अनुष्का ने 'रब ने बना दी जोड़ ी' में शाहरुख के साथ काम किया था लेकिन कैटरीना के साथ काम का उनका पहला अनुभव होगा। साथ ही स्वयं यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित किया जाना भी अपने आप में एक अनुभव होगा ।
अनुष्का को 'जिंदगी न मिलेगी दोबार ा' में कैटरीना का काम बहुत पसंद आया है। वे एक सीन का जिक्र विशेष रूप से करते हुए बताती हैं कि फिल्म में जब कैटरीना सो रही होती हैं और कैमरा उनके चेहरे पर फोकस रहता ह ै, तब वे गजब की खूबसूरत नजर आती हैं। साथ ही वे यह भी कहती हैं कि कैट वाकई बहुत खूबसूरत हैं और जल्दी ही उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। हर उम्र के लोग कैटरीना को बहुत पसंद करते हैं। अनुष्का को पूरी उम्मीद है कि कैटरीना के साथ काम करने का उनका अनुभव अच्छा रहेगा और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
अनुष्का के राजकुमार हीरानी के साथ भी काम करने की संभावनाएं बन रही हैं। हीरानी अपनी अगली फिल्म में अनुष्का को लेना चाहते हैं और इसके लिए अब तक दो मीटिंग भी हो चुकी हैं। जहां तक फिल्म की कहानी की बात ह ै, तो इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा रहा है।
तीन बड़े निर्देशकों के साथ काम करना निश्चित ही अनुष्का के करियर के लिए भी एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा और यदि ये फिल्में हिट रहती हैं तो नबंर वन का ताज उन्हें मिलने की भी संभावनाएं बनती हैं।
अनुष्का ने अब तक पॉंच फिल्मों में काम किया है और उनमें से 3 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। अनुष्का दावा करती हैं कि उन्होंने अब तक कोई फ्लॉप नहीं की है और इसका उन्हें बड़ा गर्व भी है। अनुष्का किसी खास बैनर के लिए काम करने के बजाए अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्मों को ज्यादा महत्व देती हैं।
वे कहती हैं कि यशराज फिल्म्स के साथ काम करने की यही वजह यह है कि मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिल रही है और यदि मुझे आगे भी इस बैनर से अच्छे प्रोजेक्ट मिलते रहे तो मैं आगे भी काम जारी रखूंगी।
अनुष्का ने दो फिल्मों 'बैंड बाजा बारा त' और 'लेडीज वर्सेस रिकी बह ल' में रनवीर सिंह के साथ काम किया है और दोनों में अफेयर की चर्चाएं भी जब-तब सुनने में आती रहती हैं किन्तु अनुष्का रनवीर से ऐसे किसी भी रिलेशन से इंकार करती हैं।
वे कहती हैं कि जैसा 'बैंड बाजा बारा त' में हमारा रिलेशन थ ा, वैसा वास्तविक जिंदगी में बिलकुल नहीं है। दरअसल हमारा रिलेशन बड़ा अनौपचारिक है। रनवीर यदि मुझे चिढ़ाते हैं तो मैं भी उन्हें नहीं छोड़ती। हम दोनों जब साथ में होते हैं तो बहुत झगड़ा भी करते हैं। अगर सच कहूं तो हमारे रिलेशन में कुछ पेचीदगियां भी हैं।
वैसे अनुष्का अपने अफेयर्स की बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देती हैं। वे कहती हैं कि अभी तो मेरे करियर की महज शुरुआत ह ै, मैं बहुत महत्वाकांक्षी हूं और बहुत आगे तक जाना चाहती हूं।