760 करोड़ के साथ अक्षय कुमार पहले, 464 करोड़ के साथ रितिक दूसरे और 388 करोड़ के साथ टाइगर तीसरे नंबर पर

Webdunia
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (19:29 IST)
2019 खत्म हो चुका है और अब हिसाब-किताब का दौर चल रहा है। बात करते हैं उन हीरो की जिनकी फिल्मों का कुल कलेक्शन सबसे ज्यादा रहा। गुड न्यूज़ और दबंग 3 अभी भी सिनेमाघरों में हैं। इन फिल्मों ने 2019 में भी बिज़नेस किया है और 2020 में भी, लेकिन यहां पर हम इन फिल्मों का कुल बिज़नेस 2019 का ही मान रहे हैं क्योंकि ये फिल्में 2019 में ही रिलीज हुई हैं। 
 
नंबर 1 : अक्षय कुमार 
कुल बिज़नेस : 760 करोड़ रुपये (अनुमानित) 
यह वर्ष नि:संदेह अक्षय कुमार का रहा। 2019 उनके करियर का बेहतरीन वर्ष रहा। उनकी चारों फिल्में न केवल हिट रहीं बल्कि इन चारों फिल्मों का जोड़ किया जाए तो वे सबसे आगे खड़े नजर आते हैं। पिछले कुछ वर्षों से खान तिकड़ी का ही राज रहा है, लेकिन अक्षय ने इसको खत्म किया है। उनकी फिल्म केसरी ने 153 करोड़ रुपये, मिशन मंगल ने 200.16 करोड़ रुपये और हाउसफुल 4 ने 206 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। गुड न्यूज़ पहले सप्ताह में 127.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म का लाइफ टाइम बिज़नेस 200 करोड़ मान लिया जाए तो अक्षय की फिल्मों का कुल कलेक्शन 760 करोड़ रुपये रहता है। इस कलेक्शन के साथ वे नंबर वन पर विराजमान हैं। 
 
नंबर 2 : रितिक रोशन 
कुल बिज़नेस : 464.10 करोड़ रुपये
रितिक रोशन का फॉर्म लौटा और इस वर्ष उन्होंने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म वॉर दी जिसने 318 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सुपर 30 के जरिये रितिक ने अपने अंदर बैठे अभिनेता को खुश किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 146.10 करोड़ रुपये बटोरे। दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन रहा 464.10 करोड़ रुपये।  
 
नंबर 3 : टाइगर श्रॉफ 
कुल बिज़नेस : 388.66 करोड़ रुपये 
टाइगर श्रॉफ का नंबर तीन बनना बहुत बड़ी बात है। करियर शुरू हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन टाइगर जिस तरह से सफलता पा रहे हैं हैरान करने देने वाली है। माना कि वॉर में रितिक भी हैं, लेकिन इससे टाइगर की सफलता की चमक कम नहीं हो जाती। उनकी फिल्म वॉर ने 318 करोड़ और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने 70.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दोनों फिल्मों का जोड़ बैठता है 388.66 करोड़ रुपये। 
 
नंबर 4 : सलमान खान 
कुल बिज़नेस : 369.36 करोड़ रुपये (अनुमानित) 
सलमान खान के लिए यह वर्ष नरम रहा। भारत ने 209.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दबंग 3 अभी सिनेमाघरों में है। फिल्म अब तक 148 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। ज्यादा से ज्यादा 160 करोड़ रुपये लाइफ टाइम कलेक्शन रहेगा। दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन होता है 369.36 करोड़ रुपये। सलमान के स्टारडम को देखते हुए यह कम है। ये तो उनकी एक ही फिल्म का कलेक्शन होना चाहिए। 
 
नंबर 5  : आयुष्मान खुराना 
कुल बिज़नेस : 319.13 करोड़ रुपये 
आयुष्मान खुराना का इस लिस्ट में आना दिखाता है कि वे स्टार बन गए हैं। उनकी ड्रीमगर्ल ने 139.70 करोड़ रुपये, आर्टिकल 15 ने 63.05 करोड़ रुपये और बाला ने 116.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीनों फिल्मों का कुल कलेक्शन होता है 319.13 करोड़ रुपये। तीनों ही फिल्म हिट रही। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

रवि दुबे-सरगुन मेहता की नई वेब सीरीज 'रफू' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी आयशा खान

सलमान खान की वजह से आमिर खान को मिला दंगल का टाइटल

सिनेमा लवर्स के लिए खास ऑफर, 29 नवंबर को महज इतने रुपए में देखें द साबरमती रिपोर्ट

सन ऑफ सरदार के निर्देशक अश्विनी धीर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में 18 साल के बेटे का निधन

स्टार प्लस पर वापसी करने जा रहे नकुल मेहता, सुपरस्टार बहू कॉम्पिटिशन को लेकर खोले राज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख