विवाना : चमकने की चाहत

‘जिमी’ की नायिका

समय ताम्रकर
PR
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह की पहली फिल्म ‘जिमी’ प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के प्रदर्शन के पूर्व मिमोह चर्चा का केन्द्र हैं, लेकिन नायिका विवाना को सब भूल जाते हैं।

विवाना का अर्थ होता है अनंतकाल तक चमकते रहना और विवाना बॉलीवुड के आकाश में जगमगाना चाहती हैं। विवाना की भी यह ‍पहली फिल्म है और वे बेसब्री से अपनी इस फिल्म के प्रदर्शित होने का और दर्शकों की राय जानने का इंतजार कर रही हैं।

कौन है विवाना?
विवाना गैर फिल्मी परिवार से है और उसके पिता पुलिस ऑफिसर हैं। उत्तर प्रदेश में रहने वाली विवाना जब 9वीं कक्षा में पढ़ती थीं, तब उन्होंने शाहरुख अभिनीत फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ देखी। इस फिल्म ने विवाना के दिमाग पर गहरा असर डाला और उन्होंने नायिका बनने का ख्वाब देखना शुरू कर दिया।

मसूरी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रही विवाना ने अपने पिता को पत्र लिखा और अपने सपने के बारे में बताया। विवाना के पिता ने उन्हें पहले पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा। विवाना अपने ख्वाब को पूरा करना चाहती थी। उसने अपने पिता की बात मानते हुए पहले पढ़ाई पूरी की और फिर 2005 में अपने माता-पिता की इजाजत लेकर मुंबई की राह पकड़ी।

अभिनय का प्रशिक्षण
विवाना को अभिनय का कोई अनुभव नहीं था, इसलिए उन्होंने सबसे पहले अभिनय में दक्षता हासिल करने के लिए अनुपम खेर के स्कूल में दाखिला लिया। अभिनय सीखने के बाद विवाना का असली संघर्ष शुरू हुआ।

फिल्मों में काम पाना बहुत कठिन होता है और इसके लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। भाग्य उनका साथ देता है, जिनमें लगन होती है। विवाना के सिर पर अभिनय का जूनून था। उसे जल्दी ही एक विज्ञापन फिल्म में काम करने का अवसर मिल गया।

यह एक बड़ा मौका था क्योंकि इस विज्ञापन में उन्हें बॉलीवुड के सुपर सितारे अक्षय कुमार के साथ काम करना था। विवाना की मंजिल फिल्म थी, लेकिन अक्षय के साथ काम करने का अवसर वे गँवाना नहीं चाहती थी। उन्होंने फौरन मौका लपक लिया। खूबसूरत विवाना को इसके बाद कई बड़ी कंपनियों ने अपना मॉडल बनाया।

कैसे मिली ‘जिमी’?
सफल मॉडल बनने के बाद विवाना की एक पहचान बन गई और फिल्म निर्माताओं का ध्यान उनकी ओर गया। विवाना को प्रस्ताव मिलना शुरू हो गए, लेकिन विवाना को एक अच्छी फिल्म का इंतजार था। वे महत्वपूर्ण फिल्म से अपना करियर आरंभ करना चाहती थीं।

‘जिमी’ के निर्देशक राज एन. सिप्पी और निर्माता नवमान मलिक अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में अपनी फिल्म के लिए नायिका की तलाश में आए। उन्हें विवाना पसंद आईं। विवाना का स्क्रीन टेस्ट लिया गया और वे चुन ली गईं। विवाना ने सोचा भी नहीं था कि उनका सपना इतनी जल्दी पूरा हो जाएगा।

बिगड़ैल लड़की की भूमिका
’जिमी’ का निर्माण मिमोह को लांच करने के लिए किया गया है। इसलिए इसकी कहानी और पटकथा मिमोह को ध्यान में रखकर ही लिखी गई है। विवाना भी इस तथ्य से अंजान नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि उनकी भूमिका भी वजनदार है।

’जिमी’ फिल्म में विवाना अमीर परिवार की बिगड़ैल और नकचढ़ी लड़की मधु की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में एक घटना के बाद वे फिल्म के नायक के करीब आ जाती है और दोनों में प्यार हो जाता है। इसके बाद वह बिगड़ैल लड़की सुशील और सभ्य बन जाती है।

विवाना के मुताबिक इस भूमिका में उसे कई शैड्‍स निभाने को मिले हैं। उनका मानना है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी क्योंकि इसमें वो सारे मसाले हैं जो दर्शकों को पसंद आते हैं।

सांई बाबा की भक्त
विवाना को सांई बाबा पर बेहद भरोसा है। विवाना का कहना है ‘मैं सांई बाबा को खूब मानती हूँ और बाबा मुझे आगे बढ़ाते रहेंगे ऐसा मेरा विश्वास है।‘ विवाना को लगातार फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन वे जल्दी में नहीं है।

वे ऐसा कोई कदम उठाना नहीं चाहती, जिसकी वजह से बाद में उन्हें पछताना पड़े। वे ‘जिमी’ के बाद ही अन्य फिल्म साइन करेंगी।
Show comments

बॉलीवुड हलचल

जैकी श्रॉफ की जिंदगी की अनसुनी कहानी: साउथ बॉम्बे से सुपरस्टार तक

लुटेरा के 12 साल: एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने जब अपनी गहरी परफॉर्मेंस से फूंकी किरदार में जान

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के प्रीमियर में शामिल हुए आशीष चंचलानी, स्टारकास्ट संग की मुलाकात

आदित्य धर का रणवीर सिंह को शानदार बर्थडे सरप्राइज: 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक अभी भी है एक राज

सुबह डाइट फूड, रात को ड्रग्स! पहलाज निहलानी का बॉलीवुड पर तगड़ा वार, अक्षय कुमार को भी घेरा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म