अनुष्का शर्मा : बिजली गिराने को तैयार

Webdunia
' रब ने बना दी जोड़ ी' से बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा अब विशाल भारद्वाज की 'मटरू की बिजली का मंडोल ा' में बिजली के किरदार में नजर आएंगी। कॉमेडी ड्रामे पर आधारित इस फिल्म में अनुष्का के अलावा इमरान खा न, पंकज कपूर और शबाना आजमी भी हैं।

वैसे विशाल पहले इस फिल्म में अजय देवगन को लेना चाहते थे किन्तु अजय ने इस फिल्म के बजाए 'सन ऑफ सरदा र' के लिए काम करने का फैसला लिया सो उनकी जगह पर विशाल ने अनुष्का के साथ इमरान खान को लिया है। इस फिल्म में अनुष्का पहली बार इमरान खान के साथ काम कर रही हैं ।

यशराज फिल्म्स की एक अनाम फिल्म के लिए भी अनुष्का को साइन किया गया है। शुरुआत में अनुष्का का यशराज फिल्म्स से तीन फिल्मों के लिए अनुबंध था। किन्तु वे एक बार फिर इस बैनर के साथ काम करना चाहती हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में अनुष्का के साथ कैटरीना भी होंगी और लीड हीरो के रोल में शाहरुख खान रहेंगे।

PR


अनुष्का ने 'रब ने बना दी जोड़ ी' में शाहरुख के साथ काम किया था लेकिन कैटरीना के साथ काम का उनका पहला अनुभव होगा। साथ ही स्वयं यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित किया जाना भी अपने आप में एक अनुभव होगा ।

अनुष्का को 'जिंदगी न मिलेगी दोबार ा' में कैटरीना का काम बहुत पसंद आया है। वे एक सीन का जिक्र विशेष रूप से करते हुए बताती हैं कि फिल्म में जब कैटरीना सो रही होती हैं और कैमरा उनके चेहरे पर फोकस रहता ह ै, तब वे गजब की खूबसूरत नजर आती हैं। साथ ही वे यह भी कहती हैं कि कैट वाकई बहुत खूबसूरत हैं और जल्दी ही उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। हर उम्र के लोग कैटरीना को बहुत पसंद करते हैं। अनुष्का को पूरी उम्मीद है कि कैटरीना के साथ काम करने का उनका अनुभव अच्छा रहेगा और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।

अनुष्का के राजकुमार हीरानी के साथ भी काम करने की संभावनाएं बन रही हैं। हीरानी अपनी अगली फिल्म में अनुष्का को लेना चाहते हैं और इसके लिए अब तक दो मीटिंग भी हो चुकी हैं। जहां तक फिल्म की कहानी की बात ह ै, तो इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा रहा है।

तीन बड़े निर्देशकों के साथ काम करना निश्चित ही अनुष्का के करियर के लिए भी एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा और यदि ये फिल्में हिट रहती हैं तो नबंर वन का ताज उन्हें मिलने की भी संभावनाएं बनती हैं।

अनुष्का ने अब तक पॉंच फिल्मों में काम किया है और उनमें से 3 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। अनुष्का दावा करती हैं कि उन्होंने अब तक कोई फ्लॉप नहीं की है और इसका उन्हें बड़ा गर्व भी है। अनुष्का किसी खास बैनर के लिए काम करने के बजाए अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्मों को ज्यादा महत्व देती हैं।

वे कहती हैं कि यशराज फिल्म्स के साथ काम करने की यही वजह यह है कि मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिल रही है और यदि मुझे आगे भी इस बैनर से अच्छे प्रोजेक्ट मिलते रहे तो मैं आगे भी काम जारी रखूंगी।

अनुष्का ने दो फिल्मों 'बैंड बाजा बारा त' और 'लेडीज वर्सेस रिकी बह ल' में रनवीर सिंह के साथ काम किया है और दोनों में अफेयर की चर्चाएं भी जब-तब सुनने में आती रहती हैं किन्तु अनुष्का रनवीर से ऐसे किसी भी रिलेशन से इंकार करती हैं।

वे कहती हैं कि जैसा 'बैंड बाजा बारा त' में हमारा रिलेशन थ ा, वैसा वास्तविक जिंदगी में बिलकुल नहीं है। दरअसल हमारा रिलेशन बड़ा अनौपचारिक है। रनवीर यदि मुझे चिढ़ाते हैं तो मैं भी उन्हें नहीं छोड़ती। हम दोनों जब साथ में होते हैं तो बहुत झगड़ा भी करते हैं। अगर सच कहूं तो हमारे रिलेशन में कुछ पेचीदगियां भी हैं।

वैसे अनुष्का अपने अफेयर्स की बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देती हैं। वे कहती हैं कि अभी तो मेरे करियर की महज शुरुआत ह ै, मैं बहुत महत्वाकांक्षी हूं और बहुत आगे तक जाना चाहती हूं।

- नैना भागवत


वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ऑपरेशन सिंदूर पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बना डाला धमाकेदार गाना, क्या आपने सुना?

ऑपरेशन सिंदूर मूवी का हुआ ऐलान, फर्स्ट लुक पोस्टर देख भड़के यूजर्स, मेकर्स को लगाई फटकार

जानिए कौन हैं मिहिर आहूजा, युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड संग दिए जमकर बोल्ड सीन

जब नेहा धूपिया को इंप्रेस करने के लिए अंगद बेदी ने लोन पर खरीदी कार

अर्जुन रेड्डी से लेकर डियर कॉमरेड तक, लवरबॉय के किरदार में विजय देवरकोंडा ने जीता दिल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा