अभिषेक बच्चन को फिल्म 'बोल बच्चन' में उनके कॉमिक रोल के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड मिला। देश के सबसे बड़े व्युवर्स चॉइस अवॉर्ड्स प्लेफार्म जी सिने अवॉर्ड्स में भी उन्हें सम्मानित किया गया। अभिषेक ने 19वें वार्षिक स्क्रीन अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर इन ए कॉमिक रोल का अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
इस अवॉर्ड के साथ ही उन्होंने कॉमिक रोल के लिए मिले अवॉर्ड्स की हैटट्रिक पूरी कर ली, जो किसी एक्टर के लिए बड़ी उपलब्धि है। अभिषेक ने अपनी उपलब्धि पर ट्विटर पर कुछ यूं लिखा- 'बोल बच्चन' फिल्म में बेहतरीन टीम की वजह से 'बेस्ट कॉमेडी एक्टर' का अवॉर्ड मुझे मिला।
मेरी पूरी टीम के साथ इस अवॉर्ड को शेयर करूंगा विशेषकर अजय देवगन और रोहित के साथ। उनके भरोसे और मार्गदर्शन के बिना यह अवॉर्ड सभंव नहीं हो सकता। अभिषेक ने इस अवसर पर कहा कि मैं अपने चाहने वालों का धन्यवाद कहना चाहूंगा।
रोहित, अजय देवगन, प्राची देसाई और असीन के साथ 'बोल बच्चन' की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की थी। जरूरी नहीं कि आपके हर रोल को इतनी सराहना मिले। मैं अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करता रहूंगा।