- मेरे सनम/1965/मजरुह/ओपी नय्यर

छू लेने दो नाजुक ओंठों को
कुछ और नहीं ये जाम है
- काजल/1965/साहिर/रवि

तेरे-मेरे सपने अब इक रंग हैं
जहाँ भी ले जाएँ राहें हम संग हैं
- गाइड/1965/शैलेन्द्र/सचिन देव बर्मन

ये मेरा प्रेमपत्र पढ़कर तुम नाराज ना होना
- संगम/1964/हसरत/शंकर-जयकिशन

हमीं से मुहब्बत, हमीं से लड़ाई
अरे मार डाल, दुहाई-दुहाई
- लीडर/1964/शकील/नौशाद

तेरी प्यारी-प्यारी सूरत को
किसी की नजर न लगे, चश्मे बद्दूर
- सुसुराल/1961/हसरत/शंकर-जयकिशन

नैन लड़ जई हैं, तो मनवामा कसक होइबे करी
- गंगा-जमुना/1961/शकील/नौशाद

चाहे मुझे कोई जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
- जंगली/1961/शैलेन्द्र/शंकर-जयकिशन

मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया
हर फिक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया
- हम दोनों/1961/साहिर/जयदेव

मधुबन में राधिका नाचे रे
गिरधर की मुरलिया बाजे रे
- कोहिनूर/1960/शकील/नौशाद

खोया-खोया चाँद, खुला आसमान
आँखों में सारी रात जाएगी, तुमको भी कैसे नींद आएगी
- काला बाजार/1960/शैलन्द्र/सचिन देव बर्मन

चौहदवीं का चाँद हो या आफताब हो
जो भी हो तुम खुदा की कसम लाजवाब हो
- चौदहवीं का चाँद/1960/शकील/रवि

जिंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात
एक अंजान हसीना से मुलाकात की रात
- बरसात की रात/1960/साहिर/रोशन

देखी जमाने की यारी,
बिछुड़े सभी बारी-बारी
- कागज के फूल/1959/कैफी आजमी/सचिन देव बर्मन

तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा
इंसान की औलाद है, इंसान बनेगा
- धूल का फूल/1959/साहिर/एन. दत्ता

टूटे हुए ख्बावों ने हमको ये सिखाया है
दिल में जिसे पाया, आँखों ने गँवाया है
- मधुमती/1958/शैलेन्द्र सलिल चौधरी

ये महलों, ये तख्तों, ये ताजों की दुनिया
ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है
- प्यासा/1957/साहिर/सचिन देव बर्मन

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी
मुझको रातों की सियाही के सिवा कुछ न मिला
- चंद्रकांता/1956/साहिर/एन. दत्ता

बस्ती-बस्ती परबत-बरपत गाता जाए बंजारा
लेकर दिल का इकतारा
- रेलवे प्लेटफार्म/1955/साहिर/मदन मोहन

महलों में रहने वाले हमें तेरे दर से क्या
- शबाब/1954/शकील/नौशाद

इंसाफ का मंदिर है ये, भगवान का घर है
- अमर/1954/शकील/नौशाद

नसीब दर पे तेरे आजमाने आया हूँ
तुमहीं को तेरी कहानी सुनाने आया हूँ
- दीदार/1951/शकील/नौशाद

ये जिंदगी के मेले, ये जिंदगी के मेले
दुनिया में कम न होंगे, अफसोस हम न होगे
- मेला/1948/शकील बंदायूजी/नौशाद

कहके भी आए तुम, अब छुपने लगे तारे
दिल ले के तुमहीं जीते, दिल दे के हम ही हारे
- सफर/1946/गोपाल सिंह नेपाली/सी. रामचंद्र

Show comments

बॉलीवुड हलचल

51 साल की उर्मिला मातोंडकर ने ब्लेजर पहन सिजलिंग अंदाज में दिए पोज, देखिए सुपर हॉट तस्वीरें

तनुश्री ने रोते हुए शेयर किया था वीडियो, अब मुंबई पुलिस पहुंची एक्ट्रेस के घर

सैयारा ने पांचवें दिन भी किया शानदार कलेक्शन, साल की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बनी

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कॉमेडी किंग थे महमूद, कभी लोकल ट्रेन में बेचते थे टॉफियां

दिग्गज गायक ओजी ऑस्बॉर्न का निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन