1) केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था। यह बड़ा होने से उन्होंने केके कर लिया और इसी नाम से उनकी पहचान बनी।
2) केके ने न केवल हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमी और गुजराती भाषा में भी गाने गाए।
3) 23 अगस्त 1968 को जन्मे केके ने बॉलीवुड में ब्रेक पाने के पहले 3500 जिंगल्स गाए।
4) केके ने संगीत का विधिवत प्रशिक्षण नहीं लिया।
5) दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोरी मल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेज्युएट होने के बाद केके ने बतौर मार्केटिंग एक्ज़ीक्यूटिव का काम 6 महीने किया और बाद में मुंबई चले आए।
6) 999 के क्रिकेट वर्ल्डकप में शामिल होने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उन्होंने 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ चेहरे भी नजर आए।
7) केके को बॉलीवुड में पहला ब्रेक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से मिला। यह गागा सुपरहिट रहा।
8) हालांकि इस गाने के पहले वे फिल्म 'माचिस' के गाने 'छोड़ आए हम' में छोटा-सा हिस्सा गा चुके थे।
8) हिंदी गानों के लिए केके को 6 बार फिल्मफेअर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला, लेकिन वे कभी विजेता नहीं बने।
10) कन्नड़ फिल्म के एक गाने के लिए उन्हें 2010 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेअर अवॉर्ड मिला था।
11) केके ने 1991 में 23 वर्ष की आयु में ज्योति से विवाह किया। उनका एक बेटा नकुल और एक बेटी तमारा है।