Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की फ्लाइट हुई मिस और बन गए स्टार, इसे कहते हैं किस्मत

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार की फ्लाइट हुई मिस और बन गए स्टार, इसे कहते हैं किस्मत
, बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (20:01 IST)
कभी-कभी कुछ ऐसी चीज हो जाती है जब लगता है कि हमारे साथ बहुत गलत हुआ है, लेकिन बाद में समझ आता है कि जो हुआ था वो हमारी भलाई के लिए ही हुआ था। ऐसा ही कुछ हुआ था फिल्म स्टार अक्षय कुमार के साथ। बात उन दिनों की है जब अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए दर-दर भटकते थे। निर्माताओं के ऑफिस जाकर अपने को फिल्म में लेने की गुजारिश करते थे। पैसा कमाने के लिए मॉडलिंग किया करते थे। 
 
उसी दौरान अक्षय कुमार को एक विज्ञापन फिल्म मिली, जिसके विज्ञापन की शूटिंग के लिए उन्हें बेंगलुरु जाना था। अक्षय खुश थे। अच्छे पैसे जो मिल रहे थे। 
 
मुंबई एअरपोर्ट पर जाने के लिए वो निकले, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि एअरपोर्ट जाने में उन्हें देर हो गई और फ्लाइट मिस हो गई। 

webdunia

 
अक्षय कुमार को अपने आप पर बहुत गुस्सा आया। लेक‍िन कुछ किया नहीं जा सकता था। बजाय बैठ कर रोने के उन्होंने फैसला लिया कि वे समय का सदुपयोग करेंगे और कुछ फिल्म निर्माताओं से मिलेंगे। 
 
घूमते-घूमते वे फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रमोद चक्रवर्ती के ऑफिस में शाम को पहुंचे। अक्षय का पोर्टफोलिया प्रमोद चक्रवर्ती को पसंद आया। प्रमोद ने उन्हें फिल्म 'दीदार' में लीड रोल निभाने के लिए साइन कर लिया। 

webdunia

 
इस तरह से अक्षय कुमार को पहली फिल्म मिल गई। धीरे-धीरे वे स्टार बन गए। फ्लाइट मिस नहीं होती तो शायद अक्षय स्टार नहीं बन पाते। 
 
शायद इसीलिए किसी ने कहा है- जो होता है भले के लिए ही होता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'हाईजैक' में अपने किरदार के बारे में डेलनाज ईरानी बोलीं- मेरा पुलिस वाला किरदार रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' से प्रेरित