Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'हाईजैक' में अपने किरदार के बारे में डेलनाज ईरानी बोलीं- मेरा पुलिस वाला किरदार रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' से प्रेरित

हमें फॉलो करें 'हाईजैक' में अपने किरदार के बारे में डेलनाज ईरानी बोलीं- मेरा पुलिस वाला किरदार रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' से प्रेरित
, बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (18:20 IST)
डेलनाज ईरानी अपने नए शो 'हाईजैक' में एक पुलिस वाली की भूमिका निभा रही हैं, जो टाटा स्काई अद्भुत कहानियां पर प्रसारित होगा। डेलनाज ने कहा कि उनकी भूमिका 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी के चरित्र से प्रेरित है।

 
'हाइजैक' एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें डेलनाज शिवानी सिंह नाम के एक पुलिस अधिकारी के रूप में देखेंगी। जिसे शेमारू एंटरटेनमेंट और स्काई हाई पिक्चर्स के साथ साझेदारी में बनाया गया है।
 
डेलनाज ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, मेरा किरदार 'मर्दानी' में रानी के चरित्र से प्रेरित है। मैंने मर्दानी सीरीज की दोनों फिल्में देखी हैं, और मुझे लगता है कि रानी ने शानदार काम किया है। मैं उनकी हमेशा से प्रसंशक रही हूं लेकिन 'मर्दानी' के बाद और अधिक हो गई। मैंने उनकी शैली को अपने इस शो में दोहराने की कोशिश की है।
 
उन्होंने कहा, जब आप रानी मुखर्जी के बारे में सोचते हैं, तो आप एक प्यारी, नाजुक किस्म की लड़की के बारे में सोचते हैं। आप उसे पुलिस अधिकारी नहीं समझते हैं। लेकिन उसने ऐसा किया। मेरे व्यक्तित्व के साथ भी अगर उज्जवल और उनकी टीम ने मुझे पुलिस अधिकारी के तौर पर सोचा तो ज़रूर मुझ पर उन्हें विश्वास रहा होगा। मुझे नहीं लगता कि मैंने उन्हें निराश किया है क्योंकि टीम के बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि वे चरित्र और एपिसोड से सुपर खुश हैं। चैनल भी खुश है।
 
अभिनेत्री हाल ही में सीरियल छोटी सरदारनी के कलाकारों में भी शामिल हुईं, लेकिन उन्होंने बताया कि 'हाइजैक' पहला शो था जिसने उनके लिए दूसरे जॉनर के शो ओपन किए हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यद्यपि वह थोड़ा घबराई हुई थी, लेकिन वह अपने रास्ते में आने वाली चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं से खुश हैं।
 
उन्होंने कहा, पहली बार क्राइम थ्रिलर करते हुए बहुत अच्छा महसूस हो रहा है लेकिन सच कहूं तो शुरुआत में मुझे भरोसा नहीं था कि मैं कर पाऊंगी। यह मेरे एक बहुत प्रिय मित्र द्वारा निर्मित शो है जिसका नाम उज्जवल आनंद है। हमने सालों पहले एक साथ एक शो किया था, और उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। उन्होंने मुझे एक दिन फोन किया और कहा कि वह एक क्राइम थ्रिलर कर रहे हैं, इसलिए मैं चाहता हूं कि आप 'मर्दानी' में रानी के किरदार की तरह बनें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करीना कपूर ने तैमूर के लिए पूछा- क्या IPL में कोई जगह है? दिल्ली कैपिटल्स ने दिया जवाब